प्रकाशित - 24 Jan 2023 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
केंद्र सरकार की ओर से पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सम्मान निधि का लाभ प्रदान किया जाता है। इसके तहत किसानों को हर साल 6000 रुपए दिए जाते हैं। इस योजना में किसानों को 2000-2000 रुपए की तीन समान किस्तों में सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जाते हैं। इसी तर्ज पर मध्यप्रदेश सरकार की ओर से राज्य के किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को हर साल 4 हजार रुपए दिए जाते हैं। यह राशि किसानों को 2000-2000 रुपए की दो किस्तों के रूप में दी जाती है। इस तरह हर साल दोनों योजनाओं के जरिये यहां के प्रत्येक किसान को 10,000 रुपए हर साल मिलते हैं।
हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की किस्त का भुगतान किसानों के खाते में किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां करीब 7 लाख से अधिक किसानों को उनके खाते में इस योजना की किस्त के रूप में 140 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से किसानों को मध्यप्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की जानकारी देने के साथ ही यहां के किसानों को और किन-किन योजनाओं का लाभ मिलता है इस बात की जानकारी भी दें रहे हैं।
प्रदेश किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के लिए 25 सितंबर 2020 को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों को शामिल किया गया है। यानि जो किसान पीएम किसान योजना के तहत रजिस्ट्रर्ड हैं वे ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह इस योजना के तहत पीएम किसान योजना से जुड़े प्रदेश के प्रत्येक किसान इसका लाभ प्रदान किया जाता है। किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में यह योजना राज्य सरकार का महत्वपूर्ण कदम है।
मध्यप्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की किस्त जारी कर दी गई है। ये पैसा डीबीटी द्वारा किसानों के खाते में सीधा ट्रांसफर किया गया है। लाभार्थी किसान नीचे दिए गए तरीके से अपने खाते में किस्त की राशि चेक कर सकते हैं-
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ पीएम किसान योजना से जुड़े किसानों को ही दिया जाता है। यदि आप भी एमपी के किसान है और अभी तक आपको पीएम किसान योजना और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ नहीं मिल रहा है तो आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद ही आप मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान अपने जिले के कृषि विभाग से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यदि आप भी मध्यप्रदेश के किसान है और स्वयं की भूमि पर खेती करते हैं तो आप मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना में आवेदन करते समय आपको जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं-
उपराेक्त योजनाओं के अलावा एमपी में राज्य स्तर पर किसानों के लिए कई अन्य योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, उनमें प्रमुख योजनाएं इस प्रकार से हैं-
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टर, जॉन डियर ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।