आधी कीमत पर मिल रहे गेहूं की 11 बेहतरीन किस्मों के बीज, ऐसे उठाएं लाभ

Share Product प्रकाशित - 22 Nov 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

आधी कीमत पर मिल रहे गेहूं की 11 बेहतरीन किस्मों के बीज, ऐसे उठाएं लाभ

जानें, गेहूं की किन किस्मों पर मिल रही है सब्सिडी और कैसे मिलेगा सब्सिडी पर बीज

रबी फसलों की बुवाई का सीजन चल रहा है। ऐसे में गेहूं की बुवाई काफी जोर शोर से चल रही है। किसानों को उत्तम क्वालिटी के बीज उपलब्ध हो, इसके लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से किसानों को गेहूं की खेती (Wheat Cultivation) के लिए अधिक पैदावार देने वाली गेहूं की 11 उन्नत किस्मों के बीजों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है। ऐसे में प्रदेश के किसानों को गेहूं की उन्नत किस्मों के बीज आधी कीमत पर दिए जा रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि इन किस्मों की बुवाई करके किसान 120 दिन में 29 क्विंटल प्रति हैक्टेयर से अधिक उपज प्राप्त कर सकते हैं। जो किसान गेहूं की इन उन्नत किस्मों के बीज प्राप्त करना चाहते हैं, वे अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर 50 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) पर बीज प्राप्त कर सकते हैं।

गेहूं की इन 11 उन्नत किस्मों के बीजों पर मिलेगी सब्सिडी

राज्य सरकार की ओर से गेहूं की जिन 11 किस्मों पर सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है उनकी लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में इसमें गेहूं की उन्नत किस्मों की जानकारी दी गई है। इसमें किस्म का नाम, प्रति हैक्टेयर औसत पैदावार, पौधे की ऊंचाई, बुवाई का सही समय और फसल पकने की समय सीमा की जानकारी दी गई है। किसान अपनी सुविधा के अनुसार इस लिस्ट में से गेहूं की उन्नत किस्म का चुनाव करके उसे 50 प्रतिशत अनुदान पर प्राप्त कर सकते हैं। गेहूं की इन 11 उन्नत किस्मों की संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है-

  • गेहूं की डीबीडब्ल्यू 327 किस्म :  गेहूं की इस किस्म के पौधों की ऊंचाई 98 से 100 सेमी होती है। यह किस्म 150 से 155 दिन में पककर तैयार हो जाती है। इस किस्म 28 से 30 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त की जा सकती है।
  • गेहूं की डब्ल्यूएच 1270 किस्म : गेहूं की इस किस्म के पौधों की ऊंचाई भी 90 से 100 सेमी होती है और इस किस्म से 24 से 28 क्विंटल तक उपज प्राप्त की जा सकती है। यह किस्म 150 से 156 दिन में पककर तैयार हो जाती है।
  • गेहूं की पीबीडब्ल्यू 826 किस्म :  गेहूं की इस किस्म के पौधों की ऊंचाई 100 सेमी होती है। यह किस्म 150 से 156 दिन में पककर तैयार हो जाती है। इस किस्म से 24 से 26 क्विंटल तक पैदावार मिल सकती है।
  • गेहूं की डीबीडब्ल्यू 303 किस्म :  इस किस्म के पौधों की ऊंचाई 101 सेमी होती है। इस किस्म से 26 से 29 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। यह किस्म 145 से 156 दिन में पककर तैयार हो जाती है।
  • गेहूं की डीबीडब्ल्यू 222 किस्म : गेहूं की इस किस्म के पौधों की ऊंचाई 103 सेमी होती है। यह किस्म 130 से 143 दिन में पककर तैयार हो जाती है। इस किस्म से 24 से 28 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त की जा सकती है। 

Solis 3016 SN

  • गेहूं की डीबीडब्ल्यू 173 किस्म : गेहूं की इस किस्म के पौधों की ऊंचाई 90 सेमी होती है। इस किस्म से 24 से 29 क्विंटल तक उपज प्राप्त की जा सकती है। यह किस्म 120 से 135 दिन में पककर तैयार हो जाती है।
  • गेहूं की डीबीडब्ल्यू 187 किस्म : गेहूं की इस किस्म के पौधों की ऊंचाई 104 से 106 सेमी होती है। यह किस्म 120 से 125 दिन में पककर तैयार हो जाती है। इस किस्म से 24 से 29 क्विंटल तक उपज प्राप्त की जा सकती है। 
  • गेहूं की एचडी 2967 किस्म : गेहूं की इस किस्म के पौधों की ऊंचाई 98 से 101 सेमी होती है। यह किस्म 129 से 143 दिन में पककर तैयार हो जाती है। इस किस्म से 22 से 24 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त की जा सकती है। 
  • गेहूं की एचडी 3086 किस्म : गेहूं की इस किस्म के पौधों की ऊंचाई 96 से 98 सेमी होती है। इस किस्म 24 से 26 क्विंटल तक उत्पादन मिल सकता है। यह किस्म 126 से 143 दिन में पककर तैयार हो जाती है।
  • गेहूं की एचडी 2851 किस्म : गेहूं की इस किस्म के पौधों की ऊंचाई 85 सेमी होती है। यह किस्म 126 से 130 दिन में पककर तैयार हो जाती है। इस किस्म से 24 से 26 क्विंटल तक उपज प्राप्त की जा सकती है। 
  • गेहूं की एचडी 3386 किस्म : गेहूं की इस किस्म के पौधों की ऊंचाई 95 सेमी होती है। इस किस्म से 28 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। यह किस्म 121 से 145 दिन में पककर तैयार हो जाती है।

किसानों को कितनी कीमत पर मिलेगा गेहूं का बीज

उदाहरण के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद पूसा के गेहूं एचडी-3226 किस्म के 40 किलोग्राम के पैकेट की कीमत 2,000 रुपए है। एक एकड़ में औसतन 60 किलोग्राम बीज लगता है जिसकी सामान्य कीमत 3,000 रुपए होती है। वहीं सब्सिडी मिलने से यही बीज का पैकेट आपको केवल 1500 रुपए में मिल जाएगा। इस तरह किसानों को मार्केट रेट से आधी कीमत पर बीज दिए जा रहे हैं।

किसान कहां से ले सकते हैं सब्सिडी पर गेहूं का बीज

यदि आप यूपी के किसान है तो आप गेहूं के बीजों की खरीद पर 50 प्रतिशत सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस समय उत्तर प्रदेश के किसानों को सरकार की ओर से आधी कीमत पर गेहूं का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। सब्सिडी पर गेहूं का बीज प्राप्त करने के लिए किसान अपने नजदीकी राजकीय बीज निगम, कृषि विभाग के बिक्री केंद्र, केंद्रीय बीज बिक्री केंद्र से इन किस्मों के बीज आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। गेहूं के बीजों की ऑनलाइन खरीद भी कर सकते हैं। इसके लिए राज्य के किसान पूसा बीज https://pusabeej.iari.res.in/register.php लिंक के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करके बीज की ख्ररीद कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back