यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

लाड़ली बहना योजना : 16वीं किस्त जारी, खाते में 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर

प्रकाशित - 10 Sep 2024

जानें, कैसे चेक करें आपके खाते में किस्त का पैसा आया या नहीं

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के बाद सबसे लोकप्रिय योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Bahana Yojana) है जिसमें करीब 1.29 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। हाल ही में इस योजना की 16वीं किस्त जारी की गई है।  राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1574 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए हैं। लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त (16th installment of Ladli Bahana Yojana) में प्रत्येक लाभार्थी महिला के खाते में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है। 

इससे पहले रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर अगस्त माह में लाड़ली बहना योजना की 15वीं किस्त (15th installment of Ladli Bahana Yojana) जारी की गई थी। इसके तहत लाड़ली बहनों के खाते में 1500 रुपए दिए गए थे, जिसमें 250 रुपए राखी के त्योहार के शगुन के शामिल थे। इस तरह पिछले माह लाड़ली बहनों को किस्त के साथ 250 रुपए की अतिरिक्त राशि दी गई थी।  

कैसे चेक करें आपके खाते में किस्त आई या नहीं (How to check whether installment has been credited to your account or not)

यदि आप यह जानना चाहती हैं कि आपके खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 16वीं किस्त (16th installment of Ladli Bahana Yojana) की राशि आई है या नहीं, तो इसके लिए आपको इस योजना के तहत अपना स्टे्टस चेक करना होगा। आप नीचे दिए गए स्टेप्स को अपनाकर आसानी से लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के तहत अपना स्टे्टस देख सकती हैं-

  • सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/  पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आवेदन और भुगतान की स्थिति वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने दूसरा पेज पर खुलेगा, यहां आपको अपना आवेदन नंबर या सदस्य समग्र क्रमांक नंबर दर्ज करना होगा।
  • कैप्चा कोड सबमिट करने के बाद, आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा।
  • अब इस प्राप्त मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करके वेरिफाई करना होगा।
  • ओटीपी को वेरिफाई करने के बाद सर्च वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपके सामने लाड़ली बहना योजना के तहत पेमेंट का स्टे्टस ओपन हो जाएगा।
  • यहां आप यह चेक कर सकती हैं कि आपको लाड़ली बहना योजना के तहत कब-कब किस्त ट्रांसफर की गई। इस तरह आपके सामने अब तक आपको प्राप्त हुई किस्तों की जानकारी मिल जाएगी।

नहीं आई खाते में किस्त तो क्या करें (What to do if installment is not received in account)

यदि आपके खाते में किस्त का पैसा नहीं आया है तो घबराएं नहीं, पैसा खाते में ट्रांसफर होने में एक से दो दिन का समय लग जाता है। यदि आपके खाते में कोई गड़बड़ है तो पैसा आने में इससे भी अधिक समय लग सकता है जैसे- आपके खाते का आधार से लिंक नहीं होना, ईकेवाईसी नहीं होना आदि कुछ ऐसे कारण है जिसके वजह से किस्त का पैसा अटक जाता है। ऐसे में सबसे पहले अपने खाते में जो भी गड़बड़ है उसे सुधार करना होगा तभी आपके खाते में किस्त का पैसा आ पाएगा। वहीं यदि आपके खाते में कोई गड़बड़ नहीं है तो भी किसी कारण से लाड़ली बहना योजना की किस्त आपके खाते में नहीं आई है तो इसकी शिकायत आप कर सकती है।  

लाड़ली बहना योजना के तहत कहां और कैसे करें शिकायत दर्ज (Where and how to file complaint under Ladli Bahana Yojana)

यदि आप लाड़ली बहना योजना के तहत ऑनलाइन शिकायत दर्ज नहीं करा पा रही हैं तो आप इसके व्हाट्सऐप नंबर 91 7552 5555 82 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकती हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में व्हाट्सऐप खोलना होगा।
  • इसके बाद यहां पर व्हाट्सऐप नंबर 91 7552 5555 82 पर क्यूआर को स्कैन करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
  • अब आप इस नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं। 
  • कॉल करने के बाद अपनी शिकायत के आधार पर एक नंबर सलेक्ट करना होगा।
  • फिर आपकी बात लाड़ली बहना योजना के कस्टमर केयर अधिकारी से हो जाएगी।
  • यहां पर आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं।
  • इस नंबर पर सोमवार से शनिवार के बीच सुबह 9 से शाम 4 बजे तक कॉल किया जा सकता है। रविवार व अन्य राजकीय अवकाश के दौरान इस नंबर पर काल नहीं किया जा सकता है।

लाड़ली बहना योजना से संबंधित आवश्यक लिंक

लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट लिंक- https://cmladlibahna.mp.gov.in/  
लाड़ली बहना योजना का हेल्पलाइन नंबर- 0755-2700800
लाड़ली बहना योजना का ई-मेल आईडी- cmlby.wcd@mp.gov.in

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें