पशुपालक किसानों को दूध पर मिलेगी 10 रुपए प्रति लीटर सब्सिडी, फ्री में होगा बीमा

Share Product प्रकाशित - 17 Aug 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पशुपालक किसानों को दूध पर मिलेगी 10 रुपए प्रति लीटर सब्सिडी, फ्री में होगा बीमा

जानें, योजना से राज्य के किन पशुपालक किसानों को होगा लाभ

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इस काम में केंद्र के साथ ही राज्य सरकार भी नई-नई योजनाएं ला रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से पशुपालक किसानों की आय बढ़ाने और प्रदेश में दुग्ध उत्पादन वृद्धि को लेकर दूध पर प्रति लीटर सब्सिडी (Subsidy) देने का ऐलान किया गया है। पशुपालक किसानों को यह सब्सिडी दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन योजना के तहत दी जाएगी। इस योजना के तहत अंत्योदय परिवार के सदस्यों को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया है। इसके तहत इन पशुपालक किसानों को 15 अगस्त स्वाधीनता दिवस पर अप्रैल, मई और जून 2024 के लिए 15 करोड़ 59 लाख रुपए की दूध सब्सिडी जारी की है। 

बता दें कि राज्य में पहले डेयरी से जुड़े अंत्योदय परिवारों के सदस्यों को दूध पर 5 रुपए प्रति लीटर सब्सिडी दी जाती थी जिसे अब बढ़ाकर दुगुना यानी 10 रुपए प्रति लीटर कर दिया है।

दूध की कीमत के अतिरिक्त होगी सब्सिडी की राशि

हरियाणा सरकार ने अंत्योदय परिवारों के सदस्यों को दूध पर सब्सिडी (subsidy) की राशि को 5 रुपए से बढ़ाकर 10 रुपए प्रति लीटर कर दिया है। यह प्रोत्साहन राशि दुग्ध संघों द्वारा दी जा रही दूध की कीमत के अतिरिक्त होगी यानी इस सब्सिडी का भुगतान किसान को राज्य सरकार अपने बजट से करेगी। यह राशि सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 100 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

किन पशुपालकों को मिलेगा दूध सब्सिडी का लाभ/योजना के लिए पात्रता

मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत दूध पर सब्सिडी के लिए कुछ पात्रता व शर्तें भी निर्धारित की गई हैं, जो इस प्रकार से हैं-

  • पशुपालक किसान हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए। अन्य राज्य के किसान इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
  • पशुपालक किसान अंत्योदय परिवार का सदस्य होना चाहिए।
  • पशुपालक किसान की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।

अब तक किसानों को कितनी मिली दूध पर सब्सिडी

मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना के तहत साल 2022-23 में 32 करोड़ 51 लाख रुपए दिए गए। वहीं साल 2023-24 में दुग्ध उत्पादक किसानों को 39 करोड़ 37 लाख रुपए की सब्सिडी दी गई। इस योजना के तहत साल 2024-25 के दौरान सब्सिडी की सीमा को 6 माह से बढ़ाकर एक साल तक कर दिया गया है जिसका लाभ दूध उत्पादक किसानों को होगा।

महिंद्रा ओजा 3132 4WD

गाय, भैंस का फ्री में होगा बीमा

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक और बड़ा एलान किया है। इसमें प्रधानमंत्री बीमा योजना के तहत राज्य में घरों तक दूध की सप्लाई करने वाले पशुपालकों के पशुओं का फ्री में बीमा किया जाएगा। इसमें बीमा प्रीमियम की राशि सरकार स्वयं भरेगी। मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रदेशभर से आए दूध उत्पादकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पशुपालकों को मिलने वाली सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने दीनदयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बीमा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत कोई भी पशुपालक अपने बड़े पशु का दुग्ध उत्पादन क्षमता के अनुसार 100 से 300 रुपए तक का प्रीमियम देकर बीमा करवा सकता है। वहीं छोटे पशु का बीमा 25 रुपए का प्रीमियम देकर किया जा सकता है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के पशुपालकों के पशुओं का बीमा मुफ्त में किया जाता है। इस योजना के तहत 8 लाख 52 हजार पशुओं का बीमा किया गया है।

पशुपालकों को मिलेगा 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा

राज्य में पशुपालकों के लिए दुर्घटना बीमा भी चल रहा है। इस योजना के तहत सहकारी समितियों, दुग्ध समितियों से जुड़े दूध उत्पादकों का 10 लाख रुपए का बीमा किया जाता है। इस योजना के तहत 75 व्यक्तियों को 4.1 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया है। बता दें कि पहले सहकारी समिति से जुड़े दूध उत्पादकों के लिए दुर्घटना बीमा की राशि 5 लाख रुपए थी जिसे बढ़ाकर 10 लाख रुपए कर दी गई है।

प्राकृतिक खेती के लिए गाय पालने हेतु मिलेंगे 30,000 रुपए

राज्य सरकार की ओर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को देसी गाय पालने के लिए प्रति गाय 30,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी। यह सब्सिडी प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को सालाना दी जाएगी। इसके लिए सरकार ने अनुदान राशि का प्रावधान किया है। बता दें के प्राकृतिक खेती में गाय के गोबर व मूत्र का इस्तेमाल खाद के रूप में किया जाता है। ऐसे में राज्य सरकार प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को गाय पालने के लिए अनुदान दे रही है।

हरियाणा में कितनी है सहकारी दुग्ध समितियां

हरियाणा में सहकारी दुग्ध समितियों की संख्या 3300 है। इसके अलावा दूध की प्रोसेसिंग के लिए 6 मिल्क प्लांट हैं जिनकी प्रतिदिन दूध प्रोसेसिंग की क्षमता 9.45 लाख लीटर है। दूध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से रेवाड़ी के गांव बिंदवास में एक नया दूध संयंत्र स्थापित किया जा रहा है जिसकी प्रतिदिन दूध प्रोसेसिंग क्षमता 5 लाख लीटर होगी।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back