प्रकाशित - 11 Dec 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
सरकार की ओर से किसानों व महिलाओं के लिए बहुत सी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसके अलावा कई नई योजनाओं को शुरू किया जा रहा है। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में हरियाणा के पानीपत से भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) को लॉन्च किया है। इस योजना के तहत 10 पास महिलाओं की भर्ती एलआईसी एजेंट के रूप में की जाएगी। इससे पहले चयनित महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को 5000 से लेकर 7000 रुपए तक दिए जाएंगे। इन महिलाओं को बीमा सखी (Bima Sakhi) के रूप में जाना जाएगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने प्रतीकात्मक तौर पर कुछ बीमा सखियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को एलआईसी एजेंट (LIC Agent) का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस दौरान उन्हें भत्ता भी दिया जाएगा। इसके अलावा कमीशन भी दिया जाएगा। इस योजना के तहत बीमा सखियों को विकास अधिकारी बनने का मौका भी मिलेगा। सरकार का मानना है कि यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम भूमिका निभाएगी।
बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) की शुरुआत में महिलाओं को पहले साल प्रति माह 7,000 रुपए दिए जाएंगे। वहीं दूसरे साल में 6,000 रुपए मिलेंगे और तीसरे साल में 5,000 रुपए हर महीने दिए जाएंगे। इस तरह योजना के तहत चयनित बीमा सखी पहले साल में 84,000 रुपए, दूसरे साल 72,000 रुपए और तीसरे साल 60,000 रुपए की कमाई कर सकेंगी। इसके अलावा हर महीने 2100 रुपए की राशि अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी।
केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) के लिए कुछ पात्रता व शर्तें भी निर्धारित की गई हैं। योजना के लिए जो पात्रता व शर्तें तय की गई हैं, वे इस प्रकार से हैं-
बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) में आवेदन के लिए महिलाओं को कुछ दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी। योजना में आवेदन के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-
अभी फिलहाल इस योजना को हरियाणा राज्य में शुरू किया गया है। राज्य की जो महिलाएं सरकार की बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) में आवेदन करना चाहती है तो उन्हें भारतीय बीमा निगम (LIC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है-
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।