प्रकाशित - 18 Dec 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
Subsidy on Agricultural Machinery : देश के किसान अधिक से अधिक आधुनिक कृषि यंत्रों व मशीनों (Agricultural Machinery) का इस्तेमाल खेती में करें, इसके लिए सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी (Subsidy) पर कृषि यंत्र व मशीनें मुहैया कराई जा रही है। किसानों को सस्ती दर पर कृषि मशीनें उपलब्ध हो सके, इसके लिए कृषि यंत्र अनुदान योजना (Krishi Yantra Anudan Yojana) चलाई जा रही है। इससे किसानों को खासकर छोटे व सीमांत किसानों को सस्ती दर पर मशीनों का लाभ मिलने लगा है जिससे उनकी खेती की लागत, समय और श्रम की बचत के साथ उत्पादन में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से कृषि यंत्रीकरण योजना (Krishi Yantrikaran Yojana) के अंतर्गत सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर, मैकेनाईजेशन योजना एवं प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजेड्यू योजना के तहत कृषि यंत्र अथवा कृषि रक्षा उपकरण, कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबंधन के कृषि यंत्र, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाई टेक हब फॉर कस्टम हायरिंग एवं फार्म मशीनरी बैंक आदि की स्थापना के लिए अनुदान दिया जा रहा है।
योजना के तहत किसानों को लेजर (Laser), लैंड लेवलर (Land Leveler), पोटैटो प्लांटर (Potato Planter), पोटैटो डिगर (Potato Digger), हैरो (Harrow), कल्टीवेटर (Cultivator), मल्ट्रीक्रॉप थ्रेसर (Multicrop Thresher), एमबी प्लाऊ, (MB Plough), सीडड्रिल मशीन (Seed Drill Machine), रीपर कम बाइंडर (Reaper cum Binder), पॉवर चैफ कटर (Power Chaff Cutter), स्ट्रॉ रीपर (Straw Reaper), मिनी राइस मिल (Mini Rice Mill), ऑयल मिल विथ प्रेस (Oil Mill with Press), रोटावेटर (Rotavator), ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर (Tractor Mounted Sprayer), पॉवर टिलर (Power Tiller), कंबाइन हार्वेस्टर विथ सुपर एस.एम.एस. (Combine Harvester with Super SMS), फार्म मशीनरी बैंक (Farm Machinery Bank), कस्टम हायरिंग सेंटर (Custom Hiring Centre) और हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग (Hitech Hub for Custom Hiring) आदि प्रकार के कृषि यंत्रों पर किसानों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।
किसानों को सभी प्रकार के कृषि यंत्रों पर कृषि यंत्र की लागत मूल्य का 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। वहीं कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए परियोजना लागत 10 लाख रुपए, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग परियोजना लागत 100 लाख रुपए पर अधिकतम 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा फार्म मशीनरी बैंक परियोजना लागत 10 लाख एवं कस्टम हायरिंग सेंटर (इन-सीटू योजना) परियोजना लागत का 30 लाख रुपए का अधिकतम 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी।
योजना के तहत कृषि ड्रोन व उनके सहायक उपकरण के लिए कृषि स्नातक एवं ग्रामीण उद्यमी को कृषि ड्रोन एवं उनके सहायक उपकरण खरीदने पर यंत्रों के मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम 5 लाख रुपए जो भी कम हो सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी। वहीं एफपीओ को कृषि ड्रोन एवं उनके सहायक उपकरण की खरीदने पर उनके मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम 4 लाख रुपए जो भी कम हो अनुदान दिया जाएगा।
आवेदन करते समय किसानों को यंत्रवार निर्धारित बुकिंग धनराशि ऑनलाइन जमा करानी होगी। लक्ष्य अवशेष न रहने पर एवं ई-लॉटरी में चयन नहीं होने वाले संबंधित किसानों को बुकिंग धनराशि वापस कर दी जाएगी। बुकिंग राशि इस प्रकार जमा करनी होगी-
यदि आप उत्तर प्रदेश के किसान है तो आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि अभी यहां कृषि यंत्रों पर अनुदान का लाभ प्रदान किया जा रहा है। राज्य के किसानों को सभी प्रकार के कृषि यंत्रों, कस्टम हायरिंग केंद्र एवं कृषि बैंक के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए किसानों को विभागीय पोर्टल की वेबसाइट https://www.agriculture.up.gov.in/ पर यंत्र पर “अनुदान हेतु टोकन निकालें” लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन विकासखंड वार या जनपदवार बुकिंग करनी होगी। आवेदन के लिए बुकिंग किए जाने के लिए विभागीय पोर्टल पर पूर्व से उपलब्ध मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के विकल्प होगा। यदि पोर्टल पर उपलब्ध मोबाइल नंबर बंद होगा तो लाभार्थी के नए मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त कर आगे की प्रक्रिया पूरी करने का विकल्प दिया जाएगा। इस योजना के तहत किसान 20 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किए गए आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।