प्रकाशित - 12 Dec 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार की ओर से नलकूप बोरिंग योजना (Tube Well Boring Scheme) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को खेत में फसलों की सिंचाई के लिए नलकूप बोरिंग करवाने और मोटर पंप सेट (Motor Pump Set) के लिए 80 प्रतिशत तक सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने किसानों से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक किसान इस योजना में आवेदन करके नलकूप बारिंग व पंप सेट पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत राज्य सरकार ने 30,000 नलकूपों की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जो किसान अपने खेत में नलकूप बोरिंग करवाना चाहते हैं वे इस योजना में आवेदन कर इसका लाभ उठा सकते हैं।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम में आपको नलकूप बोरिंग व पंप सेट को लेकर क्या है राज्य सरकार की योजना, इसके लिए किसानों को कितनी सब्सिडी मिलेगी, योजना के तहत क्या है पात्रता और शर्तें, इसके लिए कैसे करना होगा आवेदन और आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं ताकि आपको योजना का लाभ प्राप्त करने में आसानी रहे।
राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सात निश्चय-2 के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना संचालित की जा रही है। इस योजना के तहत किसानों को नलकूप के लिए बोरिंग कराने के लिए सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। इतना ही नहीं इसके साथ ही किसानों को मोटरपंप सेट पर भी अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना के तहत किसान अपने खेत में निजी नलकूप हेतु बोरिंग कराने के लिए सब्सिडी (subsidy) का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना के तहत 30,000 नलकूपों की स्थापना का लक्ष्य तय किया गया है।
नलकूप के लिए बोरिंग करवाने हेतु सरकार की ओर से सामान्य वर्ग के किसानों को लागत का 50 प्रतिशत सब्सिडी (subsidy) दी जाएगी। वहीं पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग के किसानों को 70 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। नलकूप बोरिंग के लिए सरकार की ओर अनुमानित लागत निर्धारित कर दी है जिस पर किसानों को अनुदान दिया जाएगा। एक किसान को अधिकतम 70 मीटर की गहराई के बोरिंग पर ही अनुदान (subsidy) दिया जाएगा। सरकार की ओर से बोरिंग के लिए अनुमानित लागत 1200 रुपए प्रति मीटर निर्धारित की गई है। इस पर सामान्य वर्ग के किसान को 600 रुपए प्रति मीटर के हिसाब से सब्सिडी दी जाएगी। वहीं पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग के किसानों को 840 रुपए प्रति मीटर सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को 960 रुपए प्रति मीटर का अनुदान प्रदान किया जाएगा।
किसानों को मोटर पंप सेट अथवा सबमर्सिबल सेट पर भी सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। इसके तहत किसानों को 2 एचपी से लेकर 5 एचपी तक के मोटर पंप सेट पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। इसमें सामान्य वर्ग के किसानों को लागत पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। वहीं पिछड़ा/अति पिछड़ा वर्ग के किसानों को 70 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को 80 प्रतिशत तक सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।
2 एचपी के मोटर पंप सेट की लागत 20,000 रुपए निर्धारित की गई है। इस पर सामान्य वर्ग को 10,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग को 14,000 रुपए तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के किसानों को 16,000 रुपए प्रति मोटर सब्सिडी दी जाएगी।
3 एचपी के मोटर पंप सेट की लागत 25,000 रुपए निर्धारित की गई है। इस पर सामान्य वर्ग को 12,500 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग को 17,500 रुपए तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के किसानों को 20,000 रुपए प्रति मोटर सब्सिडी दी जाएगी।
5 एचपी के मोटर पंप सेट की लागत 30,000 रुपए निर्धारित की गई है। इस पर सामान्य वर्ग को 15,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। वहीं पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग को 21,000 रुपए तथा अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के किसानों को 24,000 रुपए प्रति मोटर सब्सिडी दी मिलेगी।
यदि आप बिहार से हैं तो आप निजी नलकूप बोरिंग व पंप सेट पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसमें किसानों को आवेदक की जानकारी में पता, एलपीसी का विवरण आदि जानकारी भरनी होगी। इसके साथ आवश्यक दस्तावेजों की प्रति आवेदन के साथ अटैच करनी होगी। इस योजना की अधिक जानकारी के लिए किसान लघु जलसंसाधन विभाग बिहार के पोर्टल https://state.bihar.gov.in/mwrd/CitizenHome.html पर विजिट कर सकते हैं।
राज्य के जो किसान नलकूप बोरिंग व पंप सेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। नलकूप बोरिंग व पंप सेट हेतु आवेदन के समय आपको जिन दस्तावेजों (documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों डिजिट्रैक ट्रैक्टर, वीएसटी ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।