लोकसभा चुनाव से पहले किसानों के लिए कर्जमाफी सहित 5 बड़ी घोषणाएं

Share Product प्रकाशित - 07 Apr 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

लोकसभा चुनाव से पहले किसानों के लिए कर्जमाफी सहित 5 बड़ी घोषणाएं

जानें, कांग्रेस के घोषणा पत्र में किसानों के लिए क्या की गईं हैं बड़ी घोषणाएं

लोकसभा चुनाव की गर्माहट शुरू हो गई है। चुनावी मैदान में उतरी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए नई-नई घोषणाएं कर रही हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी ने भी अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है और उसमें किसानों, महिलाओं, सहित सभी वर्गों के लोगों के लिए लुहावनी घोषणाएं की हैं जिसे न्याय और गारंटी का नाम दिया गया है। कांग्रेस के घोषणा-पत्र में सबसे खास घोषणा किसानों के लिए की गई है। इसमें किसानों को कर्ज माफी की गारंटी दी गई है जो कर्ज में डूबे किसानों के लिए राहत दिलाने वाली खबर है। इसके अलावा किसानों से एमएसपी भी लागू करने का वादा किया गया है, जिसकी मांग किसान सत्ताधारी भाजपा सरकार से करते रहे हैं और इसके लिए अभी भी पंजाब के किसानों का आंदोलन भी जारी है। ऐसे समय में कांग्रेस की यह घोषणाएं किसानों के मन को सकून देने वाली हैं।

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र हाल ही में कांग्रेस मुख्यालय में जारी किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

किसानों के लिए क्या की गई है 5 बड़ी घोषणाएं

कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में किसानों केंद्र में रखकर 5 बड़ी घोषणाएं की हैं जिसकी किसान सरकार चाहते रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस का चुनावी घोषणा-पत्र किसानों को राहत प्रदान करने वाला है। कांग्रेस के घोषणा-पत्र की किसानों के लिए की गई 5 प्रमुख घोषणाएं इस प्रकार से हैं-

  • कृषि वित्त पर एक स्थाई आयोग बनाया जाएगा, जो कृषि ऋण की सीमा और ऋण की आवश्यकता पर समय-समय पर अपनी रिपोर्ट देगा।
  • कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) को वैधानिक संस्था बनाया जाएगा।
  • खरीद केंद्रों और एमपीएमसी पर किसान-विक्रेता को देय एमएसपी सीधे किसान के बैंक खाते में ऑनलाइन जमा किया जाएगा।
  • फसल बीमा को खेत और किसान विशिष्ट बनाया जाएगा। किसान से बीमा राशि के अनुसार प्रीमियम लिया जाएगा और सभी बीमा क्लेम का निपटारा 30 दिनों के अंदर किया जाएगा।
  • किसान संगठनों के परामर्श से कांग्रेस किसानों को कृषि उपज की बिक्री के लिए तीन विकल्प उपलब्ध कराएगी जिसमें पहला प्रचलित एपीएमसी अधिनियम के तहत विनियमित बाजार, दूसरा ई-मार्केट का संचालन एक स्वायत्त निकाय द्वारा किया जाएगा जिसमें किसान संगठनों, किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) और व्यक्तिगत प्रगतिशील किसानों का प्रतिनिधित्व होगा और तीसरा किसान को डिजिटल बही-खाते पर बिक्री और खरीद समझौते को अपलोड करने के विकल्प के साथ कृषि उपज को फार्म-गेट पर या पसंद के किसी अन्य स्थान पर बेचने की स्वतंत्रता दी जाएगी।

महिंद्रा नोवो 655 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी सीआरडीआई

कांग्रेस चुनाव घोषणा-पत्र में महिलाओं को साल में एक लाख रुपए देने का वादा-

घोषणा पत्र पर बोलते हुए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 2024 में यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो सरकार गरीब परिवार की महिलाओं को हर साल एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में समाज के सभी वर्गों के लिए कुछ-कुछ घोषणा करते हुए कुल 25 प्रकार की गारंटी को अपने घोषणा-पत्र में शामिल किया है।

घोषणा-पत्र में कांग्रेस की युवाओं के लिए प्रमुख घोषणाएं-

किसानों व महिलाओं के साथ ही कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा-पत्र में देश के ग्रामीण व शहरी युवाओं के लिए भी राहत प्रदान करने वाली घोषणाएं की है, जो इस प्रकार से हैं-

  • युवाओं को रोजगार की ट्रेनिंग और एक लाख रुपए प्रति वर्ष देने के साथ ही पूर्णकालिक नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
  • नौकरी परीक्षाओं के प्रश्न-पत्र लीक होने के मामलों पर फैसला देने के लिए फास्ट-ट्रैक अदालतें उपलब्ध कराएंगे और पीडितों को मुआवजा दिया जाएगा।
  • केंद्र सरकार में विभिन्न स्तरों पर स्वीकृत करीब 30 लाख खाली पदों को भरा जाएगा। यह निर्धारित किया जाएगा कि पंचायतों और नगर निकायों में रिक्तियां राज्य सरकारों के साथ सहमत समय सारिणी के अनुसार भरी जाएं।
  • कांग्रेस स्टार्ट-अप के लिए फंड ऑफ फंड्स योजना का पुनर्गठन करेगी और 40 वर्ष से कम उम्र के युवाओं को अपना खुद का बिजनेस शुरू करने ओर रोजगार के लिए धन उपलब्ध कराने के लिए, जहां तक संभव हो- सभी जिलों में समान रूप से उपलब्ध फंड का 50 प्रतिशत आवंटित किया जाएगा।
  • सरकार उन आवेदकों को एक बार की राहत देगी जो कोरोना महामारी के कारण 1 अप्रैल 2020 से 30 जून 2021 के दौरान क्वालिफाइंग पब्लिक परीक्षा देने में असमर्थ रहे हैं।
  • सरकारी परीक्षाओं और सरकारी पदों के लिए आवेदन शुल्क को खत्म किया जाएगा। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back