प्रकाशित - 03 Sep 2023
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। यह योजना किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। इस योजना की खास बात यह है कि इस योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। इससे उन्हें काफी राहत मिलती है। इस योजना की अब तक 14 किस्तें किसानों को मिल चुकी है और अब किसानों को इसकी 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त (15th installment of PM Kisan Samman Nidhi) किसानों को नवंबर या दिसंबर के दौरान मिल सकती है। हालांकि अभी तक सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यह सिर्फ अनुमान है जो पीएम किसान योजना की पिछली किस्तों को देखते हुए लगाया जा रहा है। पीएम किसान योजना के लिए नए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (Process of new registration for PM Kisan Yojana) भी शुरू हो गई है। जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration) करवा सकते हैं।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त के संबंध में आए अपटेड के साथ ही इस योजना के बारे में वे सभी जानकारी प्रदान कर रहे हैं जो आप जानना चाहते हैं, तो आइये जानते हैं।
पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त कब आएगी। इस बात का अंदाजा आप इसकी पिछली किस्तों को देखकर लगता सकते हैं। आमतौर पर पीएम किसान योजना की पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच जारी की जाती हैं। 27 जुलाई 2023 को इस योजना की इस साल की दूसरी किस्त और पीएम किसान योजना की अब तक की 14वीं किस्त किसानों के खाते में भेजी गई थी। इस हिसाब से पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त नवंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर दिसंबर के प्रथम सप्ताह के अंदर जारी की जा सकती है।
पीएस किसान योजना की 15वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration for 15th installment) शुरू हो गए हैं। इसमें वह किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जिन्होंने अभी तक इस योजना का लाभ नहीं लिया है। इसके लिए आप सीएससी के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन करावा सकते हैं और पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration) कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ दस्तोवजों की जरूरत होगी। इसमें आपको आधार कार्ड, भूमि के कागजात, मूल निवास प्रमााण-पत्र, बैंक खाता विवरण के लिए पासबुक की कॉपी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।
जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं कराई है उन्हें पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त नहीं मिल पाएगी। बता दें कि पीएम किसान का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार की ओर से किसानों को ई-केवाईसी कराना जरूरी कर दिया है। बिना ई-केवाईसी के किसानों को पीएम किसान योजना की 15 किस्त नहीं दी जाएगी। सरकार ने सीधे तौर पर कह दिया है कि जिन किसानों ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है उन्हें आगामी किस्त नहीं मिल पाएगी।
ई-केवाईसी करवाने के लिए आपको आधार कार्ड और एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। ई-केवाईसी (e-KYC) प्रक्रिया आप निकट के जन सेवा केंद्र के माध्यम से पूरी कर सकते हैं। यदि आपके पास मोबाइल है तो आप स्वयं भी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन ई-केवाईसी की प्रक्रिया इस प्रकार है
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सोनालिका ट्रैक्टर, आयशर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖