प्रकाशित - 05 Oct 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
PM Kisan Yojana 18th installment : पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत देश के लाखों किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (Prime Minister Kisan Samman Nidhi) की किस्त जारी कर दी गई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वाशिम में योजना की 18वीं किस्त के तहत 9.4 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक की राशि डीबीटी (DBT) के माध्यम से ट्रांसफर कर दी है। इससे पहले पीएम मोदी ने 18 जून को पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त जारी (17th installment of PM Kisan Yojana) की थी। पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसके तहत किसानों को साल में कुल 6,000 रुपए दिए जाते हैं, वहीं कई राज्यों के किसानों को इस योजना के तहत 10,000 रुपए भी दिए जा रहे हैं। केंद्र की ओर से जारी की गई राशि के अनुसार इस योजना के तहत 2,000-2,000 रुपए की तीन किस्त हर चार माह के अंतराल में किसानों के खाते में भेजी जाती है ताकि किसान अपनी खेती से संबंधित जरूरतों को पूरा कर सके।
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत पात्र लाभार्थियों को पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त (18th Installment of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) ट्रांसफर कर दी गई है। ऐसे जो किसान यह जानना चाहते हैं कि उनके खाते में किस्त पैसा ट्रांसफर हुआ है या नहीं तो वे नीचे दिए गए तरीके से आसानी से इसका पता लगा सकते हैं।
यदि आपके खाते में पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त (18th Installment of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) नहीं आई है तो घबराएं नहीं। योजना की किस्त जारी होने के बाद खाते में राशि आने में एक से दो दिन का समय लग जाता है। यदि आपके खाते में कोई गड़बड़ है तो इससे भी अधिक समय लग सकता है। वहीं यदि सब कुछ ठीक है और इसके बाद भी आपके खाते में पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त का पैसा नहीं आया है तो इसके लिए आप पीएम किसान हेल्प डेस्क से संपर्क करके अपनी शिकायत कर सकते और इसका उचित समाधान प्राप्त कर सकते हैं। पीएम किसान योजना का हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 और 155261 या टोल फ्री नंबर 18001155266 है जिस पर आप कॉल करके अपनी समस्या बता सकते हैं। इसके अलावा pmkisan-ict@gov.in और pmkisan-funds@gov.in पर मेल करके भी आप अपनी शिकायत दर्ज करा हैं।
यदि आप किसान है और आपने अभी तक पीएम किसान योजना का लाभ नहीं लिया है, तो आप इस योजना का लाभ (Benefits of PM Kisan Yojana) प्राप्त सकते हैं, बेशर्त है कि आप इस योजना की पात्रता व शर्तों को पूरा करते हो। इस योजना का लाभ उन्हीं किसानो को दिया जाता है जिनके पास खुद की जमीन है यानी किसान के नाम खेती योग्य भूमि होनी जरूरी है। इस योजना के लिए आवेदन पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in के होम पेज दिए गए फार्मर कार्नर के New Farmer Registration विकल्प पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। योजना का लाभ लेने के लिए ईकेवाईसी (eKYC) की प्रक्रिया व जमीन का सत्यापन (Land Verification) होने के बाद किसान को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ प्रदान किया जाता है। हालांकि इस योजना से उन किसानों को दूर रखा गया है जिनके परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता है या सरकारी विभाग में नौकरी में है या फिर वर्तमान अथवा पूर्व में किसी उच्च सरकारी पद कार्यरत रहा हो।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।