प्रकाशित - 22 Nov 2024
रबी फसलों की बुवाई का सीजन चल रहा है। ऐसे में गेहूं की बुवाई काफी जोर शोर से चल रही है। किसानों को उत्तम क्वालिटी के बीज उपलब्ध हो, इसके लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से किसानों को गेहूं की खेती (Wheat Cultivation) के लिए अधिक पैदावार देने वाली गेहूं की 11 उन्नत किस्मों के बीजों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है। ऐसे में प्रदेश के किसानों को गेहूं की उन्नत किस्मों के बीज आधी कीमत पर दिए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इन किस्मों की बुवाई करके किसान 120 दिन में 29 क्विंटल प्रति हैक्टेयर से अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं। जो किसान गेहूं की इन उन्नत किस्मों के बीज प्राप्त करना चाहते हैं, वे अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर 50 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) पर बीज प्राप्त कर सकते हैं।
राज्य सरकार की ओर से गेहूं की जिन 11 किस्मों पर सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है उनकी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में इसमें गेहूं की उन्नत किस्मों की जानकारी दी गई है। इसमें किस्म का नाम, प्रति हैक्टेयर औसत पैदावार, पौधे की ऊंचाई, बुवाई का सही समय और फसल पकने की समय सीमा की जानकारी दी गई है। किसान अपनी सुविधा के अनुसार इस लिस्ट में से गेहूं की उन्नत किस्म का चुनाव करके उसे 50 प्रतिशत अनुदान पर प्राप्त कर सकते हैं। गेहूं की इन 11 उन्नत किस्मों की संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है-
उदाहरण के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूसा के गेहूं एचडी-3226 किस्म के 40 किलोग्राम के पैकेट की कीमत 2,000 रुपए है। एक एकड़ में औसतन 60 किलोग्राम बीज लगता है जिसकी सामान्य कीमत 3,000 रुपए होती है। वहीं सब्सिडी मिलने से यही बीज का पैकेट आपको केवल 1500 रुपए में मिल जाएगा। इस तरह किसानों को मार्केट रेट से आधी कीमत पर बीज दिए जा रहे हैं।
यदि आप यूपी के किसान है तो आप गेहूं के बीजों की खरीद पर 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस समय उत्तर प्रदेश के किसानों को सरकार की ओर से आधी कीमत पर गेहूं का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। सब्सिडी पर गेहूं का बीज प्राप्त करने के लिए किसान अपने नजदीकी राजकीय बीज निगम, कृषि विभाग के बिक्री केंद्र, केंद्रीय बीज बिक्री केंद्र से इन किस्मों के बीज आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। गेहूं के बीजों की ऑनलाइन खरीद भी कर सकते हैं। इसके लिए राज्य के किसान पूसा बीज https://pusabeej.iari.res.in/register.php लिंक के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करके बीज की ख्ररीद कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖