आयुष्मान योजना : 7 करोड़ परिवारों को मिलेंगे आयुष्मान कार्ड, फ्री में होगा इलाज

Share Product प्रकाशित - 14 Sep 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

आयुष्मान योजना : 7 करोड़ परिवारों को मिलेंगे आयुष्मान कार्ड, फ्री में होगा इलाज

जानें, क्या है आयुष्मान कार्ड और इससे कैसे मिलेगा लाभ

केंद्र सरकार की ओर से देश के लोगों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसका लाभ उन्हें मिल रहा है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) भी है। इसके तहत आप फ्री में अपना इलाज करवा सकते हैं। इस योजना के तहत वह व्यक्ति जिसके पास आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) है वे किसी भी सरकारी या प्राईवेट अस्पताल जो आयुष्मान योजना की सूची में शामिल हैं, उनमें 5 लाख रुपए तक का फ्री इलाज करवा सकते हैं। आयुष्मान योजना का लाभ (Benefits of Ayushman Yojana) देश के प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले इस उद्देश्य के साथ केंद्र सरकार मिशन 2024 (mission 2024) से पहले आयुष्मान भव: अभियान (aayushmaan bhav: abhiyaan) चलाएगी। इसके तहत 7 करोड़ नए परिवारों को इस योजना से जोड़ा जाएगा ताकि वह बीमार होने पर अपना फ्री में इलाज (free treatment) करवा सकें। इसके लिए सरकार की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही जगह-जगह स्वास्थ्य मेले (health fair) आयोजित किए जाएंगे और उनमें आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) भी बनाए जाएंगे। यदि आप अभी तक इस योजना से जुड़े नहीं है तो फटाफट इस योजना से जुड़कर फ्री इलाज का लाभ ले सकते हैं।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) के तहत बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) से संबंधित जानकारी के अंतर्गत आयुष्मान योजना क्या है, आयुष्मान कार्ड के लिए क्या पात्रता व शर्तें है, आप आयुष्मान कार्ड कैसे बनवा सकते हैं, आयुष्मान कार्ड बनवाने से कितना लाभ होगा, आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं।

क्या है आयुष्मान योजना (What is Ayushman Yojana)

यह केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना का पूरा नाम आयुष्मान भारत योजना है। हाल ही में इस योजना का नाम बदलकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana) कर दिया गया है। इस योजना के तहत 5 लाख रुपए का फ्री स्वास्थ्य बीमा लाभ मिलता है। इसके लिए लाभार्थी को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाकर दिया जाता है। इस कार्ड की सहायता से लाभार्थी योजना के तहत सूचीबद्ध सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में अपना 5 लाख रुपए तक का मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं।

अब मध्यम वर्ग के लोगों को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ (Benefits of Ayushman Yojana)

पहले इस योजना का लाभ आर्थिक दृष्टि से कमजोर निम्न आय वर्ग वालों को दिया जाता था, लेकिन अब मध्यम वर्ग के लोगों को भी आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) में शामिल कर लिया गया है। अब मध्यम वर्ग के लोग भी निम्न आय वर्ग की तरह इस योजना के तहत फ्री इलाज का लाभ उठा सकेंगे। बता दें कि आयुष्मान योजना 1 अप्रैल 2018 को शुरू की गई थी। इस योजना के तहत केंद्र सरकार ने 10.47 करोड़ ऐसे परिवारों के 50 करोड़ लोगों को चिह्नित किया था जिन्हें आयुष्मान योजना के दायरे में लाना था।

इस साल कितने आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) बनाने का है लक्ष्य

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार मिशन 2024 से पहले आयुष्मान भव अभियान (Ayushman Bhava campaign) के तहत 7 करोड़ नए परिवारों तक आयुष्मान योजना का लाभ पहुंचाना चाहती है। यदि एक परिवार में औसत 5 सदस्यों का अनुमान रखा जाए तो इस साल सरकार देश के 35 करोड़ नए लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाकर देगी। आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) के इस चरण में उन लोगों को जोड़ा जाएगा जो साल 2011 के बाद नई जनगणना नहीं होने से कहीं दर्ज नहीं हो पाए हैं। एक अनुमान के अनुसार ऐसे दो करोड़ परिवारों के 10 करोड़ लोग हैं। बता दें कि केंद्र सरकार अब तक करीब 25 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी कर चुकी है। सरकार 2 अक्टूबर तक यह संख्या बढ़ाकर 60 करोड़ करना चाहती है।

कब से बनाए जाएंगे नए आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 13 सितंबर से आयुष्मान भव अभियान की लांन्चिंग के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के अनुसार, 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा शुरू किया जाएगा। इसके तहत स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जाएंगे और इनमें आयुष्मान कार्ड भी बनाने का काम किया जाएगा।

आयुष्मान कार्ड (Ayushman Yojana) के लिए कहां लगाए जाएंगे शिविर

आयुष्मान भव: अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 के बीच आयुष्मान योजना से जुड़े सभी 1.17 लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को फ्री इलाज मुहैया कराया जाएगा। इसी के साथ ही इस योजना के शिविर लगाए जाएंगे जिसमें पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनाया जाएगा। यह शिविर सभी ब्लॉक अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में आयोजित किए जाएंगे।

आयुष्मान कार्ड के लिए किन दस्तावेजों (documents) की होगी आवश्यकता

यदि आप भी आयुष्मान कार्ड (Ayushman Yojana) बनवाकर इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी। ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का राशन कार्ड
  • आवेदक का आधार से लिंक मोबाइल नंबर
  • आवेदक का निवास का प्रमाण-पत्र
  • आवदेक का पासपोर्ट साइज फोटो

कौन बनवा सकता है आयुष्मान कार्ड- आयुष्मान योजना के लिए पात्रता (Eligibility for Ayushman Yojana)

सरकार की ओर से आयुष्मान कार्ड योजना को विस्तार देने की तैयारी की जा रही है। इसी के साथ इस योजना में उन लोगों को भी लाभ दिया जाएगा जो किसी कारण वश इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। इस योजना के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है जिसके तहत आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है। ये पात्रता इस प्रकार से हैं

  • आयुष्मान योजना का लाभ भूमिहीन किसान उठा सकते हैं।
  • वह लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जिनके पास कच्चा मकान है।
  • वे लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जिनके पास मकान नहीं है और वे किराये के मकान में रहते हैं।
  • अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के वर्ग के लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • दिहाड़ी कामगार/मजदूर जिनमें चाय वाले, ठेला लगाने वाले, फुटपाथ पर सामान बेचने वाले, मकान बनाने वाले कारीगर और मजदूर लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • वह व्यक्ति जो गांव में रहते हैं वह भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • निराश्रित लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
  • आदिवासी जनजाति के लोग इस योजना का लाभ ले उठा सकते हैं।
  • यदि परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य है तो वह भी इस योजना का लाभ ले सकता है।
  • निम्न वर्ग के लोग के अलावा मध्यम वर्ग के लोग भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • आयुष्मान योजना के लिए पात्रता जांचने के लिए आप यूटीआईआईटीएसएल केंद्र जाकर पता लगा सकते हैं या 14555 पर काल कर सकते हैं।

आयुष्मान योजना की अधिक जानकारी के लिए कहां करें संपर्क

आयुष्मान योजना की अधिक जानकारी के लिए आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं या इस योजना के हेल्पलाइन नंबर 14555 पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आयुष्मान योजना से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक

आयुष्मान योजना की पात्रता जांच के लिए हेल्पलाइन नंबर- 14555
आयुष्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक- https://pmjay.gov.in/

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, प्रीत ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back