प्रकाशित - 02 Mar 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की 10वीं किस्त महिलाओं के खाते में जारी कर दी गई है। प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मार्च माह में महाशिवरात्री और होली जैसे बड़े त्योहार होने की वजह से प्रदेश की लाड़ली बहनों के एकाउंट में 10 मार्च की जगह एक मार्च को ही उनके खाते में आर्थिक सहायता राशि ट्रांसफर कर दी है। सीएम ने लाड़ली बहनों के खाते में 10वीं किस्त के रूप में कुल 1576 करोड़ की राशि ट्रांसफर की है। इसमें लाड़ली बहना योजना की प्रत्येक लाभार्थी महिला के खाते में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है। हालांकि इस बार बहनों को योजना की राशि बढ़ाए जाने की उम्मीद थी, लेकिन योजना की राशि नहीं बढ़ाई गई और पिछली बार की तरह ही इस बार भी बहनों के खाते में 1250 रुपए ही भेजे गए हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Bahana Yojana) की राशि इस योजना से जुड़ी महिलाओं को प्रत्येक माह की 10 तारीख को दी जाती है, लेकिन इस बार त्योहार की कारण मुख्यमंत्री मोहन यादव ने निर्धारित समय से पहले बहनों के खाते में पैसे भेज दिए हैं ताकि वह महाशिवरात्री व होली का त्योहार धूमधाम से मना सकें।
प्रदेश की जो महिलाएं इस योजना का लाभ ले रही है उनके लिए यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि उनके खाते में योजना का पैसा ट्रांसफर हुआ है या नहीं। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि आप बहुत ही आसान तरीके से यह पता कर सकती है कि आपके खाते में पैसा आया है या नहीं। वहीं किसी कारणवश आपके खाते में किस्त का पैसा नहीं आया है तो इसके लिए आप कहां शिकायत करें, इसके बारे में भी हम आपको बताएंगे, तो आइये जानते हैं, इन सब बातों के बारे में पूरी जानकारी।
यदि आप ऑनलाइन चेक करना चाहती हैं कि आपके खाते में पैसा आया या नहीं तो आप इसके लिए आपको अपना लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) पेमेंट स्टेट्स चेक करना चाहिए। लाड़ली बहना योजना पेमेंट स्टेट्स देखने का तरीका इस प्रकार है
यदि आप ऑनलाइन मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के तहत किस्त भुगतान की जानकारी प्राप्त करने में असमर्थता महसूस कर रही है तो आप ऑफलाइन तरीके से भी लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) के तहत मिलने वाली किस्त की राशि के भुगतान की जांच कर सकती है।
सरकार की ओर से जब भी किसी योजना के तहत किस्त का पैसा भेजा जाता है तो उसका मैसेज मोबाइल पर अवश्य आता है। ऐसे ही लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की किस्त का पैसा ट्रांसफर होने का मैसेज आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आया होगा। आप अपने मोबाइल के मैसेज बाक्स में जाकर लाड़ली बहना योजना में मिली किस्त का मैसेज चेक कर सकती हैं।
यदि आपको किसी कारणवश मैसेज भी नहीं मिला है तो भी घबराएं नहीं। आप अपने बैंक जाए और वहां अपने खाते में हुए ट्रांजेक्शन की जांच करने के लिए आप अपनी पासबुक में एंट्री करवा लें। इससे आपको पता चल जाएगा कि आपके खाते में किस्त की राशि आई या नहीं, क्योंकि यदि आपके खाते में किस्त आई होगी तो उसकी एंट्री खाते में की गई होगी।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Bahana Yojana), पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) आदि आर्थिक सहायता प्रदान करने वाली योजना की किस्त डीबीटी (DBT) के माध्यम से सीधे आपके खाते में दी जाती है। ऐसे में पैसा खाते में ट्रांसफर होने में एक से दो दिन का समय लग जाता है। यदि खाते में कोई बड़ी गड़बड़ है तो पैसा ट्रांसफर होने में इससे भी ज्यादा समय लग सकता है। जैसे- यदि आपका आधार खाते से लिंक नहीं है तो पैसा ट्रांसफर होने में देरी हो सकती है। ऐसे में आपको अपने आधार को खाते से लिंक करना चाहिए।
यदि आपका खाता भी सही है और आप मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Behna Yojana) की सभी पात्रता भी पूरी करती है, और उसके बाद भी आपके खाते में लाड़ली बहना योजना की 10वीं किस्त नहीं आई है तो आप इसकी शिकायत कर सकती है। लाड़ली बहना योजना के लिए हेल्प डेस्क नंबर 0755-2700800 भी जारी किया गया है जिस पर आप योजना से संबंधित किसी भी सहायता के लिए कॉल कर सकती हैं। इसके अलावा आप आपनी समस्या ladlibahna.wcd@mp.gov.in पर ईमेल करके भी भेज सकती हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।
अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।