10वीं पास महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 7,000 रुपए

Share Product प्रकाशित - 11 Dec 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

10वीं पास महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 7,000 रुपए

जानें, क्या है महिलाओं के लिए सरकार की योजना और इससे कैसे मिलेगा लाभ

सरकार की ओर से किसानों व महिलाओं के लिए बहुत सी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसके अलावा कई नई योजनाओं को शुरू किया जा रहा है। इसी कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में हरियाणा के पानीपत से भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी की बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) को लॉन्च किया है। इस योजना के तहत 10 पास महिलाओं की भर्ती एलआईसी एजेंट के रूप में की जाएगी। इससे पहले चयनित महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को 5000 से लेकर 7000 रुपए तक दिए जाएंगे। इन महिलाओं को बीमा सखी (Bima Sakhi) के रूप में जाना जाएगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने प्रतीकात्मक तौर पर कुछ बीमा सखियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए।

क्या है बीमा सखी योजना

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की ओर से बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत महिलाओं को एलआईसी एजेंट (LIC Agent) का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस दौरान उन्हें भत्ता भी दिया जाएगा। इसके अलावा कमीशन भी दिया जाएगा। इस योजना के तहत बीमा सखियों को विकास अधिकारी बनने का मौका भी मिलेगा। सरकार का मानना है कि यह योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम भूमिका निभाएगी।  

बीमा सखी योजना से कितनी होगी महिलाओं की कमाई

बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) की शुरुआत में महिलाओं को पहले साल प्रति माह 7,000 रुपए दिए जाएंगे। वहीं दूसरे साल में 6,000 रुपए मिलेंगे और तीसरे साल में 5,000 रुपए हर महीने दिए जाएंगे। इस तरह योजना के तहत चयनित बीमा सखी पहले साल में 84,000 रुपए, दूसरे साल 72,000 रुपए और तीसरे साल 60,000 रुपए की कमाई कर सकेंगी। इसके अलावा हर महीने 2100 रुपए की राशि अतिरिक्त प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी।

कौन बन सकता है बीमा सखी

केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) के लिए कुछ पात्रता व शर्तें भी निर्धारित की गई हैं। योजना के लिए जो पात्रता व शर्तें तय की गई हैं, वे इस प्रकार से हैं-

  • महिला भारत की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • योजना में आवेदन के लिए महिला का 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है।
  • आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 से 70 साल के बीच होनी चाहिए।

बीमा सखी योजना में आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) में आवेदन के लिए महिलाओं को कुछ दस्तावेजों (Documents) की आवश्यकता होगी। योजना में आवेदन के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे दस्तावेज इस प्रकार से हैं-

  • आवेदन करने वाली महिला का आधार कार्ड या अन्य पहचान–पत्र
  • महिला का निवास प्रमाण-पत्र
  • महिला का आयु संबंधी प्रमाण-पत्र
  • महिला का बैंक खाता विवरण
  • महिला का पासपोर्ट साइज फोटो
  • महिला का शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण-पत्र आदि।

Solis 7524 S 4WD

बीमा सखी योजना में आवेदन कैसे करें

अभी फिलहाल इस योजना को हरियाणा राज्य में शुरू किया गया है। राज्य की जो महिलाएं सरकार की बीमा सखी योजना (Bima Sakhi Yojana) में आवेदन करना चाहती है तो उन्हें भारतीय बीमा निगम (LIC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है-

  • बीमा सखी योजना में आवेदन के लिए आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यहां “एलआईसी की बीमा सखी योजना के लिए आवेदन आमंत्रित करें” नाम से एक फॉर्म खुला मिलेगा।
  • इस फॉर्म में आपको अपना नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि आवश्यक जानकारी भरनी होंगी।
  • यदि कोई महिला पहले से कर्मचारी, एजेंट या डेवलपमेंट ऑफिसर के तौर पर एलआईसी से जुड़ी हुई है, तो उसे ये जानकारी भी दर्ज करनी होगी।
  • फॉर्म में मांगी गईं सभी जानकारी पूरी तरह से भरने के बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा।
  • अंत में इस पूर्ण रूप से भरे फॉर्म को सबमिट कर देना होगा। इस तरह आप बीमा सखी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगी।   

बीमा सखी योजना की खास बातें

  • बीमा सखी योजना के तहत महिलाओं को बीमा एजेंट बनने का मौका मिलेगा।
  • यह योजना 3 साल के लिए चलाई जा रही है। इसके तहत करीब पूरे भारत में एक लाख महिलाओं को बीमा एजेंट के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।
  • बीमा सखी योजना में आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क आपको देना होगा जो बीमा निगम की ओर से निर्धारित किया गया है।
  • योजना के तहत बीमा सखी को पहले साल 24 लोगों का बीमा करवाना होगा। पहले साल कम से कम 48,000 रुपए (बोनस कमीशन को छोड़कर) कमीशन कमाना होगा।  
  • दूसरे साल के लिए यह आवश्यक होगा कि पहले साल करवाई गईं कम से कम 65 प्रतिशत पॉलिसी दूसरे साल के अंत तक चालू रहें।
  • तीसरे साल के लिए जरूरी है कि दूसरे साल करवाई गईं कम से कम 65 प्रतिशत पॉलिसी के अंत तक चालू रहें।
  • एलआईसी बीमा सखी योजना की शुरुआती पहले चरण में 35,000 महिलाओं को बीमा एजेंट के रूप में भर्ती किया जाएगा।
  • भविष्य में योजना के तहत 50,000 अतिरिक्त महिलाओं को शामिल करने की योजना बनाई गई है।
  • शुरुआती तौर पर बीमा सखी योजना को हरियाणा राज्य में लागू किया जाएगा। इसके बाद देश के अन्य राज्यों में भी इसे लागू किया जाएगा।
  • इस योजना के हरियाणा में 8,000 महिलाओं को बीमा सखी बनने का मौका मिलेगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों वीएसटी ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back