प्रकाशित - 24 Sep 2024
किसानों को सस्ती दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि यंत्र अनुदान योजना (Krishi Yantra Anudan Yojana) का संचालन किया जा रहा है। इसके तहत किसानों को हैप्पी सीडर (Happy Seeder), सुपर सीडर (Super Seeder) जैसे कृषि यंत्रों पर सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है। खास बात यह है कि इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद पर 55 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) दी जा रही है। सब्सिडी पर कृषि यंत्रों की खरीद के लिए राज्य सरकार ने मांग के अनुसार श्रेणी के यंत्रों हेतु आवेदन की प्रक्रिया शुरू की है। राज्य के इच्छुक किसान योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं, अभी फिलहाल इसमें आवेदन की अंतिम तिथि तय नहीं की गई है। ऐसे में कृषि यंत्र अनुदान योजना (Krishi Yantra Anudan Yojana) के तहत राज्य के किसान विभाग द्वारा अगली सूचना जारी होने तक इसमें आवेदन कर सकते हैं।
राज्य में ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (E-Krishi Anudan Portal) के माध्यम से नवीन तकनीक के चिह्नित उन्नत कृषि यंत्रों पर मांग के अनुसार (ऑन डिमांड) श्रेणी के जिन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जा रहा है, वे कृषि यंत्र इस प्रकार से हैं-
ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी द्वारा मांग के अनुसार श्रेणी के अंतर्गत उपरोक्त कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाएगी। योजना के तहत लघु व सीमांत वर्ग के सभी किसानों को कृषि यंत्रों की लागत का 55 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी। वहीं अन्य सभी वर्गों के किसानों को 45 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। सब्सिडी (Subsidy) की सटीक जानकारी के लिए किसान ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर दिए गए कैलकुलेटर के माध्यम से जांच कर सकते हैं।
सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिए किसानों को आवेदन के साथ धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) लगाना जरूरी होगा। बिना डिमांड ड्राफ्ट के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। उपरोक्त प्रत्येक कृषि यंत्र के लिए 5000 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा जिसे आवेदन फॉर्म के साथ अपलोड करना होगा। डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री के नाम से बनवाना होगा। आपकी सुविधा के लिए हमने इसका लिंक खबर के अंत में दिया है, आप इसके माध्यम से अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
कृषि यंत्र अनुदान पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए किसानों को ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उन्हें कुछ दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
यदि आप मध्यप्रदेश के किसान है तो आप मांग के अनुसार श्रेणी के कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू हो चुकी है और 29 सितंबर 2024 तक इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आप ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो किसान पहले से पोर्टल पर पंजीकृत हैं, वे आधार ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं। वहीं जो किसान नए हैं, उन्हें आवेदन से पहले बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के माध्यम से पंजीयन करना होगा। इसके अलावा किसान अपने नजदीकी एमपी पोर्टल ऑनलाइन या सीएससी सेंटर पर जाकर भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल (E-Krishi Anudan Portal) के जरिये नवीन तकनीक के चिह्नित उन्नत कृषि यंत्रों पर “मांग अनुसार” (ऑन डिमांड) श्रेणी तहत अनुदान उपलब्ध कराने की सुविधा दी गई है। इसके लिए उन्नत कृषि यंत्र चिह्नित किए गए हैं। इन यंत्रों के लिए आवेदन प्रस्तुत किए जाने के लिए निम्नानुसार प्रक्रिया अपनाई जाएगी-
योजना के लिए आधिकारिक वेबसाइट लिंक- https://farmer.mpdage.org/Home/Index
योजना के तहत आवेदन हेतु डायरेक्ट लिंक- https://farmer.mpdage.org/Registration/AadharVerification
जिलेवार सहायक कृषि यंत्री की सूची देखने के लिए लिंक- https://www.mpdage.org/Advertisement/e-krishi-DD_090921062243.pdf
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖