Published - 20 May 2022 by Tractor Junction
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े 11 करोड़ किसानों के लिए खुशखबरी आई है। पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त का इंतजार अब खत्म हो गया है। पीएम किसान 11वीं किश्त की राशि किसानों के खाते में 31 मई 2022 को ट्रांसफर की जाएगी। पीएम किसान योजना के लाभार्थी 11 करोड़ किसानों के खातों में 22 हजार करोड़ रुपए की राशि एक साथ प्रधानमंत्री स्वयं जमा कराएंगे। खरीफ सीजन की बुवाई से पहले किसानों के पास 2-2 हजार रुपए आने से उन्हें खरीफ की बुवाई में सहूलियत रहेगी। पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त से संबंधी जानकारी के लिए ट्रैक्टर जंक्शन की यह पोस्ट जरूर पढ़ें।
पीएम किसान योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल किसानों को 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से प्रदान करती है। इस योजना की शुरुआत दिसंबर 2018 में की गई थी। उसके बाद अब तक 10 किस्तों के माध्यम से 11.5 करोड़ किसानों को 1.81 लाख करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है। अब 11वीं किश्त की राशि 31 मई को ट्रांसफर की जाएगी। इस बात की पुष्टि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की है। केंद्रीय कृषि मंत्री तोमर पिछले दिनों मध्यप्रदेश में आयोजित एक कृषि कार्यक्रम में वर्चुअली माध्यम से जुड़े थे, जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि पीएम किसान योजना की 11वीं किश्त 31 मई को प्रधानमंत्री जारी करेंगे। यहां आपको बता दें कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए केंद्र सरकार ने योजना शुरू की थी। सरकार ने इससे पहले 10वीं किश्त का पैसा 1 जनवरी 2022 को ट्रांसफर किया था।
पीएम किसान सम्मान निधि में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने अब ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है। किसान दो तरीकों से ई-केवाईसी करा सकते हैं। किसान नागरिक सेवा केंद्र (सीएससी) पर जाकर या अपने मोबाइल व कम्प्यूटर के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं। अगर किसान ई-केवाईसी नागरिक सेवा केंद्र (CSC) से कराते हैं तो उन्हें इसके लिए फीस देनी होगी। यदि किसान अपने मोबाइल, लैपटॉप या कम्प्यूटर से ई-केवाईसी कराते हैं तो उन्हें यह सुविधा नि:शुल्क है। केंद्र सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि 31 मई 2022 कर दी है। यदि किसान अब भी ई-केवाईसी नहीं कराता है तो उसे पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त से वंचित रह सकता है।
किसान भाई एंड्रॉयड मोबाइल, कम्प्यूटर या लैपटॉप की सहायता से ई-केवाईसी कर सकते हैं। ऑनलाइन ई-केवाईसी के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाना होगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना देश के लघु और सीमांत किसानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना के लिए वहीं किसान पात्र होंगे जिनके पास खेती योग्य भूमि हो। इस योजना का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के किसान उठा सकते हैं। यहां आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना में सरकार ने कुछ बदलाव किए हैं। इसके अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ केवल उसी किसान को मिलेगा जिसके नाम खेत के कागजात होंगे। यानि अब पहले की तरह पुश्तैनी जमीन में हिस्सेदारी रखने वालों को अब इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना से कई लोगों को बाहर रखा गया है, जिनकी जानकारी यहां दी गई है।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें