Published - 07 Dec 2021 by Tractor Junction
श्रमिकों और कामगारों के लिए सरकार की ओर से ई-श्रम कार्ड बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही 2 लाख रुपए का बीमा कवर भी दिया जा रहा है। बता दें कि ई-श्रम कार्ड होने पर श्रमिकों, कामगारों का एक बीमा कवर शुरू हो जाता है। जिसमें अगर श्रमिक की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो सरकार उसके परिवार को दो लाख रुपए की अनुदान राशि प्रदान करती है। यदि दुर्घटना के समय पर श्रमिक स्थाई विकलांग या आंशिक विकलांग हो जाता है तो सरकार श्रमिक को एक लाख की अनुदान राशि प्रदान करती है। इस बीमा कवर के लिए श्रमिकों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।
ई-श्रम कार्ड के लिए काई भी आवेदन कर सकता है। इसमें घर का नौकर, नौकरानी, काम वाली बाई, खाना बनाने वाली बाई, कुक, सफाई कर्मचारी, गार्ड, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला, वेंडर, चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर, सेल्समैन, हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्जी, बढ़ई, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, पोताई वाला, पेंटर, टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मजदूर, नरेगा मजदूर, ईंट भट्टा में काम करने वाले मजदूर, पत्थर तोडऩे वाले, खदान मजदूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर, जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेजन फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय, कूरियर वाले, नर्स, वार्डबॉय, आया, मंदिर के पुजारी, विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर रेट वाले कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, आशा सहयोगिनी आदि यानि सभी तरह के व्यक्ति ई-श्रम कार्ड के लिए अपना पंजीयन हो सकते हैं।
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) जारी करेगा। इससे श्रमिकों को कई लाभकारी योजनाओं का लाभ लेने में आसानी होगी।
ई-श्रम कार्ड बनने के साथ ही आवेदन करने वाले श्रमिक को 2 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा कवर मिलेेगा। इसमें सरकार की ओर से एक साल का प्रीमियम दिया जाएगा। यदि कोई पंजीकृत कर्मचारी किसी दुर्घटना का शिकार होता है तो उसकी मृत्यु या पूर्ण रूप से अपंग होने की स्थिति में वह 2 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे। वहीं, आंशिक रूप से विकलांगों के लिए बीमा योजना के तहत एक लाख रुपए दिए जाएंगे।
ई-श्रम कार्ड बनवाने से आपको श्रम विभाग की सभी योजनाओं का लाभ जैसे- बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त साइकिल, मुफ्त सिलाई मशीन, अपने काम के लिए मुफ्त उपकरण आदि लाभ प्राप्त किए जा सकेंगे। आगे इस ई-कार्ड को राशन कार्ड से लिंक किया जाएगा। इससे देश के कामगार श्रमिकों को सस्ता राशन का उपलब्ध हो सकेगा।
ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपको आधार नंबर, मोबाईल नंबर और बैंक का खाता नंबर की आश्यकता होगी। बता दें कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करवाने के लिए श्रमिक के पास मोबाइल नंबर से लिंक आधार कार्ड और बैंक पास बुक का होना अनिवार्य है।
यदि आप ई-श्रम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आपको इसके रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए आप लोक सेवा केंद्र/ सीएससी अथवा पोस्ट ऑफिस में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म को सही से भरना होगा। कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक रोहित सैन ने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर 31 दिसंबर 2021 तक रजिस्ट्रेशन अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर निशुल्क करवाया जा सकता है।
ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आप स्वयं भी इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है-
• ई-श्रम पोर्टल के आधिकारिक पेज https://www.eshram.gov.in/ पर जाएं।
• फिर होमपेज पर, ई-श्रम पर पंजीकरण पर लिंक करें।
• इसके बाद सेल्फ रजिस्ट्रेशन https://register.eshram.gov.in/#/user/self पर क्लिक करें।
• स्व-पंजीकरण पर, उपयोगकर्ता को अपना आधार लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
• कैप्चा दर्ज करें और चुनें कि क्या वे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या कर्मचारी राज्य बीमा निगम विकल्प के सदस्य हैं और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।
• इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बैंक खाता विवरण आदि दर्ज करें और आगे की प्रक्रिया का पालन करें।
श्रमिकों को पंजीकरण कराने में मदद के लिए एक राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर 14434 भी शुरू किया गया है। यदि ई-कार्ड बनवाने में यदि कोई समस्या आ रही है तो आप इस टोल फ्री नंबर पर संपर्क करकेे समधान प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आप अपनी कृषि भूमि, अन्य संपत्ति, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण, दुधारू मवेशी व पशुधन बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु की पोस्ट ट्रैक्टर जंक्शन पर नि:शुल्क करें और ट्रैक्टर जंक्शन के खास ऑफर का जमकर फायदा उठाएं।