यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

लाड़ली बहना योजना : रक्षाबंधन के शगुन के साथ 15 वीं किस्त जारी, 1897 करोड़ रुपए खाते में ट्रांसफर

प्रकाशित - 12 Aug 2024

जानें, कैसे चेक करें खाते में किस्त का पैसा आया या नहीं

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना : पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के बाद लोकप्रिय हुई लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की लाभार्थी महिलाओं के खाते में 15वीं किस्त की राशि ट्रांसफर कर दी गई है। इसमें करीब 1.29 करोड़ महिलाओं के बैंक खाताें में कुल 1897 करोड़ रुपए की राशि अंतरित की गई है। इस बार लाड़ली बहना योजना की 15वीं किस्त (15th installment of Ladli Brahmin Yojana) के साथ महिलाओं को रक्षाबंधन के शगुन के रूप में 250 रुपए की राशि अधिक मिली है। इस तरह राज्य सरकार की ओर से लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं के खाते में 1250 रुपए+250 रुपए यानी कुल 1500 रुपए की राशि ट्रांसफर की गई हैं। यह राशि डीबीटी (DBT) द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से महिलाओं के खाते में भेजी गई है। मध्यप्रदेश के सीएम श्योपुर जिले में कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मंडला पहुंचे थे। वहीं उन्होंने इस बात की जानकारी मीडिया को दी।

कैसे चेक करें 15वीं किस्त की राशि आपके खाते में आई या नहीं

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की 15वीं किस्त (Mukhyamantri Ladli Behna Yojana) जारी कर दी गई है, ऐसे में लाड़ली बहना योजना से जुड़ी महिलाएं यह जरूर चेक करना चाहेंगी कि उनके खाते में किस्त की राशि ट्रांसफर हुई है या नहीं, तो बता दें कि सरकारी योजनाओं में मिलने वाली किस्त की राशि को बैंक खाते में आने में एक या दो दिन का समय लग जाता है। वहीं यदि आपके खाते में गड़बड़ है तो इससे भी अधिक समय लग सकता है, जैसे आपका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, या आपने ई - केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है, तो आपको सबसे पहले इन कमियों को दुरूस्त करना होगा तभी आपको किस्त का लाभ मिल पाएगा। लाड़ली बहना योजना की 15वीं किस्त खाते में आई है या नहीं इसका पता आप आसानी से लगा सकती हैं। इसके लिए आप नीचे दिए गए किसी भी तरीके को अपनाकर यह चेक कर सकती है कि आपके खाते में लाड़ली बहना योजना की 15वीं किस्त का पैसा आया है या नहीं।

  • जब भी सरकारी योजनाओं में पैसा भेजा जाता है तो उससे पहले मैसेज जरूर आता है। यदि आपके पास मैसेज आया है तो आपके खाते में पैसा ट्रांसफर किया जाएगा।
  • आप अपने बैंक जाकर अपनी पासबुक में एंट्री करवाकर यह पता लगा सकती है कि आपके खाते में किस्त आई है या नहीं।
  • आप एटीएम पर जाकर बेलेंस चेक करे या मिनी स्टेटमेट निकालकर भी इसका पता लगा सकती हैं।

लाड़ली बहना योजना की वेबसाइट द्वारा कैसे चेक करें किस्त

उपरोक्त तरीकों के अलावा आप लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन और भुगतान की स्थिति विकल्प पर जाकर भी इसका पता लगा सकती हैं, इसके लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं-

  • सबसे पहले आपको लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको आवेदन एवं भुगतान की स्थिति का विकल्प मिलेगा, आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने पर आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। यहां आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या समग्र आईडी नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड एंटर करके “ओटीपी भेजें” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, अब इस ओटीपी को दर्ज करके “खोजे” के बटन पर क्लिक कर करना होगा।
  • ऐसा करने के बाद आपके सामने पेमेंट स्टेट्स खुलकर आ जाएगा।
  • इसमें आपसे जुड़ी सारी जानकारी दर्ज होगी और इसी के तहत मिली हुई किस्तों का ब्यौरा भी आप देख सकते हैं।

लाड़ली बहना योजना की किस्त नहीं मिलने पर कहां करें शिकायत

यदि आपका बैंक खाता भी सही है। आपने ई - केवाईसी की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया है। उसके बाद भी आपके खाते में 15वीं किस्त नहीं आई है तो आप इसकी शिकायत एमपी समाधान पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट https://cmhelpline.mp.gov.in/ पर जाकर कर सकती हैं। लाड़ली बहना योजना के तहत एमपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • सबसे पहले आपको एमपी समाधान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर शिकायत या मांग सुझाव दर्ज करें के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपके पास ओटीपी आएगा जिसे सबमिट करने पर आपका वेरिफिकेशन हो जाएगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक शिकायत फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियां जैसे- समग्र आईडी, नाम, आधार नंबर, जन्मतिथि, पता आदि दर्ज करना होगा।  
  • आपको अपनी समग्र आईडी अवश्य दर्ज करनी है। यहां आपको शिकायत दर्ज करने का ऑप्शन भी मिलेगा। फिर आपको यहां एक जन शिकायत यूनिक नंबर प्राप्त होगा। इसके माध्यम से आप अपनी शिकायत की स्थिति भी देख सकती हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा 575 डीआई

45 एचपी | 2014 Model | कोटा, राजस्थान

₹ 3,80,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

पॉवर ट्रैक यूरो 50

50 एचपी | 2019 Model | झुंझुनूं, राजस्थान

₹ 4,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

कुबोटा एमयू4501 4WD

45 एचपी | 2022 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 6,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें