खेत की उपजाऊ क्षमता बढ़ाने के लिए इस रोटावेटर का करें उपयोग

Share Product प्रकाशित - 03 Aug 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

खेत की उपजाऊ क्षमता बढ़ाने के लिए इस रोटावेटर का करें उपयोग

जानें, इसके फीचर्स, कीमत, विशेषताएं और लाभ

खेती के काम में बहुत से कृषि यंत्र (Agricultural implements) और कृषि मशीनरी (Agricultural machinery) का इस्तेमाल किया जाता है। ट्रैक्टर (Tractor) के साथ ही रोटावेटर (Rotavator) एक ऐसा कृषि यंत्र हैं जिसका उपयोग खेत की भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए किया जाता है। यदि आप अपनी खेती के लिए एक अच्छे रोटावेटर की तलाश कर रहे हैं तो जगतजीत रोटावेटर जाग्रो एच2 (Jagatjit Rotavator Jagro H2) एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। यह रोटावेटर भूमि को उपजाऊ बनाने के साथ ही खेत को फसल की बुवाई के लिए तैयार कर देता है। इससे खेत की जुताई करने पर अच्छे परिणाम देखने को मिले हैं। खेत की उपजाऊ क्षमता बढ़ने के साथ ही फसल की पैदावार भी अच्छी पाई गई है। ऐसे में खेत की जुताई के लिए जगतजीत रोटावेटर जाग्रो एच2 सबसे अच्छे रोटावेटर में से एक है।

खास बात यह है कि यह रोटावेटर आपको 5 से लेकर 8 फीट की विभिन्न साइज में मिल जाता है और प्रत्येक साइज में अलग-अलग कार्यशील चौड़ाई और ब्लेड की संख्या होती है। इससे आप अपनी आवश्यकतानुसार सबसे अच्छा विकल्प अपनी खेती के लिए चुन सकते हैं। इस रोटावेटर के ब्लेड एल टाइप के हैं जो अपनी क्षमता के लिए जाने जाते हैं। वहीं इस रोटावेटर के 7 व 8 फीट मॉडल के लिए 4 डैम्पर स्प्रिंग हैं, जो खेत में शानदार प्रदर्शन करते हैं और आपके खेत को बहुत ही कम समय में तैयार कर देते हैं।

जगतजीत रोटावेटर जाग्रो एच2 के मॉडल और उनके फीचर्स (Jagatjit Rotavator Jagro H2 models and their features)

जगतजीत रोटावेटर जाग्रो एच2 विभिन्न मॉडल में उपलब्ध हैं। जिनकी कार्यशील चौड़ाई (Working Width) और ब्लेडों की संख्या (Number of Blades) इस प्रकार से हैं-

  • जगतजीत रोटावेटर जाग्रो एच2, 5 फीट साइज की कार्यशील चौड़ाई (Working Width) 1424 एमएम है तथा इसमें ब्लेडों की संख्या 36 है।
  • जगतजीत रोटावेटर जाग्रो एच2, 5.5 फीट साइज की कार्यशील चौड़ाई (Working Width) 1585 एमएम तथा ब्लेडों की संख्या 42 है।
  • जगतजीत रोटावेटर जाग्रो एच2, 6 फीट साइज की कार्यशील चौड़ाई (Working Width) 1805 एमएम है तथा इसमें ब्लेडों की संख्या 42 व 48 है।
  • जगतजी रोटावेटर जाग्रो एच2, 7 फीट साइज की कार्यशील चौड़ाई (Working Width) 2000 एमएम है तथा इसमें ब्लेडों की संख्या 48 व 54 है।
  • जगतजी रोटावेटर जाग्रो एच2, 8 फीट साइज की कार्यशील चौड़ाई (Working Width) 2205 एमएम है तथा इसमें ब्लेडों की संख्या 54 व 60 है।

उपरोक्त सभी मॉडलों में ब्लेड एल “L” आकार के हैं।

जगतजीत रोटावेटर जाग्रो एच2 की विशेषताएं/लाभ (Features/Benefits of Jagatjit Rotavator Jagro H2)

  • जगतजीत रोटावेटर जाग्रो एच 2 का फ्रेम काफी मजबूत और हैवी ड्यूटी है। कंपनी ने इसमें लॉक नट-बोल्ट इस्तेमाल किए हैं जो किसानों को अनावश्यक खर्च से बचाता है।
  • जगतजीत रोटावेटर जाग्रो एच 2 में बोरोन स्टील से बनी ब्लेड दी गई है जो बहुत बेहतर तरीके से खेती के काम करती है और इसमें टूट फूट भी नहीं होती है।
  • जगतजीत रोटावेटर जाग्रो एच 2, 5 से 8 फीट की साइज में आता है, ऐसे में किसान अपनी ट्रैक्टर की एचपी पावर के अनुसार अपने लिए उपयुक्त रोटावेटर की खरीद कर सकते हैं।

महिंद्रा ओजा 2127 4WD

जगतजीत रोटावेटर जाग्रो एच2 की कीमत (Jagatjit Rotavator Jagro H2 Price)

जगतजीत रोटावेटर जाग्रो एच2 की कीमत (Jagatjit Rotavator Jagro H2 Price) इसके मॉडलों के हिसाब से अलग-अलग है। जगतजीत रोटावेटर जाग्रो एच2 की कीमत ट्रैक्टर जंक्शन पर उपलब्ध है। आप ट्रैक्टर जंक्शन (Tractor Junction) की वेबसाइट पर विजिट करके इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं आप हमारी टीम से संपर्क करके इसकी ऑनलाइन खरीद भी कर सकते हैं। 

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back