Published - 29 Oct 2021
किसानों को खेतीबाड़ी और बागवानी के काम में आसानी हो इसके लिए सरकार की ओर से उन्हें सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराए जाते हैं। सरकार की ओर से अलग-अलग कृषि यंत्रों पर अलग-अलग सब्सिडी प्रदान की जाती है। ये सब्सिडी 20 से लेकर 50 प्रतिशत तक हो सकती है। अलग-अलग राज्यों में कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के अलग-अलग नियम है और उन्हीं नियमों के अनुसार वहां सब्सिडी का लाभ किसानों को दिया जाता है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार किसानों को इस रबी सीजन में सब्सिडी पर कृषि पर सब्सिडी का लाभ प्रदान कर रही है ताकि किसानों को रबी की फसल बुवाई कार्य में आसानी हो।
कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, भोपाल द्वारा वर्ष 2021-22 में कृषि यंत्र रीपर कम बाइंडर, विनोविंग फेन (ट्रैक्टर /मोटर ऑपरेटेड), सीड ड्रिल, स्वचालित रीपर, पावर टिलर एवं पॉवर स्प्रेयर/ बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित) की लॉटरी संपादित की गई थी। बजट उपलब्धता को देखते हुए प्रतीक्षा सूची अंतर्गत आवेदकों हेतु अतिरिक्त लक्ष्य प्रदाय किए जाने का निर्णय जाने का निर्णय लिया गया है। इससे प्रतीक्षा सूची में शामिल किसान भी सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीद सकेंगे।
कृषि कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय , भोपाल द्वारा वर्ष 2021-22 में कृषि यंत्र रीपर कम बाइंडर, विनोविंग फेन (ट्रैक्टर /मोटर ऑपरेटेड), सीड ड्रिल, स्वचालित रीपर, पावर टिलर एवं पॉवर स्प्रेयर/ बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित) पर वर्गानुसार जिले वार लक्ष्य निर्धारित किए हैं जो इस प्रकार हैं-
अत : कृषकों से अनुरोध है कि विभाग द्वारा एसएमएस प्राप्त होने पर समय सीमा अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा लाभ उठावें। उपरोक्त कृषि यंत्रों की सूचना के संबंध में इसकी अधिक जानकारी इस लिंक की के द्वारा भी देखी जा सकती है।
लिंक- https://dbt.mpdage.org/Eng_Index.aspx
वहीं श्रेडर /मल्चर की लॉटरी सूचियां पोर्टल पर देखी जा सकती है।
लिंक- https://dbt.mpdage.org/Modules/Lottery/Frm_Lottery_Generated_Report.aspx
आधुनिक खेती के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्रों का इस्तेमाल किया जाता है। इनमें से कुछ यंत्र ऐसे होते हैं जिनकी मांग कम रहती है और इसी कारण सरकार की ओर से इन पर अनुदान नहीं दिया जाता है, क्योंकि ऐेसे यंत्रों की किसी क्षेत्र विशेष के अनुसार विशेष कार्यों के लिए किसान आवश्यकता होती है। लेकिन मध्यप्रदेश सरकार ऐसे कृषि यंत्रों पर भी किसान को सब्सिडी का लाभ प्रदान कर रही है। किसान मांग के अनुसार सब्सिडी पर इन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के सभी जिलों के लिए किसान के मांग के अनुसार यह यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाते हैं उनमें पशु निवारक बायो अकास्टिक यंत्र, पावर हैरो, हैप्पी सीडरसुपर सीडर, बेलर, हे रेक, बैकेहो ट्रैक्टर चलित ( 35 एचपी से अधिक ट्रैक्टर हेतु ), न्यूमेटिक प्लांटर यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है।
यदि राज्य के किसान उपरोक्त यंत्र सब्सिडी पर प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें विभिन्न योजनाओं के तहत 40 से 50 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। इच्छुक किसान योजना से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
किसान ऑन डिमांड कृषि यंत्रों के लिए किसान ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसान इसके लिए अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में संपर्क करके अपने आवेदन पर कार्यवाही की जा सकती है। इन यंत्रों हेतु जिलेवार लक्ष्यों की आवश्यकता नहीं होगी। कृषक की मांग अनुसार लक्ष्य तत्काल आवंटित कर दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश में कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए किसानों को ऑनलाइन करना होता है। आवेदन के लिए किसानों के पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होना जरूरी है। वे इस प्रकार से हैं-
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖