Published - 26 May 2022 by Tractor Junction
किसान खरीफ सीजन के लिए खेत की तैयारी और फसलों की बुवाई के काम में जुट गए हैं। ऐसे में सरकार की ओर से किसानों को कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है। राज्य सरकारें यहां संचालित योजनाओं के तहत किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद के लिए सब्सिडी दे रही है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार किसानों को खरीफ की फसल के लिए खेत की जुताई और बुवाई में काम आने वाले कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ किसानों को प्रदान कर रही है। इसके लिए कृषि अभियांत्रिकी विभाग मध्यप्रदेश की ओर से राज्य के किसानों से आवेदन मांगे गए हैं। इच्छुक किसान इसके तहत आवेदन करके कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के लिए अभी चार विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए लक्ष्य जारी किए हैं। ये चार कृषि यंत्र रोटावेटर, रिवर्सिवल प्लाऊ, सीड ड्रिल, सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल हैं। इन यंत्रों का उपयोग खेत की जुताई तथा बीज की बुवाई के लिए किया जा सकता है। इन सभी कृषि यंत्रों पर किसानों को भारी सब्सिडी दी जाएगी। मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी वर्गों एवं सभी जिलों के किसानों के लिए कृषि यंत्रों के लक्ष्य जारी किए हैं। दिए गए कृषि यंत्रों पर किसानों को वर्ग के अनुसार अलग-अलग सब्सिडी दी जाती है, जो 40 से 50 प्रतिशत तक है। किसान पोर्टल पर उपलब्ध सब्सिडी कैल्क्युलेटर के जरिये दी जाने वाली सब्सिडी की मात्रा देख सकते हैं।
मध्यप्रदेश सरकार ने इस वर्ष किसानों को एक ओर छूट दे दी है। अब किसानों को धरोहर राशि का अग्रिम डीडी जमा नहीं करना होगा। राज्य के किसान बिना धरोहर राशि का डीडी दिए बिना इन यंत्रों के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दें कि इससे पहले कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत कृषि विभाग द्वारा महंगे कृषि यंत्रों के लिए 5 हजार रुपए का डी.डी. जमा करना आवश्यक अनिवार्य किया गया था। इसके पीछे का तर्क यह दिया गया था कि किसान लॉटरी में आने के बाद भी कृषि यंत्र नहीं खरीदते हैं। लेकिन अब राज्य कृषि अभियांत्रिकी विभाग ने इन कृषि यंत्रों के लिए डी.डी. की माँग नहीं की है।
अभी तक राज्य के पात्र किसानों को कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों की खरीद पर भुगतान उनके बैंक खातों में सीधे किया जाता था परंतु सरकार ने इस वर्ष किसानों को सब्सिडी के रूप में भुगतान करने के लिए ई-रूपी व्हाउचर्स का उपयोग करने का फैसला लिया है। जिससे सभी पात्र लाभार्थी किसानों को सब्सिडी की राशि ई-रूपी व्हाउचर्स के रूप में दी जाएगी।
ऊपर दिए गए सभी कृषि यंत्रों के लिए किसान ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 25 मई 2022 दोपहर 12 बजे से 6 जून 2022 तक कर सकते हैं। इसके बाद किसानों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। लॉटरी निकलने के बाद किसान अपना नाम सूची में देख सकते हैं। लाटरी में चयनित किसानों को ही कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा। मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए किसानों को ऑनलाइन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इससे पहले किसानों को यह बात ध्यान में रखनी होगी कि आवेदन के समय उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा। इसलिए किसान अपना मोबाइल अपने पास रखें। किसान https://dbt.mpdage.org/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना में अनुदान का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है-
ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन के लिए किसानों को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, मध्यप्रदेश की ओर से कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। हम आपके अवलोकनार्थ इसे यहां दे रहे हैं। कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने से पूर्व किसान एक बार इस सूचना को अवश्य पढ़ लें।
महत्वपूर्ण सूचना -
(23-05-2022) वर्ष 2022-23 हेतु निम्न कृषि यंत्रों के जिलेवार लक्ष्य जारी किए जा रहे है। इन यंत्रों हेतु पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 25 मई 2022 दोपहर 12 बजे से 6 जून 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे।
नोट-
1. इस वर्ष उपरोक्त यंत्रों का अनुदान का भुगतान ‘‘ई-रूपी व्हाउचर्स’’ के माध्यम से किया जायेगा। रोटावेटर, रिवर्सिबल प्लाऊ, सीड ड्रिल एवं सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल के आवेदन हेतु डी.डी की आवश्यकता नहीं है।
2. जिन भी कृषकों के द्वारा सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल हेतु आवेदन किये जायेंगे वह निम्न यंत्र जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल,रेज्ड बेड प्लान्टर, रिजफर्रो प्लान्टर, मॉल्टीक्रॉप प्लान्टर, रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट एंड शेपर का भी चयन कर सकेंगे।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें