यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

कृषि से संबंधित बिजनेस शुरू करने के लिए मिलेगी 25 लाख रुपए की सब्सिडी

प्रकाशित - 10 Jul 2024

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

सरकार की ओर से गांव में रोजगार सृजन करने के साथ ही किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृषि क्षेत्र में नए उद्योग स्थापित करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से युवाओं और उद्यमियों को सब्सिडी पर सस्ती दर पर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में केंद्रीय कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्रालय के वित्तीय सहयोग से स्थापित एग्री बिजनेस शुरू करने के लिए सरकारी अनुदान दिया जा रहा है। 

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस एबिक सेंटर के माध्यम से युवा छात्र, किसान, महिला व उद्यमी मार्केटिंग, नेटवर्किंग, लाइसेंसिंग, ट्रेडमार्क व पेटेंट, तकनीकी व फंडिग से संबंधित प्रशिक्षण लेकर कृषि क्षेत्र में अपने स्टार्टअप का नया आयाम दे सकते हैं। इसके लिए छात्र कल्याण प्रोग्राम, पहल और सफल 2024 नाम से तीन प्रोग्राम शुरू किए गए हैं।  

बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में केंद्रीय कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्रालय के वित्तीय सहयोग से स्थापित एग्रीबिजनेस इंक्यूबेशन सेंटर (एबिक) के माध्यम से कृषि से संबंधित बिजनेस करने के लिए 25 लाख रुपए तक की अनुदान (सब्सिडी) राशि दी जाएगी। यह अनुदान राशि एक प्रक्रिया के तहत एचएयू स्थित एबिक के माध्यम से दी जाएगी।

योजना में कौन कर सकता है आवेदन

छात्र कल्याण प्रोग्राम के तहत केवल छात्र ही आवेदन कर सकते हैं। चयनित छात्र को एक महीने का प्रशिक्षण और 4 लाख रुपए तक का एक मुश्त अनुदान दिया जाएगा। पहल प्रोग्राम के तहत चयनित उम्मीदवार को एक महीने का प्रशिक्षण और 5 लाख रुपए तक की अनुदान राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है। वहीं सफल प्रोग्राम के तहत चयनित उम्मीदवार को एक महीने का प्रशिक्षण और 25 लाख रुपए तक की अनुदान राशि दिए जाने का प्रावधान है। यह राशि चयनित उम्मीदवार को दो किश्तों में दी जाएगी। बता दें कि पिछले पांच सालों में 65 स्टार्टअप को केंद्रीय कृषि एवं कृषि कल्याण मंत्रालय द्वारा करीब 7 करोड़ की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।

एग्री बिजनेस शुरू करने के लिए कहां करें आवेदन

जो व्यक्ति भारत सरकार और विश्वविद्यालय की इस योजना में का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://hau.ac.in/ पर जाकर 10 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता के अनुसार प्रशिक्षित युवा स्वरोजगार के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। इस सेंटर के माध्यम से स्टार्टअप देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे। भारत सरकार ने महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान राशि देने का प्रावधान किया है। 

योजना से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक

योजना का आधिकारिक वेबसाइट लिंक- https://hau.ac.in/  
योजना में आवेदन हेतु डायरेक्ट लिंक- https://ccshau.accubate.app/ext/form/2381/1/apply

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई

48 एचपी | 2013 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,35,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें