कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 : फसल नुकसान पर किसानों को मिलेंगे 13,500 रुपए, आवेदन शुरू

Share Product प्रकाशित - 02 Apr 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 : फसल नुकसान पर किसानों को मिलेंगे  13,500 रुपए, आवेदन शुरू

किसानों को किया जाएगा 92 करोड़ रुपए की मुआवजा राशि का भुगतान

बेमौसम बारिश और प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान की वजह से बिहार में किसानों को बड़ी राहत मिलने की खबर आ रही है। बिहार में बेमौसम बारिश से रबी के साथ बागवानी की फसलों को भी बड़ा नुकसान हुआ है। हजारों हेक्टेयर में लगी गेहूं की फसल (Wheat Crop) के साथ प्रदेश हरी सब्जियों की खेती पर भी बुरा असर पड़ा है। बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से प्रदेश के 6 जिलों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।  किसानों के नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा एलान किया है, प्रदेश के नुकसान प्रभावित किसानों को राज्य की ओर से मुआवजा दिया जाएगा। बिहार सरकार ने राजस्व एवं कृषि विभाग को नुकसान के आंकलन हेतु निर्देशित कर दिया है। किसानों के नुकसान की भरपाई जितनी जल्दी हो सके, किया जाना जरूरी है। चूंकि बिहार में ज्यादातर किसान छोटे एवं सीमान्त किसान हैं।  हालांकि सर्वे रिपोर्ट कृषि विभाग द्वारा जारी किया गया है, लेकिन सीएम नितीश कुमार ने विभाग से सर्वे की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है जो अभी विभाग से सबमिट होनी हैं। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद नुकसान से पीड़ित किसानों के लिए राज्य सरकार ने 92 करोड़ रुपए के मुआवजे का एलान किया है।  

किन फसलों को पहुंचा है सबसे ज्यादा नुकसान

गेहूं, हरी सब्जियों और बागवानी की फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। बागवानी में सबसे ज्यादा लीची और आम प्रभावित हुआ है। तेज आंधी चलने और पेड़ के गिरने की वजह से आम और लीची की फसलों को जहां व्यापक नुकसान देखने को मिला है। वहीं खेत में तैयार गेहूं के फसल को भी व्यापक नुकसान देखने को मिला है।  

किन जिलों में पहुंचा है फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान 

फसल का सबसे ज्यादा नुकसान मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी , गया, रोहतास और पूर्वी चम्पारण जिले में हुआ है। कहा गया है कि इन्हीं 6 जिलों में आंधी और ओलावृष्टि से व्यापक नुकसान पहुंचा है।  रिपोर्ट के मुताबिक़ तेज आंधी और ओलावृष्टि से राज्य में 54 हजार 22 हेक्टेयर खड़ी फसलें 33 प्रतिशत से ज्यादा बर्बाद हो गई है। मुख्यमंत्री नितीश कुमार व्यक्तिगत रूप से किसानों के हुए  नुकसान पर दृष्टि रख रहे हैं। किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए उन्होंने कहा है, 17 से 21 मार्च के दौरान बारिश से जितनी बर्बादी हुई है, उसका मुआवजा जल्द से जल्द किसानों को दे दिया जाए। अधिकारियों के साथ हुए बैठक में मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने आपदा प्रबंधन विभाग को 92 करोड़ रुपए किसानों के लिए देने के आदेश दिए है। आपदा प्रबंधन विभाग को 92 करोड़ रुपए कृषि विभाग को देना है ताकि किसानों को मुआवजा की राशि दी जा सके।  

कृषि इनपुट अनुदान : 15 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से मिलेगा मुआवजा

किसानों के नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार ने मुआवजा की राशि अलग राखी है। जिन किसानों के फसलों का नुकसान 75 फीसदी से अधिक हुआ है उन्हें 15 हजार रुपए प्रति एकड़ की दर से मुआवजा मिलेगा। अगर फसल का नुकसान 70 प्रतिशत से कम हुआ है तो प्रति एकड़ 10 हजार रुपए की दर से किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। बता दें कि सिर्फ बिहार ही नहीं देश के कई राज्यों जैसे हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी ओलावृष्टि से किसानों को बेहद नुकसान हुआ है। इन राज्यों में तो खड़ी फसल 50 प्रतिशत से भी ज्यादा खराब हो गई। अकेले पंजाब में लाखों हेक्टेयर फसलों का नुकसान हुआ है। बिहार राजस्थान, हरियाणा में लगभग यही सिनेरिओ है। 

कैसे मिलेगा फसल नुकसान के लिए अनुदान

किसानों को नुकसान का मुआवजा बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2023 (Agricultural Input Subsidy Scheme 2023) के तहत मिलने वाला है। बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना किसानों के लागत को कम करने और किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए बिहार सरकार द्वारा लाइ गई। इस योजना के तहत किसानों को बिहार सरकार सहायता प्रदान करती है। अगर कोई प्राकृतिक आपदा आते है जैसे सूखा आना, ओलावृष्टि होना और आग लगने और बाढ़ जैसी समस्या के लिए भी कृषि इनपुट अनुदान योजना किसानों की सहायता करती है। अतः जो भी किसान भाई इस फसल नुकसान मुआवजा का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत आवेदन करना होगा, ये आवेदन शुरू है। चलिए आवेदन प्रक्रिया को समझ लेते हैं।  

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए पात्रता 

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के तहत लाभ लेने के लिए निम्नलिखित पात्रता शर्तें हैं।   

  • आवेदक किसान बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • भूमि सम्बंधित कागजात का भी होना जरूरी है। 
  • आवेदक लाभ का पात्र होना चाहिए। 
  • आवेदक का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।  

बिहार कृषि इनपुट फसल मुआवजा का लाभ पाने के लिए ऐसे करना होगा आवेदन 

सभी पात्रता शर्तों को पूरा करने और आवश्यक दस्तावेजों को संकलित करने के बाद किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कृषि इनपुट अनुदान योजना में आवेदन के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।  

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले किसान भाई बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 
  • ऑनलाइन आवेदन करें का सेक्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें। 
  • स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा। 
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गईं सभी जानकारी भरें। 
  • भूमि विवरण भरें। 
  • ओटीपी भेजें पर क्लिक करें। 
  • मांगे गए डाक्यूमेंट्स को भरकर आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें। 
  • इस तरह आप बिहार कृषि इनपुट फसल मुआवजा के लिए आवेदन कर सकेंगे।  

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टर, स्वराज ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back