प्रकाशित - 16 Nov 2023
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। हाल ही में इसकी 15वीं किस्त के 2,000 रुपए पीएम मोदी ने योजना से जुड़े देश के 8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में ट्रांसफर किए हैं। यह राशि डीबीटी (DBT) के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में भेजी गई है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की यह राशि किसानों के खातों में एक से दो दिन में पहुंच जाती है। वहीं यदि आपके खाते में कोई गड़बड़ है या कोई बड़ी परेशानी है तो इसे आने में इससे ज्यादा समय भी लग सकता है। ऐसे में किसान भाई कैसे चेक करें कि उनके खाते में पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त (15th installment of PM Kisan Yojana) आई है या नहीं। इसके लिए हम आपको तीन ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनकी सहायता से आप आसानी से अपने खाते में पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त (15th installment of PM Kisan Yojana) का पैसा आया या नहीं इसकी जांच कर सकते हैं। इसके अलावा जिन किसानों को 15वीं किस्त का पैसा जारी नहीं किया गया है उनकी 15वीं किस्त रुकने का कारण भी हम आपको बताएंगे तो आइये जानते हैं, पीएम किसान योजना की किस्त (Installment of PM Kisan Yojana) को खाते में चेक करने के तीन आसान तरीके।
देश के प्रधानमंत्री मोदी ने 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती जिसे गौरव दिवस के रूप में मनाया गया के अवसर पर झारखंड के खूंटी जिले से करीब 8 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त (15th installment of PM Kisan Samman Nidhi Yojana) जारी की है। यह राशि लाभार्थी किसानों के खाताें में डीबीटी के माध्यम से भेजी गई है। इस बार भी उन्हीं किसानों को पीएस किसान योजना की 15वीं किस्त भेजी गई है जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी (e-KYC) और भूमि सत्यापन (land verification) की प्रक्रिया को पूरा किया है। इसी के साथ कुछ किसानों जिनकी पिछली किस्त जो ई-केवाईसी के कारण रूक रही थी, उसे ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी होने के कारण इस बार उनके खातों में भेज दी गई है। ऐसे में कुछ लाभार्थी किसानों के खातों में पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त और पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त का पैसा पहुंच सकता है। इस तरह ऐसे किसानों को 4,000 रुपए मिल सकते हैं। इसलिए आपको अपने खाते की जांच करके पीएम किसान योजना की किस्त से संबंधित जानकारी अवश्य लेनी चाहिए।
यदि आप अपने खाते में पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त आई या नहीं, यह चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको तीन तरीके बता रहे हैं। इनमें से आप कोई भी एक तरीका अपना कर यह आसानी से जान सकते हैं कि आपके खाते में पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त का पैसा जमा हुआ है या नहीं, यह तीन तरीके इस प्रकार से हैं
यदि आप योजना की 15वीं किस्त ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आप इसे पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में पैसा आया या नहीं, इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स अपनाने होंगे, यह इस प्रकार से हैं
यदि आप ऑफलाइन तरीके से पीएम किसान योजना के तहत 15वीं किस्त चेक करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक की शाखा पर जाना होगा। वहां से आप पेमेंट स्टेट्स (payment status) चेक कर सकते हैं। वहां आपकी बैंक डायरी में एंट्री होगी, एंट्री करवाने के बाद आपको इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त का पैसा जमा हुआ है या नहीं। यदि आप बैंक नहीं जाना चाहते हैं तो आप घर बैठे भी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट (Bank's official website) के माध्यम से योजना का पेमेंट स्टेट्स चेक कर सकते हैं। इससे आपको आसानी से इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि आपके खाते में पीएम किसान योजना का पैसा जमा हुआ या नहीं।
यदि आपके बैंक खाते से आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो आपके मोबाइल नंबर पर बैंक की ओर से किस्त का पैसा जमा होने का मैसेज आ जाएगा। यदि आपके मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट नहीं जुड़ा है तो आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा जहां आपका खाता है, वहां जाकर आधार कार्ड (Aadhar card) के माध्यम से भी पैसा चेक करवा सकते हैं। इसके अलावा यदि आप घर बैठे मोबाइल से ऑनलाइन तरीके से पैसा चेक करना चाहती है तो आपके पास मोबाइल बैंकिंग (mobile banking) होनी चाहिए। आप मोबाइल बैंकिंग के जरिये पीएम किसान योजना का पैसा चेक कर सकते हैं।
किसानों को यदि पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त से संबधित कोई भी समस्या या शिकायत है तो वे पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर (Helpline number of PM Kisan Yojana) 155261 या 1800115526 (टोल फ्री नंबर) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस योजना के ई-मेल आईडी pm kisan-ict@gov.in के जरिये मेल करके भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट के लिए लिंक- https://pmkisan.gov.in/
पीएम किसान योजना का हेल्पलाइन नंबर- 155261 व 1800115526
पीएम किसान योजना की ईमेल आईडी- pm kisan-ict@gov.in
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, सोनालिका ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖