यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार : सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान को मिलेगा 5 लाख रुपए का पुरस्कार

प्रकाशित - 29 Aug 2022

जानें, क्या है गोपाल रत्न पुरस्कार और इसमें चयन की प्रक्रिया

डेयरी किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर गोपाल रत्न पुरस्कार शुरू किया गया है। इसके तहत डेयरी क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले किसान को पुरस्कृत किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इसमें सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान को 5 लाख रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस पुरस्कार योजना में भाग लेने के लिए किसान को इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदन के बाद पुरस्कार के पात्र किसानों की घोषणा की जाएगी। इसके बाद विजेता किसान को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (26 नवंबर, 2022) के अवसर पर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। पुरस्कार के लिए देश भर के किसान आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2022 रखी गई है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार गोपाल रत्न पुरस्कार के बारे में जानकारी दे रहे हैं ताकि किसानों को इसमें आवेदन करने में आसानी हो सके। 

क्या है राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय की ओर से वर्ष 2017 से राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार योजना शुरू की गई है। इसके तहत उन पशुपालक, किसान एवं उद्यमी को पुरस्कृत किया जाता है जो पशु पालन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य देश में पशुधन को समृद्ध बनाकर दुग्धोत्पादन को बढ़ाना है। इस योजना में देश के किसान, पशुपालक, डेयरी सहकारी समिति, दुग्ध उत्पादक कंपनी, कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार 2022 के लिए आवेदन मांगे

राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत दुग्ध उत्पादक किसानों और इस क्षेत्र में काम करने वाले व्यक्तियों तथा दुग्ध उत्पादकों को बाजार तक सुलभ पहुंच प्रदान करने वाली डेयरी सहकारी समितियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न श्रेणियों में वर्ष 2022 के दौरान राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार प्रदान किया जाना है। इसके लिए विभाग की ओर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक किसान, पशुपालक, डेयरी सहकारी समितियां इसमें आवेदन कर सकते हैं।

इन श्रेणियों में दिया जाएगा पुरस्कार

राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजना के तहत दिए जाने वाले राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार जिन तीन श्रेणियों में दिया जाएगा, वे इस प्रकार से हैं- 

1. देशी गाय/ भैंस की नस्लों को पालने-पोसने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान
2. सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी)
3. सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति/दुग्ध उत्पादक कंपनी/डेयरी किसान उत्पादक संगठन। 

कितनी मिलेगी पुरस्कार राशि

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार में प्रत्येक श्रेणी के लिए पुरस्कार के रूप में नकद राशि दी जाएगी। इसी के ही प्रमाण पत्र, एक स्मृति चिह्न भी दिए जाएंगे। अलग-अलग श्रेणियों के तहत कुल 9 पुरस्कार दिए जाएंगे। पुरस्कार राशि तीन श्रेणी में दी जाएगी जिसका विवरण इस प्रकार से हैं- 

  • प्रथम पुरस्कार पाने वाले पशुपालक को 5 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। 
  • द्वितीय पुरस्कार पाने वाले पशुपालक को 3 लाख रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
  • वहीं तृतीय पुरस्कार पाने वाले पशुपालक को 2 लाख रुपए की नकद पुरस्कार राशि दी जाएगी।  

गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए कहां करें आवेदन

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार ऑनलाइन किए जा रहा है, इसके लिए आवेदन शुरू की जा चुकी है। इच्छुक व्यक्ति आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2022 है। पात्रता आदि के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु और ऑनलाइन आवेदन जमा करने के लिए वेबसाइट https://awards.gov.in को देखा जा सकता है। योजना के तहत सभी श्रेणियों के व्यक्ति वेबसाइट https://awards.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए पात्रता (Gopal Ratna Award)

  • 50 नस्लों के मवेशियों और भैंसों की 17 नस्लों में से किसी भी मान्यता प्राप्त देशी नस्ल को बनाए रखने वाले किसान पुरस्कार के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • राज्य/संघ राज्य क्षेत्र पशुधन विकास बोर्ड/राज्य/दूध संघों/गैर सरकारी संगठनों और अन्य निजी संगठनों के एआई तकनीशियन जिन्होंने कम से कम 90 दिनों के लिए एआई प्रशिक्षण प्राप्त किया है, वे पुरस्कार के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • एक सहकारी समिति / दुग्ध उत्पादक कंपनी (एमपीसी) / किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) जो ग्रामीण स्तर पर स्थापित डेयरी गतिविधियों में लगी हुई है और सहकारी अधिनियम / कंपनी अधिनियम के तहत प्रति दिन कम से कम 100 लीटर दूध एकत्र करती है और कम से कम 50 किसान है। सदस्य/दुग्ध उत्पादक सदस्य पुरस्कार के पात्र होंगे। 

यह रहेगी पुरस्कारों के लिए चयन की प्रक्रिया

  • एमएचए वेबसाइट पर प्राप्त आवेदनों की प्रारंभिक जांच क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (क्यूसीआई) या किसी अन्य एजेंसी द्वारा की जाएगी। एजेंसी डीएएचडी द्वारा प्रदान किए गए मूल्यांकन/स्कोर कार्ड के अनुसार आवेदनों को स्कोर करेगी और डीएएचडी द्वारा गठित पुरस्कार स्क्रीनिंग समिति को प्रत्येक श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ 20 आवेदनों की सिफारिश करेगी। सभी शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदनों का फील्ड विजिट/सत्यापन एनडीडीबी/डीएएचडी द्वारा पहचानी गई किसी अन्य एजेंसी के माध्यम से किया जाएगा।
  • अवार्ड स्क्रीनिंग कमेटी, डीएएचडी सर्वश्रेष्ठ आवेदकों (प्रत्येक श्रेणी में अधिमानत: 5) को छांटेगी और राष्ट्रीय पुरस्कार समिति (एनएसी) को इसकी सिफारिश करेगी।
  • समिति, यदि आवश्यक हो, केंद्र/राज्य/एनडीडीबी अधिकारियों को शामिल करके या किसी बाहरी एजेंसियों को किराए पर लेकर भौतिक सत्यापन/लाइव वीडियो फुटेज मांग सकती है। समिति अपनी संतुष्टि में स्क्रीनिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रमाण मांग सकती है। इस प्रयोजन के लिए आरजीएम योजना के बजट प्रावधान से व्यय की पूर्ति की जाएगी।
  • समिति स्क्रीनिंग के लिए कार्यप्रणाली और मानदंड तय करेगी। पुरस्कार विजेताओं के नामों की आधिकारिक घोषणा होने तक समिति पुरस्कारों के लिए उम्मीदवारों के चयन पर गोपनीयता बनाए रखेगी।
  • स्क्रीनिंग कमेटी आवेदन को अस्वीकार करने, सिफारिश किए जाने वाले पुरस्कार विजेताओं की संख्या पर निर्णय लेने का अधिकार सुरक्षित रखेगी।
  • स्क्रीनिंग कमेटी के गैर-सरकारी सदस्य सामान्य वित्त नियमों के अनुसार टीए/डीए के हकदार होंगे।

इस दिन होगी पुरस्कारों की घोषणा और वितरण

प्रत्येक श्रेणी में पुरस्कार विजेताओं के नामों की घोषणा माननीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री द्वारा 31 अक्टूबर 2022 (श्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन) पर की जाएगी। वहीं पुरस्कार समारोह राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 26 नवंबर 2022 को पशुपालन और डेयरी विभाग द्वारा तय किए गए स्थान पर आयोजित किया जाएगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें