प्रकाशित - 20 Jun 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के जरिये किसानों को सीधा लाभ प्राप्त होता है। इस योजना की खास बात ये हैं कि इस योजना के तहत दी जाने वाली सहायता राशि सीधा किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। लेकिन इसके बावजूद कई किसान गलत तरीके से इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। कई जगह परिवार के एक से अधिक सदस्य इसका लाभ ले रहे हैं। ऐसे में बता दें कि पीएम किसान योजना के नियमों के अनुसार इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता अनुदान राशि का लाभ परिवार का एक ही व्यक्ति उठा सकता है और वह भी परिवार का मुखिया। बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) का लाभ किसानों को दिया जाता है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को हर साल 6000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि किसानों को 2000-2000 रुपए की तीन समान किस्तों में दी जाती है। यह किस्तें किसानों को हर चार माह के अंतराल में मिलती है। अब तक किसानों को इस योजना की 13 किस्तें मिल चुकी है और 14वीं किस्त के आने का किसानों को बेसब्री से इंतजार है।
ट्रैक्टर जंक्शन की इस पोस्ट में आज हम आपको पीएम किसान योजना का लाभ कौन उठा सकता है और कौन नहीं, इस बात की जानकारी दे रहे हैं।
पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की राशि के लालच में कुछ ऐसे लोग भी किसान सम्मान निधि का लाभ लेने लग गए जो इसके लिए पात्रता नहीं रखते हैं। योजना के नियमों के मुताबिक परिवार का एक ही सदस्य और वो भी मुखिया ही इस योजना के लाभ के लिए पात्र होगा। जैसे किसान के परिवार में पिता, माता, भाई, बहन, पत्नी और वह खुद है तो इसमें पिता ही पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए पात्र माना जाएगा। चाहे सारे परिवार के सदस्य ही किसान क्यूं न हो। यानि परिवार का मुखिया जो पिता है और अभी तक उसी के नाम से खेत की जमीन के कागजात है, तो ऐसे में पिता ही इस योजना का लाभ उठा सकता है। यदि एक ही परिवार से एक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं तो उसे गलत माना जाएगा। बता दें कि पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाली पीएम किसान सम्मान निधि के लिए वैरिफिकेशन का काम चल रहा है। इसमें पता चलते ही ऐसे अपात्र किसानों को योजना से बाहर कर दिया जाएगा। उनकी वर्तमान में मिलने वाली 14वीं किस्त तो रोक ही दी जाएगी, साथ ही उन्हें आगे की किस्तों का लाभ भी नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा ऐसे अपात्रों को सारी किस्त की राशि सरकार को लौटानी होगी जो अब तक उन्होंने इस योजना के माध्यम से प्राप्त की हैं।
यदि किसी परिवार में पति और पत्नी दोनों किसान हैं और दोनों ने ही पीएम किसान योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के लाभ के लिए आवेदन कर दिया है, तो ऐसे में इन दोनों में से किसी एक को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। इसमें से भी उस व्यक्ति को योजना का लाभ मिलेगा जिसके नाम खेत के कागज होंगे। यदि पति के नाम से खेत के कागज है तो उसे और यदि पत्नी के नाम से खेत हैं तो उसे ही इस योजना का तहत आर्थिक सहायता राशि की 2000 रुपए की किस्त दी जाएगी। बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए खेत के कागजात किसान के नाम होने चाहिए यानी किसान के नाम खेत होना चाहिए तभी उसे सम्मान निधि का लाभ मिल सकता है।
पीएम किसान योजना के तहत पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त (14th installment of PM Kisan Yojana) पाने के लिए दस्तावेज सत्यापन और ई-केवाईसी (e-KYC) करवाना जरूरी है। यदि किसी किसान ने ये दोनों काम नहीं करवाए हैं तो उसे पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त नहीं मिल पाएगी। इसलिए किसानों को चाहिए कि वे ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करें। बता दें कि पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए सरकार की ओर से योजना से जुड़े हर किसान के लिए ये दोनों काम जरूरी कर दिए हैं। ई-केवाईसी के लिए आप निकटतम सीएससी सेंटर पर जाकर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
उपरोक्त के अलावा भी इस योजना के तहत जो लोग पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाली राशि नहीं ले सकते हैं, उनके संबंध में विवरण इस प्रकार से हैं
बात करें पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त (14th installment of PM Kisan Yojana) की तो वह जून महीने के अंतिम सप्ताह तक आ सकती है। हालांकि सरकार की ओर से 14वीं किस्त जारी करने को लेकर फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं गया है। यह केवल अनुमान लगाया जा रहा है कि केंद्र सरकार पीएम किसान योजना की किस्त 14वीं किस्त किसानों के खातों में जल्द ही ट्रांसफर कर सकती है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, सॉलिस ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।