प्रकाशित - 03 May 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
गन्ना किसानों के लिए एक खुशखबर निकलकर सामने आई है। राज्य सरकार की ओर से गन्ना किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें इस काम के लिए बैंक से 20 प्रतिशत तक ब्याज फ्री लोन (interest free loan) देने का फैसला किया गया है। यह फैसला यूपी सरकार की ओर से राज्य के गन्ना किसानों के लिए हित में लिया गया है। सरकार के इस फैसले से लाखों गन्ना किसानों (sugarcane farmers) को लाभ होगा। उन्हें गन्ने के बेहतर उत्पादन में मदद मिेलेगी। बता दें कि सरकार की ओर से गन्ना किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सरकार किसानों को सिंचाई सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दे रही है ताकि गन्ना किसानों को इसकी खेती करने में कोई परेशानी नहीं आए। यूपी में करीब 46 लाख किसान है जो गन्ना उत्पादन कार्य में सीधे तौर से जुड़े हुए हैं।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको गन्ना किसानों को सिंचाई के लिए कितना ब्याज फ्री लोन मिलेगा, सिंचाई यंत्र पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी, इससे गन्ना किसानों को क्या लाभ होगा, लोन के लिए कहां अप्लाई करना होगा आदि बातों की जानकारी दे रहे हैं।
गन्ने की फसल को पानी की बहुत अधिक आवश्यकता होती है। ऐसे में गन्ना किसानों को कम पानी में अधिक उपज मिल सके, इस दिशा में काम किया जा रहा है ताकि पानी की बचत भी हो और उत्पादन भी बेहतर हो। इसके लिए यूपी सरकार की ओर से किसानों को अपने खेत मेें ड्रीप सिंचाई सिस्टम (drip irrigation system) लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए किसानों को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी (subsidy) दी जा रही है। यानि इस सिस्टम को लगवाने के लिए किसान को केवल 10 प्रतिशत ही पैसा खर्च करना होगा। इसके लिए भी किसान, बैंक से लोन ले सकते हैं। इस लोन पर लगने वाले ब्याज का 20 प्रतिशत तक भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
ड्रीप सिंचाई सिस्टम को टपक प्रणाली के नाम से भी जाना जाता है। इसमें बूंद-बूंद पानी का उपयोग फसल उत्पादन में होता है। इसमें पेड़-पौधों पर पानी बूंद-बूंद करके लगाया जाता है। इससे पानी की बर्बादी बिलकुल नहीं होती है। इस तकनीक या सिस्टम का उपयोग करके किसान 50 से लेकर 70 प्रतिशत तक पानी की बचत कर सकते हैं। इससे कम पानी में अधिक उत्पादन लिया जा सकता है। ये तकनीक दूर-दूर बोई जाने वाली फसलें जैसे- गन्ना, आम, अमरूद, पपीता आदि फसल के लिए काफी कारगर मानी गई है।
गन्ने की फसल को अधिक पानी की आवश्यकता होती है। ऐसे में गन्ने की फसल को तीन से सात सिंचाई की जरूरत होती है। एक अनुमान के मुताबिक गन्ने की फसल के लिए 1500 से 2500 मिलीमीटर पानी चाहिए होता है। वहीं प्रति किलोग्राम उत्पादन में करीब 1500 से 3000 लीटर पानी की खर्च होता है। ज्यादातर खेतों में नहर, तालाब पोखर, नलकूप व पंपसेट से फसलों की सिंचाई की जाती है। इसमें पानी बहुत अधिक खर्च होता है, जबकि इसके स्थान पर ड्रिप सिंचाई सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे आधे पानी में ही गन्ने का बेहतर उत्पादन लिया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में गन्ना किसानों को 20 प्रतिशत ब्याज फ्री लोन भी दिया जाता है। ये लोन किसानों को चीनी मिल एवं गन्ना विकास विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना का लाभ 90 प्रतिशत से अधिक किसानों को दिया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तरप्रदेश में गन्ना किसानों के लिए गन्ना विकास कोष बनाने की तैयारियां भी की जा रही हैं। इस कोष के बनने के बाद लघु व सीमांत किसानों को आसानी से लोन मिल सकेगा। इसके तहत गन्ना समितियों में पंजीकृत किसान को ही लोन दिया जाएगा।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टर, ऐस ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।