पीएम आवास योजना : दिवाली पर 4 लाख लोगों को मिलेगा अपना घर

Share Product प्रकाशित - 20 Oct 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

पीएम आवास योजना : दिवाली पर 4 लाख लोगों को मिलेगा अपना घर

राज्य के ग्रामीण 4.50 लाख हितग्रहियों को कराया जाएगा गृह प्रवेश

केंद्र सरकार की ओर से पीएम आवास योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से बेघर लोगों को सस्ता घर उपलब्ध कराया जाता है। इसके लिए सरकार की ओर से हितग्राहियों को सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है ताकि वे अपने रहने के लिए सस्ता घर खरीद सकें। इसी क्रम में मध्यप्रदेश सरकार, इस दिवाली के उपलक्ष्य पर राज्य के करीब 4.50 लाख लोगों को सस्ता घर देने जा रही है। पीएम मोदी हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे। बता दें कि मध्यप्रदेश में पीएम आवास योजना को लेकर कार्य प्रगति पर चल रहा है। बताया जा रहा है कि एमपी में हर माह करीब एक लाख आवास गृह बनाए जा रहे हैं। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आपको मध्यप्रदेश में पीएम आवास योजना से संबंधित जानकारी दे रहे हैं। 

22 अक्टूबर को होगा गृह प्रवेश कार्यक्रम

मीडिया रिपोर्ट्‌स के अनुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश के 4 लाख 50 हजार हितग्राहियों को दीपावली पर अपना घर मिल रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी हितग्राहियों को वर्चुअल गृह प्रवेश करवाएंगे। गृह प्रवेश का मुख्य कार्यक्रम सतना स्थित बीटीआई मैदान में होगा, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहेंगे। ग्राम स्तर तक लोगों को कार्यक्रम से जोड़ने के लिए तैयारियां की जा रही हैं। जन-प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में जिला, जनपद और ग्राम पंचायत में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। इसका प्रसारण भी किया जाएगा। 

हर माह बन रहे हैं एक लाख नए आवास

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पहले प्रदेश में हर महीने 20 से 25 हजार आवास गृह बन कर तैयार होते थे और अब हर महीने करीब एक लाख आवास गृह बन रहे हैं। योजना के लिए 10 हजार करोड़ रुपए की वित्त व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि खास बात ये हैं कि योजना में हितग्राहियों का गृह प्रवेश दीपों के पर्व दीपावली पर हो रहा है। गृह प्रवेश को यादगार बनाया जाए। लाभान्वित हितग्राही घरों में रंगोली बनाएं और दीप जलाएं। 

मध्यप्रदेश में 38 लाख से अधिक आवास गृह बनाने का है लक्ष्य

केंद्र सरकार की ओर से इस योजना में मध्यप्रदेश को 38 लाख 38 हजार आवास गृह बनाने के लक्ष्य के निर्धारित किया गया था। इसमें से अब तक 38 लाख आवास गृह इस याेजना के तहत स्वीकृत किए जा चुके हैं, जो लक्ष्य का 99 प्रतिशत है।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सोमवार को 22 अक्टूबर को हो रहे गृह प्रवेश कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंत्रालय में एक बैठक लेकर जानकारी ली। इस बैठक में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्री उमाकांत उमराव और प्रमुख सचिव जनसम्पर्क श्री राघवेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे।

क्या है पीएम आवास याेजना (Pradhan Mantri Awas Yojana)

पीएम आवास योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी याेजनाओं में से एक है। इस योजना साल 2015 में शुरू की गई थी। इस योजना का उद्‌देश्य वर्ष 2022 तक भारत के विभिन्न शहरी और ग्रामीण इलाकों में करीब 2 करोड़ से अधिक पक्के घर उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत उन लेागों को घर खरीदने के लिए सब्सिडी का लाभ दिया जाता है जिनके पास रहने को अपना कोई मकान नहीं है। इस योजना को दो भागों में बांटा गया है। इसमें पीएम आवास योजना शहरी और पीएम आवास योजना ग्रामीण है। इस योजना के तहत 2022 तक अपने लक्ष्य को पूरा करना है। इसी योजना के तहत विभिन्न राज्यों में अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार मकानों का निर्माण किया जा रहा है। 

पीएम आवास योजना की और अधिक जानकारी के लिए यहां पर क्लिक करें

आप कैसे ले सकते हैं पीएम आवास याेजना का लाभ

यदि आप भी पीएम आवास योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको पीएम आवास योजना के नियम और शर्तों को जानना होगा। इसके नियम और शर्तों में सबसे बड़ी शर्त ये हैं कि आपके पास पहले से सरकारी योजना के तहत कोई पक्का मकान लिया हुआ नहीं होना चाहिए। इस योजना में मकान खरीदने के लिए केवल एक बार ही सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है। ये योजना खासकर गरीब बेघर लोगों के लिए शुरू की गई थी लेकिन बाद में इस योजना में अल्प आय वर्ग के अलावा मध्यम आय वर्ग को भी शामिल किया गया ताकि मध्यम आय वर्ग वालों को भी इस योजना का लाभ मिल सके। 

पीएम आवास योजना में कितनी मिलती है सब्सिडी और लोन (PM Awas Yojana)

पीएम आवास योजना के तहत सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ हितग्राहियों को प्रदान किया जाता है, इसके तहत मिलने वाली सब्सिडी और लोन का विवरण इस प्राकर से है-

  • इस योजना के तहत मैदानी क्षेत्रों में रह रहे पात्र लोगों को 1 लाख 20 हजार की सब्सिडी दी जाती है।
  • इसके अलावा इस योजना के तहत स्वच्छ भारत मिशन की तरफ से 12 हजार रुपए टॉयलेट (शौचालय ) का निर्माण कराने के लिए दिए जाते हैं। 
  • घर बननाने लिए 18 हजार रुपए की राशि मनरेगा की तरफ दी जाती है, जो की लाभार्थी स्वयं भी 90 दिन मजदूरी करके प्राप्त कर सकता है।
  • इन सबके अलावा यदि लाभार्थी चाहे तो अतिरिक्त राशि के लिए 70 हजार का लोन बैंक से ले सकता है। 

आय वर्ग के आधार पर आप कर सकते हैं पीएम आवास योजना में आवेदन

पीएम आवास योजना के तहत आय वर्ग के आधार पर ही आप आवेदन कर सकते हैं। यदि आपकी आय 3 लाख रुपए से कम है तो आप ईडब्ल्यूएस घर के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं आपकी आय सीमा 3 लाख रुपए से 6 लाख रुपए के बीच है तो आप एलआईजी घर के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इस योजना में एमआईजी-1 और एमआईजी-2 योजना भी रखी गई है जिसमें एमआईजी--1 के लिए 6 लाख रुपए से 12 लाख रुपए की आय सीमा वाले आवेदन कर सकते हैं। वहीं एमआईजी-2 के लिए 12 लाख रुपए से लेकर 18 लाख रुपए के बीच आय सीमा वाले पात्र व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।

पीएम आवास योजना में कैसे किया जा सकता है ऑनलाइन आवेदन (PMAY)

यदि आप भी पीएम आवास योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmaymis.gov.in/ पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी उनमें आधार कार्ड, आय प्रमाण-पत्र, मोबाइल नंबर, स्थाई निवास का पता, आवेदक का फोटो और बैंक खाता विवरण के लिए पासबुक की कॉपी की आवश्यकता होगी।


ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, फार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back