Published - 17 May 2022 by Tractor Junction
किसानों को खेती के लिए कई प्रकार के कृषि यंत्रों की आवश्यकता होती है। आधुनिक कृषि यंत्रों से खेती का काम आसान हो जाता है। लेकिन महंगे होने के कारण हर किसान इन यंत्रों को खरीद पाने में समक्ष नहीं होता है। ऐसे किसानों की मदद के लिए सरकार की ओर से उन्हें सब्सिडी का लाभ दिया जाता है ताकि लघु और सीमांत किसान भी आसानी से इन कृषि यंत्रों को खरीद सकें। इसी क्रम में यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किसानों की सहायता के लिए यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि यंत्र खरीदने के लिए 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना की जानकारी दे रहे हैं।
यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत किसानों को टोकन के माध्यम से कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके तहत किसानों को सब्सिडी के रूप में कृषि विभाग की ओर से टोकन जारी किया जाता है। फिर इस टोकन के माध्यम से प्रदेश के किसानों को कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत करीब 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। बता दें कि इस योजना का लाभ लघु, सीमांत एवं पिछड़े वर्ग से संबंधित किसानों को दिया जाएगा।
यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र और उपकरण किसानों को सब्सिडी पर उपलब्ध कराए जाते हैं। इस योजना के अंतर्गत जिन कृषि यंत्रों और उपकरणों पर सब्सिडी दी जाती है, वे इस प्रकार से हैं-
हेरो, कल्टीवेटर, मिनी राइस मिल, पावर टिलर, लेजर लैंड लेवलर, मल्टी क्रॉप थ्रेशर, पावर चैफ कटर, ट्रैक्टर माउंडेड स्प्रेयर, डिस्क प्लाऊ, आयल मिल विद फिल्टर प्रेस, रोटावेपर, स्ट्रा रीपर, पैकिंग मशीन, आलू खुदाई मशीन, कस्टम हायरिंग सेंटर आदि कृषि यंत्रों किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।
राज्य के जो किसान सब्सिडी पर कृषि यंत्र का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ये दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
राज्य के जो किसान यूपी कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें टोकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बिना टोकन के आपको कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ नहीं मिलेगा। टोकन प्राप्त करने के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया इस प्रकार से है-
यूपी कृषि यंत्र सब्सिडी योजना संबंधी किसी समस्या के समाधान के लिए आवेदक किसान नीचे दिए गए मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी से जरिए संपर्क कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 7235090578 और ई-मेल dbt.validation@gmail.com हैं।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें