Published - 12 Apr 2022
देश के कई राज्यों में किसानों के साथ ही युवाओं के लिए भी बहुत सी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को फ्री में टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरित करने की योजना भी शामिल है। इस योजना के तहत युवाओं को उच्च शिक्षा और रोजगार से जोडऩे के लिए फ्री में टैबलेट और स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। बता दें कि योगी सरकार की ओर से फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की इस योजना को अपनी 100 दिवसीय कार्य योजना में शामिल किया है। इस योजना के तहत यूपी की योगी सरकार करीब 10 लाख युवाओं को 9.74 लाख टैबलेट और मोबाइल फोन वितरित करेगी। इसके अलावा राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की बात भी कही है।
जैसा कि टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण योजना को सूचना प्रोद्योगिकी विभाग ने अपनी 100 दिवसीय कार्य योजना में शामिल कर लिया है। अब युवाओं को इसके लिए और अधिक इंतजार नहीं करना होगा। जल्द ही राज्य सरकार इसका वितरण शुरू करेगी। फ्री टैबलेट और मोबाइल फोन वितरण योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को ऑनलाइन शिक्षा में सहायता प्रदान करने के साथ ही रोजगार के अवसरों की जानकारी भी उपलब्ध कराना है ताकि वे अपनी योग्यतानुसार नौकरी या काम का चुनाव कर सकें।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य सरकार ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी आवश्यक कार्रवाई शीघ्र पूरी की जाए और युवाओं को तय समय के भीतर टैबलेट और स्मार्टफोन उपलब्ध कराएं जाए। साथ ही अधिकारियों को प्रत्येक जिले से टैबलेट और स्मार्टफोन के लिए पात्र छात्रों या लाभार्थियों की पहचान करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
ऐसा नहीं है कि यूपी मेें युवाओं को पहली बार फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे जा रहे हो। इससे पहले भी कई बार युवाओं को फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे गए हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण के दौरान जब सभी स्कूल और कॉलेज बंद हो गए थे तब युवाओं को ऑनलाइन शिक्षा से जोडऩे में टैबलेट और स्मार्टफोन ने अहम भूमिका निभाई थी। इसे देखते हुए योगी सरकार ने राज्य के युवाओं को फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन प्रदान करने का निर्णय लिया है।
बात करें योगी सरकार की तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले साल 25 दिसंबर 2021 को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 60 हजार युवाओं को फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए थे। पहले चरण में अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे एमए, बीए, बीएससी, आईटीआई, एमबीबीएस, एमडी, बीटेक, एमटेक, पीएचडी एमएसएमई और स्किल डेवलपमेंट आदि के छात्रों को प्राथमिकता दी गई थी। बता दें कि पहले चरण में वितरित किए गए टैबलेट और स्मार्टफोन के लिए सरकार की ओर से लावा, सैमसंग और एसर जैसी नामचीन कंपनियों को मोबाइल और टैबलेट की आपूर्ति के लिए आर्डर जारी कर दिया गया था। पहले चरण में मोबाइल और टैबलेट की खरीद के लिए करीब दो हजार 35 करोड़ रुपए का आर्डर दिया गया। इसमें 10,740 रुपए की दर से साढ़े 10 लाख मोबाइल और 12,606 रुपए की दर से सात लाख 20 हजार टैबलेट के आर्डर दिए गए। लेकिन इतने कम समय में कंपनी ये आर्डर पूरा करने में असमर्थ थी और अंत में कंपनी 60 हजार टैबलेट और स्मार्टफोन उपलब्ध कराने पर राजी हुई थी।
साल 2013 को सपा सरकार ने 12वीं पास विद्यार्थियों को लैपटॉप बांटने शुरू किए थे। दावा किया जाता है कि सपा सरकार ने 18 लाख लैपटॉप युवाओं को वितरित किए। इससे पहले 2012 को अखिलेश यादव की सरकार बनी ही थी। सत्ता संभालने के तुरंत बाद ही उन्होंने 10वीं पास होने वाले विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट और 12वीं पास स्टूडेंट्स को लैपटॉप देने का ऐलान किया था। उस साल 29 लाख 80 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने 10वीं कक्षा पास की थी। वे आज तक इंतजार कर रहे हैं।
योगी सरकार की ओर से राज्य के युवाओं को फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन देने की योजना साल 2021 में शुरू की गई थी। इसके तहत दो लाख युवाओं को फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाने थे। पहले चरण में 60 हजार युवाओं को इस योजना का लाभ दिया गया। इसके बाद एक फिर योगी सरकार दूसरी बार सत्ता में आई है और अपने संकल्प पत्र किए गए फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन देने का वादा पूरा कर रही है। इसलिए राज्य सरकार ने इसे अपने पहले 100 दिवसीय कार्ययोजना में स्थान दिया है।
योगी सरकार की ओर से वितरित किए जाने वाले फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन प्राप्त करने वाले युवाओं के लिए कुछ पात्रता और शर्तें तय की गई है जो इस प्रकार से हैं-
बता दें कि योजना के तहत जो उम्मीदवार छात्र पहले रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं उन्हें पहले मौका मिलेगा। इसके बाद दोबारा आवेदन और पंजीयन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार से है-
जो पात्र युवा इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैैं इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार से हैं-
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖