user profile

New User

Connect with Tractor Junction

कृषि स्वर्ण ऋण योजना : किसानों को कम दरों पर मिलेगा ऋण, यहां करें आवेदन

Published - 20 Apr 2022

जानें, क्या है एसबीआई की कृषि स्वर्ण ऋण योजना और इसके लाभ

किसानों को कई कृषि कार्यों के लिए पैसा उधार लेना पड़ता है। इसके लिए वे नजदीकी साहूकार से पैसा उधार ले लेते हैं जिस पर साहूकार द्वारा काफी ऊंची दर से ब्याज वसूला जाता है। साहूकार कुछ चीज गिरवी रखकर किसान को पैसा उधार देतेे हैं जिसमें सोने के जेवर या जमीन के कागज आदि। कई बार किसान द्वारा कर्ज चुकता नहीं होने पर साहूकार के पास रखी उसकी कीमती चीज डूब जाती है। ऐेसे में एसबीआई की गोल्ड लोन योजना किसानों के लिए काफी लाभकारी साबित हो सकती है। एसबीआई बैंक राष्ट्रीयकृत बैंक है। इसलिए इसमें कम ब्याज पर ऋण प्रदान किया जाता है। एसबीआई की कृषि गोल्ड लोन योजना के तहत किसानों को सोने की वस्तु गिरवी रखकर उन्हें ऋण प्रदान किया जाता है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको एसबीआई की गोल्ड लोन योजना के बारे में बता रहे हैं ताकि आप इसका लाभ ले सकें।

क्या है एसबीआई की कृषि गोल्ड लोन योजना (Agriculture Gold Loan Scheme)

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने किसानों को लोन देने की एक अच्छी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत कोई भी किसान अपनी कृषि भूमि की प्रतिलिपि के साथ बैंक में सोने के जेवर देकर अपनी जरूरत के हिसाब से लोन या ऋण प्राप्त कर सकता है। एसबीआई ने इस योजना का नाम ‘एग्रीकल्चर गोल्ड लोन’ रखा है। इस योजना के तहत कोई भी किसान बैंक में सोने के आभूषण जमा करवा कर अपनी इच्छा मुताबिक लोन ले सकता है। बशर्ते उस किसान के नाम कृषि भूमि होनी चाहिए। उस कृषि भूमि कागजात की प्रतिलिपि बैंक में देनी होती है। सोने के एक तोले के जेवर के बदले बैंक की ओर से 22 हजार रुपए बतौर लोन मिलता है और उस पर छह माही 10 फीसदी ब्याज बैंक द्वारा वसूला जाता है।

ट्रैक्टर के आधार पर भी मिल सकता है लोन

इस योजना में यह भी सुविधा दी गई है कि यदि किसी किसान के नाम कृषि भूमि नहीं है लेकिन उसके नाम ट्रैक्टर है तो उस ट्रैक्टर के आधार पर ही स्वर्ण आभूषण/जेवर बैंक में जमा करवा कर लोन लिया जा सकता है। इसमें शर्त ये हैं कि ट्रैक्टर की आरसी उस किसान के नाम होनी चाहिए।

जेवर या आभूषण की जांच के बाद ही मिलेगा लोन

कृषि गोल्ड लोन योजना के तहत योजना के तहत जो भी किसान बैंक से लोन लेने के लिए सोने के आभूषण जमा करवाएगा तो उन आभूषणों की जांच बाजार में किसी योग्य स्वर्णकार से करवाई जाएगी। जांच में जितना शुद्ध सोना बताया जाएगा उसके मुताबिक ही लोन की राशि तय की जाएगी। हालांकि गोल्ड लोन की योजना विभिन्न निजी कंपनियों ने भी शुरू की हुई है लेकिन उसका ब्याज दर 20 फीसदी से ज्यादा है जबकि एसबीआई की ब्याज दर सिर्फ 10 फीसदी ही है।

एसबीआई की कृषि गोल्ड लोन योजना में कितना मिल सकता है लोन

गोल्ड लोन की राशि का उपयोग शिक्षा, विवाह, मेडिकल बिल इत्यादि सहित विभिन्न  जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। इस योजना के तहत 20 हजार से लेकर 50 लाख रुपए तक लोन लिया जा सकता है। एसबीआई गोल्ड लोन योजना में गोल्ड लोन 36 महीने, लिक्विड गोल्ड लोन 36 महीने ओर बुलेट री-पेमेंट गोल्ड लोन 12 महीने की अवधि के लिए दिया जाता है।

गोल्ड लोन में कितना लगता है ब्याज

एसबीआई गोल्ड लोन 7.50 फीसदी ब्याज दर या उससे अधिक पर दिया जाता है। इसमें 20 हजार से लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है। जबकि ऐक्सिस बैंक  12.50 प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध है। यहां से 25,001 से 25 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं। वहीं एचडीएफसी बैंक की ब्याज दर 9.50 प्रतिशत से शुरू होती है। यहां से 25,000 से लेकर कितनी भी राशि का लोन ले सकते हैं। मुथूट फिनकॉर्प की ब्याज दरर 11.99 से शुरू होती है। यहां से 1500 से लेकर 50 लाख तक लोन लिया जा सकता है। आईसीआईसीआई बैंक की ब्याज दर 10 प्रतिशत से शुरू होती है और यहां से 10 हजार से लेकर एक करोड़ तक गोल्ड लोन लिया जा सकता है।

एसबीआई कृषि गोल्ड लोन पर लिया जाने वाला शुल्क

एसबीआई कृषि गोल्ड लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस और गोल्ड एप्रिसर की फीस लगती है। इसके अलावा अन्य शुल्क, यदि कोई हो तो लिए जा सकते हैं।

एसबीआई गोल्ड लोन लेने के लिए पात्रता

भारत का कोई भी किसान जो 18 वर्ष से अधिक आयु का है और उसकी आय का एक स्थिर स्रोत है, वह एसबीआई बैंक गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकता है। अधिकतम आयु 70 वर्ष तक के आवेदक किया जा सकता है।

एसबीआई गोल्ड लोन के लिए आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज

जो किसान भाई एसबीआई से गोल्ड लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी, ये इस प्रकार से हैं-

  • सही तरीके से भरा हुआ बैंक लोन आवेदन फॉर्म
  • आवेदन करने वाले किसान की दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान और पता स्थापित करने के लिए आवेदक का केवाईसी दस्तावेज
  • आवेदन करने वाले किसान का आय-प्रमाण
  • अनपढ़ आवेदकों के मामले में गवाह 

डिस्बर्सल के समय निम्नलिखित दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

  • डिमांड प्रॉमिसरी नोट और डिमांड प्रॉमिसरी नोट डिलेवरी लेटर
  • गोल्ड डिलिवरी लेटर 
  • अरेंजमेंट लेटर

डिस्बर्सल के समय बैंक द्वारा दिया जाएगा डिलीवरी लेटर

डिस्बर्सल के समय आपको बैंक की ओर से एक डिलीवरी लेटर दिया जाएगा जिसमें सोने के आभूषणों की संख्या, उनके वजन, शुद्धता और अन्य जानकारी का उल्लेख होगा। आपको इन दस्तावेजो को सुरक्षित रूप से अपने पास रखना चाहिए क्योंकि खाता बंद होने के समय उनकी आवश्यकता होगी।

एसबीआई कृषि गोल्ड लोन के लिए कैसे करें आवेदन

एसबीआई कृषि गोल्ड लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको एसबीआई की निकटतम शाखा में जाना होगा। वहां बैंक अधिकारी से मिलकर उसे ये बताना होगा कि आप कृषि गोल्ड लोन लेना चाहते हैं। वे आपको इसके लिए फॉर्म देेंगे जिसे आपको सही तरीके से भर और आवश्यक दस्तावेज उसके साथ संलग्न करके बैंक में जमा कराना होगा। इसके बाद बैंक आपकी पात्रता की जांच करेगा। यदि आप बैंक के पात्रता और शर्तें पूरी करते हैं तो आपको लोन मिल जाएगा। इसके अलावा आप एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/hi/web/personal-banking/loans/gold-loan/personal-gold-loans पर जाकर लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ली जा सकती है।
 

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

Certified Used Tractors

Swaraj 855 एफई 4WD
₹ 0.78 Lakh Total Savings

Swaraj 855 एफई 4WD

48 HP | 2024 Model | Dewas, Madhya Pradesh

₹ 9,70,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Swaraj 744 एक्स टी
₹ 4.45 Lakh Total Savings

Swaraj 744 एक्स टी

45 HP | 2021 Model | Nashik, Maharashtra

₹ 3,50,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Swaraj 717
₹ 0.75 Lakh Total Savings

Swaraj 717

15 HP | 2023 Model | Ajmer, Rajasthan

₹ 2,75,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller
Sonalika एमएम 35 DI
₹ 1.98 Lakh Total Savings

Sonalika एमएम 35 DI

35 HP | 2020 Model | Hanumangarh, Rajasthan

₹ 3,50,000
Certified
icon icon-phone-callContact Seller

View All