लाड़ली बहना योजना : अब इस तारीख को आएगी लाड़ली बहना योजना की 9 वीं किस्त

Share Product प्रकाशित - 24 Feb 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

लाड़ली बहना योजना : अब इस तारीख को आएगी लाड़ली बहना योजना की 9 वीं किस्त

लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana)सभी पात्र बहनों को मिलेगा योजना का लाभ

सरकार की ओर से किसानों सहित महिलाओं के लिए भी कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका उन्हें लाभ मिल रहा है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को प्रति माह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। कुछ समय पहले चर्चा थी कि राज्य में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जाने के बाद नए सीएम मोहन यादव इस योजना का बंद कर सकते हैं, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है। हाल ही में सीएम मोहन यादव ने कहा कि बहन-बेटियों के कल्याण के लिए जारी कोई भी योजना बंद नहीं होगी। प्रदेश की बहनों को लाडली बहना योजना का लाभ पहले की तरह मिलता रहेगा। साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की 9वीं किस्त (9th installment of Ladli Brahmin Yojana) जारी करने की तारीख की घोषणा भी कर दी है। बता दें कि लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को अब तक 8 किस्तें मिल चुकी है और 9वीं किस्त का उन्हें बेसब्री से इंतजार है।

कब जारी होगी लाडली बहना योजना की 9वीं किस्त (When will the 9th installment of Ladli Behna Scheme be released)

सीएम ने कहा कि लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की मार्च में दी जाने वाली 9वीं किस्त एक मार्च को जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैं अपने आपको मुख्यमंत्री नहीं, जनता का मुख्य सेवक मानता हूं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बालाघाट में रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने 650 करोड़ रुपए की लागत की हिंदुस्तान ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और हिंदुस्तान टेप्स प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक इकाईयों का भूमि पूजन किया तथा बालाघाट जिले के 761 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हित लाभ भी वितरित किए।

पात्र महिलाओं को ही मिलेगा योजना का लाभ (Only eligible women will get the benefit of the scheme)

प्रदेश में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले शुरू हुई लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के तहत अब तक बहनों को 8 किस्तें मिल चुकी है और 9वीं किस्त की तारीख भी घोषित कर दी गई है। ऐसे में प्रदेश की पात्र बहनों को योजना की 9वीं किस्त के लिए लिस्ट में अपनी पात्रता की जांच अवश्य कर लेनी चाहिए, क्योंकि अपात्र महिलाओं के नाम लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। सिर्फ प्रदेश की योजना के लिए पात्रता रखने वाली महिलाओं को ही योजना का लाभ दिया जाएगा।  

9वीं किस्त के लिए कैसे चेक करें लाडली बहना योजना की लिस्ट में अपना नाम (How to check your name in the list of Ladli Brahmin Yojana for 9th installment)

यदि आप भी लाडली बहना योजना का लाभ ले रही है तो आपको इस योजना के तहत तैयार की गई अंतिम सूची में यानी फाइनल सूची में अपने नाम की जांच अवश्य करनी चाहिए। यदि आपका नाम लाडली बहना योजना की लिस्ट (List of Ladli Brahmin Yojana) में होगा तो आपको पैसा मिलेगा। ऐसे में यह सुनिश्चित करने के लिए की आपको 9वीं किस्त का पैसा मिलेगा या नहीं, इसके लिए पात्रता सूची में अपना नाम चेक करना जरूरी हो जाता है। 9वीं किस्त के लिए पात्रता सूची में अपने नाम की जांच आप इस तरह से कर सकती हैं

  1. सबसे पहले लाडली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर https://cmladlibahna.mp.gov.in/ जाना होगा।
  2. यहां होम पेज पर ऊपर आपको आवेदन की अंतिम सूची व अनंतिम सूची का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  3. अंतिम या अनंतिम सूची देखने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर ओटीपी द्वारा सत्यापित करना होगा।
  4. इसके लिए आपको यहां अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा भरना होगा।
  5. इसके बाद आपको मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा। अब आपको इस ओटीपी को दर्ज करना होगा।
  6. इसके बाद आपके सामने लाडली बहना योजना की अंतिम या अनंतिम सूची खुल जाएगी। अब आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकती हैं।
  7. यदि आपका नाम लाडली बहना योजना की अंतिम या अनंतिम सूची में होगा तो आपको इस योजना की 9वीं किस्त प्रदान की जाएगी।

लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं की संख्या में आई कमी (Decrease in the number of beneficiaries of Ladli behna Yojana)

लाडली बहना योजना के लाभ लेने वाली महिलाओं की संख्या में निरंतर कमी देखी जा रही है। यहां लाड़ली बहना योजना की शुरुआत में लाभार्थी महिलाओं की संख्या 1.31 करोड़ थी। लेकिन 8वीं किस्त आते-आते लाभार्थियों की संख्या 1.29 करोड़ रह गई। ऐसे में सवाल उठाता है कि इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं के नाम क्यों हटाए गए। इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि कई महिलाओं ने स्वयं ही योजना का परित्याग कर दिया। कई महिलाओं के नाम इसलिए हटाए गए हैं कि वे पहले से ऐसी ही किसी योजना का लाभ ले रही थीं। वहीं डीबीटी में गड़बड़ी को भी इसका कारण बताया जा रहा है। ऐसे अब देखना है कि इस बार प्रदेश कितनी महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की 9वीं किस्त प्राप्त होती है।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back