लाड़ली बहना योजना : 10 अगस्त को जारी होगी तीसरी किस्त

Share Product प्रकाशित - 10 Aug 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

लाड़ली बहना योजना : 10 अगस्त को जारी होगी तीसरी किस्त

इस बार पहले से ज्यादा महिलाओं को मिलेगी तीसरी किस्त, जानें, कैसे चेक करें लाभार्थी सूची में अपना नाम

सरकार की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनका लाभ उन्हें मिल रहा है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) भी है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए की राशि सरकार की ओर से उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है। प्रदेश सरकार की ओर से इस योजना की शुरुआत इसी साल मार्च 2023 में की गई है। अब तक इस योजना के प्रथम चरण के लाभार्थियों को दो किस्तें मिल चुकी हैं और इस योजना के दूसरे चरण के लिए महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। 

बता दें कि लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन 25 जुलाई से शुरू किए जा चुके हैं। जो महिलाएं किसी कारणवश प्रथम चरण में रजिस्ट्रेशन करा नहीं पाई थी, वे अब इस योजना के दूसरे चरण में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकती है। इस योजना के प्रथम चरण में करीब 1.25 करोड़ पात्र लाभार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान की गई जिसमें दो बार भुगतान जारी किया गया। अब लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के प्रथम चरण के 1.25 लाभार्थियों को तीसरी किस्त 10 अगस्त को जारी की जा रही है। इसी के साथ अनुमान है कि इस बार तीसरी किस्त में पहले से अधिक महिलाओं को योजना का लाभ मिल पाएगा। ऐसा इसलिए कि महिलाओं के आवेदन पत्र में त्रुटि के कारण वे इसका लाभ उठा नहीं पाई थी, लेकिन अब गलतियों में सुधार होने के बाद इन्हें भी इस योजना की किस्त का लाभ मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री जारी करेंगे लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त (Third installment of Ladli Bahna Yojana) के तहत 1.25 करोड़ लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1000 रुपए ट्रांसफर करेंगे। यह किस्त रीवा जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश की बहनों के खाते में डीबीटी (DBT) के माध्यम से सीधा ट्रांसफर की जाएगी। तीसरी किस्त जारी करने से पूर्व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के नाम एक संदेश भी भेजा है। इसमें शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके लिखा है कि इस बार 10 अगस्त को मैं रीवा से आपके खातों में 1000-1000 रुपए डालूंगा। रीवा का कार्यक्रम एक बजे प्रारंभ होगा और 2 बजे मैं अपनी बहनों से बात करूंगा। मेरी आप सभी से अपील है कि अपने-अपने गांव, शहर और वार्ड में अपने भाई को सुनने के लिए इस कार्यक्रम में जरूर उपस्थित रहें। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, बहनों को केवल पैसा देने की योजना नहीं है। इस योजना का उद्‌देश्य बहनों को सम्मान देना है।

सीएम कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लाड़ली बहना योजना की तीसरी किस्त (Third installment of Ladli Bahna Yojana) मुख्यमंत्री रीवा जिले से ऑनलाइन जारी करेंगे। इस दौरान यहां कार्यक्रम में सीएम खुले रथ में बैठकर जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां मेडिकल कॉलेज में वे कई कार्यों का लोकार्पण करेंगे। सीएम शिवराज ने कलेक्टर को लाड़ली बहना सेना को ट्रेंड  करने के निर्देश भी दिए हैं जिससे महिलाओं से संबंधित योजना की मॉनिटरिंग भी की जा सके। सीएम ने जल्द ही लाड़ली बहना सेना का सम्मेलन भोपाल में आयोजित किए जाने की बात कही है।

कैसे चेक करें लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी सूची में अपना नाम (Beneficiary List of Ladli Bahna yojana)

यदि आप अपना नाम लाड़ली बहना योजना की पात्रता सूची में चेक करना चाहती हैं तो आपको नीचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार से हैं-

  • सबसे पहले आपको लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर अंतिम सूची या फिर लाड़ली बहना योजना बेनिफिशियरी लिस्ट लाभार्थी सूची के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा और “ओटीपी भेजे” पर क्लिक करना होगा।
  • फिर अपने मोबाइल नंबर द्वारा ओटीपी सत्यापित करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इसमें आपको कुछ जानकारी पूछी जाएगी जैसे- आपका नाम, जिला, ब्लॉक आदि सलेक्ट करना होगा।
  • अब यहां पूछी गई सभी जानकारी सही भरने के बार आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही नई अंतिम लाभार्थी सूची आपके सामने आ जाएगी। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकती हैं।

लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन जारी (Registration for second phase of Ladli Bahna Yojana)

लाड़ली बहना योजना के दूसरे चरण के रजिस्ट्रेशन (Registration) जारी हैं। इसके लिए 20 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। जो महिलाएं किसी कारण वश प्रथम चरण में योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाई हैं वे इस योजना के दूसरे चरण में रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। अनुमान है कि दूसरे चरण में 18 लाख महिलाएं रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं। बता दें कि लाड़ली बहना योजना के तहत प्रथम चरण में महिलाओं ने रिकार्ड तोड़ रजिस्ट्रेशन कराए थे। इस योजना की सफलता को देखते हुए इसके दूसरे चरण की शुरुआत के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। इसके बाद इस योजना के लिए तीसरे चरण का रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा ताकि प्रदेश की प्रत्येक पात्र महिला को इस योजना का लाभ मिल सके।

लाड़ली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए क्या है पात्रता

लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) में दूसरे चरण के लिए पात्रता में बदलाव कर दिया गया है जिससे पहले चरण में निर्धारित की गई पात्रता के कारण जो महिलाएं रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाई थी, वे अब योजना के दूसरे चरण में रजिस्ट्रेशन करा सकती है। वहीं जिन महिलाओं ने पहले रजिस्ट्रेशन करा रखा है, उन्हें दुबारा से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। लाड़ली बहना योजना में संशोधन के बाद अब इस योजना के लिए पात्रता इस प्रकार से रहेगी।

  • लाड़ली बहना योजना में अब 21 साल की महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। पहले चरण में आयु 23 थी जिसे अब 21 साल कर दिया गया है।
  • जिन महिलाओं के परिवार में ट्रैक्टर है वे महिलाएं भी इस योजना में रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं। पहले ट्रैक्टर रखने वाली महिलाओं पर विचार नहीं किया गया था।
  • लाड़ली बहना योजना के लिए मध्यप्रदेश की महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं, अन्य राज्यों की महिलाएं इस योजना की पात्र नहीं होंगी।
  • लाड़ली बहना योजना का लाभ 60 साल तक महिलाएं उठा सकती हैं। हालांकि इसमें अभी तक ऊपर की आयु सीमा निधारित नहीं की गई है।
  • लाड़ली बहना योजना के आवेदन की प्रक्रिया को पहले से और ज्यादा सरल कर दिया गया है। अब इस योजना के तहत सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाएं, परित्यक्ता महिलाएं, विधवा महिलाओं सहित सभी श्रेणियों की महिलाएं इसका लाभ प्राप्त कर सकती हैं।

लाड़ली बहना योजना में कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन (How to register in Ladli Bahna Yojana)

लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) के लिए प्रदेश की महिलाएं ऑफलाइन आवेदन कर सकती हैं। अकाउंटेट व प्रिंसिपल के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन कर सकती है। वहीं पंचायत केंद्र व पंचायत समिति के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा विशेष कैम्प कार्यालय जरिये भी आप इसमें आवेदन कर सकती हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, सॉलिस ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back