35 हजार महिलाओं को मिलेगा पशुपालन के लिए बिना ब्याज के लोन

Share Product प्रकाशित - 15 Dec 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

35 हजार महिलाओं को मिलेगा पशुपालन के लिए बिना ब्याज के लोन

जानें, क्या है सरकार की योजना और इससे कैसे लिया जा सकता है लाभ

सरकार की ओर से किसानों को खेती के साथ ही पशुपालन के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से पशुपालकों के लिए गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (Gopal Credit Card Yojana) चलाई जा रही है। इसके तहत पशुपालकों को पशुपालन के काम के लिए बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। 

खास बात यह है कि इस योजना के तहत अब महिलाओं को भी बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं किसानों को अधिक से अधिक गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ (Benefits of Gopal Credit Card Yojana) मिले, इसके लिए योजना के कुछ नियमों में भी बदलाव किया गया है। राज्य सरकार ने इस साल प्रदेश की 35 हजार महिलाओं को पशुपालन के लिए बिना ब्याज के लोन देने का निर्णय लिया है।  

किसानों को दी जाएगी 150 करोड़ रुपए की ब्याज सब्सिडी

इस संबंध में राज्य के सहकारिता राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि राजस्थान सरकार पांच लाख गोपालक किसानों को राजस्थान सरकार की गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना (Gopal Credit Card Loan Yojana) का लाभ देगी। इस योजना के तहत लाभार्थी किसानों को 150 करोड़ रुपए का ब्याज अनुदान दिया जाएगा। प्रदेश में डेयरी व्यवसाय में महिला गोपालकों की महती भूमिका को देखते हुए राजीविका महिला समूह की गोपालक महिलाओं को भी योजना के तहत अल्पकालीन ब्याज मुक्त ऋण देने का फैसला किया है।

35 हजार महिला गोपालकों को मिलेगा बिना ब्याज के लोन

सहकारिता राज्य मंत्री ने बताया कि राजीविका समूह की महिला गोपालकों को बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध होने से वे आत्मनिर्भर बनेंगी, उनमें उद्यमशीलता का विकास होगा जिससे वे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में और अधिक योगदान दे पाएंगी। उन्होंने बताया कि इस साल 35 हजार गोपालक महिलाओं को राजस्थान महिला निधि क्रेडिट कोऑपरेटिव फैडरेशन के माध्यम से लोन उपलब्ध कराया जाएगा। सहकारिता मंत्री ने बताया कि राजीविका की गोपालक महिला सदस्यों को योजना का निरंतर लाभ मिलता रहे इसे सुनिश्चित किया गया है। इसके लिए राजस्थान राज्य सहकारी बैंक राजस्थान महिला निधि क्रेडिट कोऑपरेटिव फैडरेशन को 90 प्रतिशत तक की राशि पुनर्वित्त करेगा।  

अब यह किसान भी ले सकेंगे पशुपालन के लिए ऋण

सहकारिता मंत्री के अनुसार ऐसे किसान जो सहकारी डेयरी सोसायटी के सदस्य नहीं हैं, इनको अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है, वे भी अब इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। किसानों की इस परेशानी को देखते हुए इस शर्त को शिथिल कर दिया गया है। अब ऐसे गोपालक जो दुग्ध बेचने का काम कर रहे हैं लेकिन स्थानीय सहकारी डेयरी के सदस्य नहीं हैं, उन्हें भी अन्य सभी पात्रता पूरी करने पर इस योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। ऋण की सुरक्षा के लिए 1.5 गुना मूल्य की स्थाई संपत्ति को गिरवी रखने की शर्त को भी समाप्त करके इसके स्थान पर दो व्यक्तियों की जमानत प्राप्त करने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर पर सभी गोपालकों के पास पैन कार्ड उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तथा वे पैक्स एवं डेयरी सोसायटियों के जरिये लेन-देन करते हैं, लेकिन पैक्स और डेयरी सोसायटियां क्रेडिट स्कोर बताने वाली कंपनी की सदस्य नहीं हैं। इससे गोपालकों का क्रेडिट स्कोर अपर्याप्त या ऋणात्मक आ जाता था और वे योजना के तहत ऋण प्राप्त करने के लिए पात्र नहीं हो पा रहे थे। इस समस्या को दूर करने के लिए इस शर्त को समाप्त कर दिया गया है।

क्या है गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना

राजस्थान सरकार की ओर से 28 अगस्त 2024 को गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना (Gopal Credit Card Yojana) को शुरू किया गया। इस योजना के तहत सरकार किसानों को अल्पकालीन ऋण प्रदान करती है। इस योजना के तहत पशुपालक किसान को एक लाख रुपए का लोन बिना कुछ गिरवी रखे मिल जाता है। इस योजना के तहत किसानों को एक लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज के दिया जाता है। इस योजना के तहत पशुपालक किसान गोवंश के लिए शेड, चारे के लिए खेती निर्माण, दुग्ध संबंधी उपकरण, चारा कटान संबंधी उपकरण, बांटा संबंधी उपकरण खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back