यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

पीएम किसान योजना : इस तारीख को जारी हो सकती है योजना की 17वीं किस्त, जल्द करें यह काम

प्रकाशित - 11 Apr 2024

जानें, कब आएगी योजना की 17वीं किस्त और इसके लिए क्या करना होगा जरूरी काम

केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लाभार्थ कई योजनाएं चलाई जा रही है। इन योजनाओं में से जो योजना सबसे अधिक लोकप्रिय है, उसमें पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) प्रमुख है। इस योजना के तहत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ दिया जाता है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता केंद्र सरकार की ओर दी जाती है। यह सहायता सीधे किसानों के खाते में दी जाती है। अब तक इस योजना की 16 किस्तें किसानों को मिल चुकी हैं और 17वीं किस्त का किसानों को बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सरकार की ओर से पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त (17th installment of Kisan Samman Nidhi Yojana) ट्रांसफर की जाएगी। मई माह के आखिरी सप्ताह में किसानों के खाते में 17वीं किस्त ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी सरकार की ओर से आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं की गई है।

योजना के तहत कब-कब जारी की जाती हैं किस्त (When are the installments released under the scheme)

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana)के तहत जारी होने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana)  की किस्तें साल में हर चार माह के अंतराल में जारी होती हैं। इस तरह इस योजना के तहत लाभार्थी किसान को 2000-2000 रुपए की कुल तीन किस्तें जारी की जाती है। योजना के तहत निर्धारित की गई अवधि के मुताबिक हर साल इसकी पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच जारी की जाती है। वहीं अगली किस्त अगस्त से नवंबर के बीच जारी की जाती है और आखिरी किस्त यानी तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच में जारी की जाती है। ऐसे में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त (17th installment of Kisan Samman Nidhi Yojana)  किसानों को मई माह के आखिरी सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना है।

कितने किसानों को मिलेगा 17वीं किस्त का लाभ (How many farmers will get the benefit of 17th installment)

पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त (16th installment of PM Kisan Samman Nidhi) पीएम मोदी ने इस साल 28 फरवरी को जारी की थी। यह किस्त पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के यवतमाल में अपनी यात्रा के दौरान जारी की थी। 16वीं किस्त में करीब 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21,000 करोड़ रुपए की राशि जारी की गई थी। इससे पहले पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त (15th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana) 15 नवंबर 2023 को जारी की थी। अब इस योजना की 17वीं किस्त जारी की जानी है। ऐसे में अनुमान है कि इस बार 17वीं किस्त भी पहले से अधिक किसानों को दी जा सकती है, क्योंकि इस योजना की लोकप्रियता के कारण इससे नए किसान लगातार जुड़ रहे हैं। हालांकि कुछ अपात्र किसानों को योजना से बाहर भी किया गया है। ऐसे में इस बार भी 9 करोड़ से अधिक किसान इस योजना की 17वीं किस्त पाने के लिए पात्र होंगे।  

योजना का लाभ पाने के लिए ईकेवाईसी करना है जरूरी (To avail the benefits of the scheme, it is necessary to do EKYC)

केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी (e-KYC) कराना अनिवार्य किया हुआ है ताकि सही पहचान करके पात्र किसानों तक योजना का लाभ पहुंचाया जा सके। ई-केवाईसी (e-KYC) के बिना किसान इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। ऐसे में जो नए किसान है या जो पहले से जुड़े हुए हैं उन्होंने यदि अब तक ईकेवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है तो जल्दी ही पूरी कर लें। सरकार के निर्देशानुसार जो किसान ईकेवाईसी अपडेट नहीं कराएंगे, उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।

योजना के तहत किसान कैसे कराएं ईकेवाईसी (How to get farmers eKYC done under the scheme)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ (Benefits of Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी है। ओटीपी आधारित ईकेवाईसी पीएम किसान पोर्टल (PM Kisan Portal) पर उपलब्ध है। वहीं बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए किसान निकटतम सीएससी केंद्र पर जाकर ईकेवाईसी की प्रक्रिया (eKYC process) को पूरी कर सकते हैं।

नए किसान कैसे जुड़ सकते योजना से (How can new farmers join the scheme)

जिन किसानों को अभी तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ नहीं मिल रहा है। यदि वे इस योजना की निर्धारित पात्रताएं पूरी करते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर फार्मर्स कॉर्नर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिखाई देगा, आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद ग्रामीण किसान पंजीकरण या शहरी किसान पंजीकरण में से एक ऑप्शन को चुनना होगा। यदि आप गांव से है तो आपको ग्रामीण किसान पंजीकरण का ऑप्शन चुनना है, वहीं आप शहरी क्षेत्र के किसान है तो आपको शहरी किसान पंजीकरण का चुनाव करना होगा।
  • अब आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। यहां आपको आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और अपना राज्य चुनना होगा और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे आपको भरकर रजिस्ट्रेशन के लिए आगे बढ़ना है।
  • अब आपके सामने फार्म खुलेगा जिसमें राज्य, जिला, बैंक विवरण और व्यक्तिगत विवरण जैसी प्रमुख जानकारियां आपको भरनी होंगी।
  • इसके बाद आधार कार्ड की प्रामाणिकता का प्रमाण देने के बाद आपको फॉर्म सबमिट करना होगा।
  • इस तरह नए किसान इस योजना में जुड़कर 17वीं किस्त का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | देवास, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें