यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

पीएम किसान योजना : रबी सीजन से पहले जारी हो सकती है योजना की 18वीं किस्त

प्रकाशित - 25 Sep 2024

जानें, किस तारीख को जारी हो सकती है किस्त और कैसे चेक करें लाभार्थी सूची में अपना नाम

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) केंद्र सरकार की एक महत्वांकाक्षी योजना है जिससे देश के करीब 12 करोड़ से अधिक किसान जुड़े हुए हैं। इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपए सरकार की ओर से बतौर आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि किसानों को तीन समान किस्तों में हर चार माह के अंतराल में दी जाती है। अब तक पीएम किसान योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त (17th installment of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) जारी की जा चुकी है। किसानों को अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। 

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो प्रधानमंत्री किसान योजना की 18वीं किस्त (18th installment of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) रबी सीजन शुरू होने से पहले जारी की जा सकती है। अक्टूबर में रबी सीजन की बुवाई का समय आ जाता है। ऐसे में अनुमान है कि सरकार इस समय किसानों को इस योजना की 18वीं किस्त जारी कर सकती है। हालांकि इस संबंध में सरकार की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

18वीं किस्त आने से पहले पूरा कर लें यह जरूरी काम

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत प्रधानमंत्री सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी होने पहले किसान यह दो काम अवश्य कर लें ताकि आपको योजना की 18वीं किस्त मिलने में कोई परेशानी नहीं हो। ये दो काम इस प्रकार से हैं-

डीबीटी का विकल्प चालू रखने के लिए करें यह काम

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को मिलने वाली किस्त डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है। ऐसे में किसानों को डीबीटी का विकल्प चालू रखना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि आपका खाता डीबीटी से लिंक हो। यदि आपको पता नहीं है कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं तो इसका पता आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लगा सकते हैं। यदि आपका खाता आधार से लिंक नहीं है तो ऐसी स्थिति में आपको अपनी बैंक शाखा पर जाकर खाता आधार से लिंक कराना चाहिए। बैंक खाते को लेकर यह बात भी ध्यान रखें कि इसमें डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी का ऑप्शन चालू हो ताकि किस्त का पैसा सीधा आपके खाते में आ सके। इस विषय की जानकारी भी आपको अपने बैंक से पता कर लेनी चाहिए ताकि आपको मिलने वाली किस्त का पैसा नहीं अटके।

ई-केवाईसी करना भी है जरूरी

पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले लाभ के लिए ई-केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि आपने अभी तक ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराई है तो जल्दी से करा लें ताकि आपको योजना का लाभ मिल सके। ई-केवाईसी की प्रक्रिया काफी आसान है, चाहे तो आप इसे स्वयं पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर जाकर पूरा कर सकते हैं। यदि आप ईकेवाईसी (e-KYC) की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी करने में परेशानी महसूस कर रहे हैं तो आप इसे कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी पूरी कर सकते हैं।

पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त के लिए कैसे चेक करें लाभार्थी सूची में अपना नाम

पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची (Beneficiary list of PM Kisan Yojana) में समय-समय पर बदलाव होता रहता है। इस सूची से अपात्र लोगों के नाम हटाए जाते हैं तो वहीं नए आवेदन करने वाले पात्र किसानों के नाम जोड़े जाते हैं, ऐसे में आपको पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त के लिए अपना नाम लाभार्थी सूची में अवश्य चेक कर लेना चाहिए ताकि सुनिश्चित हो सके कि आपको इस योजना की अगली किस्त मिलेगी या नहीं। लाभार्थी सूची में आप अपना नाम इस तरह से चेक कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर बेनेफिशियरी लिस्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको जैसे- राज्य, उप जिला, ब्लॉक और गांव का चयन करना होगा।
  • इसके बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने के बाद आपके सामने पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची स्क्रीन पर आ जाएगी। इसमें आप अपना या अपने गांव के लाभार्थियों का नाम चेक कर सकते हैं।

पीएम किसान योजना के तहत किसानों को कब-कब मिली किस्तें

  • पीएम किसान योजना की पहली किस्त 24 फरवरी 2019
  • पीएम किसान योजना की दूसरी किस्त 2 अप्रैल 2019
  • पीएम किसान योजना की तीसरी किस्त अगस्त 2019
  • पीएम किसान योजना की चौथी किस्त जनवरी 2020
  • पीएम किसान योजना की पांचवी किस्त 1 अप्रैल 2020
  • पीएम किसान योजना की छठी किस्त 1 अगस्त 2020
  • पीएम किसान योजना की सातवीं किस्त 25 दिसंबर 2020
  • पीएम किसान योजना की आठवीं किस्त 14 मई 2021
  • पीएम किसान योजना की नौवीं किस्त 9 अगस्त 2021
  • पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त 1 जनवरी 2022
  • पीएम किसान योजना की 11वीं किस्त 31 मई 2022
  • पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त 17 अक्टूबर 2022
  • पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त 27 फरवरी 2023
  • पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त 27 जुलाई 2023
  • पीएम किसान योजना की 15 वीं किस्त 15 नवंबर 2023
  • पीएम किसान योजना की 16 वीं किस्त 28 फरवरी 2024
  • पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त 18 जून 2024 हो जारी की गई।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरफार्मट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | टोंक, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2022 Model | अकोला, महाराष्ट्र

₹ 7,10,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 475 डीआई

42 एचपी | 2007 Model | सीकर, राजस्थान

₹ 1,35,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें