सिंचाई के लिए डिग्गी निर्माण पर मिलेगी 85 प्रतिशत सब्सिडी, यहां करें आवेदन

Share Product प्रकाशित - 05 May 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

सिंचाई के लिए डिग्गी निर्माण पर मिलेगी 85 प्रतिशत सब्सिडी, यहां करें आवेदन

1900 किसानों को मिलेगा लाभ, जानें, क्या है योजना और इसमें कैसे करना होगा आवेदन

रबी की कटाई के बाद अब खरीफ फसलों की बुवाई का सीजन आने वाला है। ऐसे में किसानों को फसलोत्पादन के लिए पानी की आवश्यकता होगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार किसानों को खरीफ सीजन शुरू होने से पहले ही पानी के संग्रहण के लिए डिग्गी निर्माण करवाने के लिए बंपर सब्सिडी दे रही है ताकि किसानों को को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सके। किसान डिग्गी का निर्माण करवाकर पानी का संग्रह कर सकेंगे जिससे उन्हें 24 घंटे सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा, वे जब चाहेंगे सिंचाई का कार्य कर सकेंगे। यह सब्सिडी राजस्थान सरकार की ओर से राज्य के 1900 किसानों को दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। किसान भाई इस योजना में आवेदन करके डिग्गी निर्माण के लिए सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको सिंचाई के लिए डिग्गी निर्माण पर कितनी सब्सिडी मिलेगी, योजना का लाभ किन किसानों मिलेगा, इसके लिए कैसे आवेदन करना होगा, आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, इन सब बातों की जानकारी हम यहां दे रहे हैं।

डिग्गी निर्माण के लक्ष्य में की गई है बढ़ोतरी

खरीफ सीजन में किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्‌देश्य से राज्य सरकार की ओर से किसानों को डिग्गी निर्माण करवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कृषि आयुक्तालय राजस्थान की ओर से वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के अंतर्गत राजस्थान सूक्ष्म सिंचाई मिशन चलाया रहा है। इसके तहत मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत किसानों को डिग्गी निर्माण कार्यक्रम क्रियान्वयन के लिए विभागीय दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। राजस्थान कृषि विभाग श्रीगंगानगर के संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) डॉ. जीआर मटोरिया ने बताया कि डिग्गी निर्माण के लक्ष्य जो 1555 था जिसे बढ़ाकर 1900 कर दिया है। नहरी जल के संरक्षण और इसका कुशलतापूर्वक उपयोग के लिए किसानों को डिग्गी निर्माण के लिए सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

डिग्गी निर्माण के लिए कितनी मिलेगी सब्सिडी (Subsidy)

राज्य सरकार की ओर से किसानों को डिग्गी निर्माण के लिए अधिकतम 3.40 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा। इसमें लघु व सीमांत किसानों को लागत का 85 प्रतिशत या अधिकतम 3,40,000 रुपए का अनुदान दिया जाएगा। इसमें लघु एवं सीमांत किसानों को 10 प्रतिशत अतिरिक्त अनुदान की राशि शामिल है। वहीं अन्य किसानों को 75 प्रतिशत या अधिकतम 3,00,000 रुपए जो भी कम हो सब्सिडी दी जाएगी। ये सब्सिडी डिग्गी निर्माण की लागत पर दी जाएगी। किसानों को यह अनुदान न्यूनतम 4 लाख लीटर भराव क्षमता एवं इससे अधिक क्षमता की पक्की डिग्गी अथवा प्लास्टिक लाइनिंग डिग्गी के निर्माण पर दिया जाएगा।

किन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ/ पात्रता और शर्तें (Eligibility and Conditions)

मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत किसानों को डिग्गी निर्माण के लिए सब्सिडी देने के संबंध में कुछ पात्रता और शर्तें निर्धारित की गई है जो इस प्रकार से हैं

  • किसान को राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है।
  • इस योजना का लाभ राजस्थान के किसान ही उठा सकते हैं, अन्य किसान इसके लिए पात्र नहीं होंगे।
  • नहरी क्षेत्र के किसान इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इसमें समस्त नहरी क्षेत्र के किसान जहां सिंचाई बारी स्वीकृत हो वो अनुदान के पात्र होंगे।
  • जो किसान सिंचित क्षेत्र में राजस्व रिकार्ड के आधार पर भूमि का स्वामित्व रखते हैं एवं सामान्य या विशिष्ट आवंटी, गैर खातेदार हैं, अनुदान के पात्र होंगे।
  • योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास न्यूनतम आधा हैक्टेयर यानि 2 बीघा सिंचित खेती योग्य भूमि होनी जरूरी है।
  • यदि किसी किसान ने पहले इस योजना के तहत डिग्गी निर्माण के लिए सब्सिडी प्राप्त की है तो वे दुबारा इस योजना का लाभ लेने का पात्र नहीं होगा।
  • डिग्गी निर्माण के साथ किसानों को स्प्रिंकलर/ड्रिप/माइक्रो स्प्रिंकलर संयंत्र स्थापित किया जाना अनिवार्य है। स्थापित किए गए सिंचाई यंत्र पर अनुदान भौतिक सत्यापन के बाद माइक्रो इरिगेशन योजना के तहत दिया जाएगा।

डिग्गी निर्माण के लिए आवेदन हेतु किन दस्तावेजों (documents) की होगी आवश्यकता

डिग्गी निर्माण के लिए अनुदान का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इसमें ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए किसानों को कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं

  • आवेदन करने वाले किसान का जन-आधार कार्ड
  • नवीनतम जमाबंदी की नकल (जो छह माह से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए)
  • जिस खसरे में डिग्गी बननी हे उसका राजस्व विभाग द्वारा जारी नक्शा
  • जिन किसानों का जन-आधार पर लघु एवं सीमांत कृषक श्रेणी में पंजीयन है उनको ही लघु एवं सीमांत किसान मानते हुए अनुदान के लिए पात्र माना जाएगा।
  • यदि जनाधार कार्ड में लघु या सीमांत किसान के पंजीयन की सुविधा नहीं हो तो ऐसी स्थिति में किसानों को आवेदन करते समय सक्षम अधिकारी द्वारा जारी लघु या सीमांत श्रेणी कृषक का प्रमाण-पत्र साथ लगाना होगा।

डिग्गी निर्माण पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए कैसे करें आवेदन (How to Apply)

डिग्गी निर्माण पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर अथवा स्वयं के स्तर पर राज किसान साथी पोर्टल पर जन-आधार नंबर के जरिये आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र को ई-प्रपत्र में भरा जाएगा और आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड करना होगा। आवेदन करने वाले किसान का आवेदन पत्र की प्राप्ति रसीद ऑनलाइन प्राप्त होगी। वहीं आधार में पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस भी प्राप्त होगा। यदि आवेदन पत्र की ऑनलाइन जांच के समय यदि को कमी पाई जाती है तो आवेदक को उसके मोबाइल नंबर पर इसका एसएमएस भेजा जाएगा। आवेदक 15 दिन के अंदर राज किसान पोर्टल पर कमी की पूर्ति कर सकता है। इसके बाद आवेदन को निरस्त माना जाएगा। आवेदनकर्ता आवेदन के बाद राज किसान सुविधा मोबाइल एप पर आवेदन की स्थिति की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

डिग्गी निर्माण योजना की खास बातें

  • योजना के तहत 4 लाख लीटर या उससे अधिक क्षमता की डिग्गी के निर्माण पर अनुदान का लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • प्लास्टिक लाइनिं डिग्गी का निर्माण करवाने पर इसमें प्लास्टिक शीट आईएसआई मार्क का एलडीपीई 500 माइक्रोन या अधिक एलसीएल यूवी या एचडीपीई प्लास्टिक शीट बीआईएस गुणवत्ता न्यूनतम 500 माइक्रोन का उपयोग किया जाना अनिवार्य है।
  • यदि आवेदन पत्र लक्ष्य से डेढ गुना से अधिक आते हैं तो रेंडमाइजेशन कर लॉटरी के द्वारा किसानों का चयन किया जाएगा।
  • प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के बाद ही निर्मित डिग्गी पर अनुदान दिया जाएगा। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, इंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back