धान की खेती में करें पैडी वीडर मशीन का इस्तेमाल, पैदावार में होगी बढ़ोतरी

Share Product प्रकाशित - 11 Jul 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

धान की खेती में करें पैडी वीडर मशीन का इस्तेमाल, पैदावार में होगी बढ़ोतरी

धान की निराई में काम आती है यह मशीन, जानें, इसकी विशेषता और कीमत

खरीफ फसलों में धान (paddy) का प्रमुख स्थान है। देश के अधिकांश राज्यों में धान की खेती होती है। हालांकि निरंतर गिरते जल स्तर के कारण धान की खेती का क्षेत्र पहले से कम हो गया है लेकिन इसके उत्पादन को बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में किसानों को धान की खेती से अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए पैडी वीडर का इस्तेमाल करना चाहिए। 

पैडी वीडर (paddy weeder) एक ऐसी शक्तिचालित मशीन है जो धान की निराई के काम को आसान बना देती है जिससे खरपतवार पर नियंत्रण करना संभव हो पाता है। धान की फसल में खरपतवार एक ऐसी समस्या है जिससे धान का उत्पादन प्रभावित होता है। यदि किसान धान के खेत को खरपतवार से मुक्त रखे तो उसे बेहतर पैदावार प्राप्त हो सकती है।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन माध्यम से आपको धान की खेती में पैडी वीडर मशीन के इस्तेमाल, इस मशीन खासियत और इसकी कीमत की जानकारी दे रहे हैं, तो आइये जानते हैं, इसके बारे में।

क्या है पैडी वीडर मशीन (What is Paddy Weeder Machine)

पैडी वीडर (paddy weeder) को ड्रम सीडर या कोनो वीडर के नाम से भी जाना जाता है। यह कृषि उपकरण खेतों में खरपतवार हटाने के काम में आता है। इस कृषि उपकरण को खास तौर पर खरपतवार हटाने के लिए ही डिजाइन किया गया है। यह मशीन दिखने में पावर टिलर की तरह ही दिखती है। इस मशीन का उपयोग फसलों के बीच में जहां ट्रैक्टर (Tractor) नहीं जा सकता है वहां निराई-गुड़ाई के लिए किया जाता है। इस उपकरण में एक बीज ड्रम, मुख्य शाफ्ट, ग्राउंड व्हील, फ्लोट और एक हैंडल होता है।  

धान की फसल में खरपतवार निकालने के लिए कैसे करें पावर वीडर का इस्तेमाल (How to use power weeder to remove weeds in paddy crop)

पैडी वीडर का उपयोग करने से पहले खेत को ठीक तरीके से तैयार किया जाना चाहिए। इसमें जुताई करके खेत को समतल करके खरपतवार को हटाना चाहिए। इसके लिए खेत की पर्याप्त रूप से सिंचाई की जानी चाहिए ताकि मिट्‌टी में नमी बनी रहे लेकिन जल भराव नहीं हो।

पैडी वीडर को वांछित पंक्ति, रिक्ति और बीज मीटरिंग छेद आकार के अनुसार समायोजित करना चाहिए। इसे यंत्र निर्माता के निर्देशों का पालन करके और वीडर पर उचित सेटिंग का उपयोग करके किया जा सकता है।

खरपतवार को सही से हटाने के लिए पैडी वीडर को फसलों की पंक्तियों के साथ एक सीधी रेखा में खींचा जाना चाहिए। वहीं ऑपरेटर को एक स्थिर गति बनाए रखनी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि वीडर पंक्ति की पूरी चौड़ाई को कवर करे। खरपतवार हटाते समय फसल के पौधों को नुकसान न पहुंचे इस बात का ध्यान रखना चाहिए।प्रत्येक उपयोग के बाद पैडी वीडर को अच्छी तरह से साफ कर लेना चाहिए ताकि उसमें कोई पौध सामग्री या मिट्टी लगी न रह जाए। पावर वीडर के अच्छे प्रदर्शन के लिए इसका नियमित रूप से रखरखाव करना चाहिए जिसमें चलने वाले हिस्सों को चिकनाई देना और खराब हो चुके पुर्जों को बदलना आदि किया जा सकता है। वीडर को नुकसान से बचाने के लिए इसे सूखे और सुरक्षित जगह पर रखना चाहिए।

धान में कब करें खरपतवार नियंत्रण का काम (When to do consumption control work in paddy)

कृषि विज्ञानियों के मुताबिक खेत में लगी धान की फसल यदि 15 से 20 दिन की हो जाए तो इसकी निराई जरूर करनी चाहिए। इससे खरपतवार का नियंत्रण होगा और खेत में नमी का संरक्षण भी हो सकेगा। यहां आपको बता दें कि मैनुअल तरीके से धान में खरपतवार निकालने के लिए काफी मजदूरों की आवश्यकता पड़ सकती है लेकिन यदि यही कार्य पैडी वीडर से किया जाए तो कम समय में यह काम पूरा किया जा सकता है जिससे पैसों की बचत कर खेती की लागत को कम किया जा सकता है।

पावर वीडर मशीन की विशेषताएं (Features of power weeder machine)

  • पावर वीडर के इस्तेमाल से छोटे खेत की जुताई करने में आसानी रहती है।
  • पावर वीडर का इस्तेमाल खेत में खरपतवार निकालने के लिए किया जाता है।
  • इस मशीन की सहायता से फसल की निराई-गुड़ाई का काम आसानी से किया जा सकता है।
  • यह मशीन खरपतवार को काटकर पूरी तरह से मिट्‌टी में मिला देती है।
  • यह मशीन समतल खेत से लेकर उबड़-खाबड़ खेत में भी काम कर सकती है।
  • छोटे आकार व कम वजन होने से इस मशीन को कहीं भी लाया व ले जाया जा सकता है।
  • यह मशीन खेत को समतल करना, खेत को तैयार करना व मिट्‌टी की उर्वरकता बनाए रखने का काम करती है।
  • पैडी वीडर मशीन के इस्तेमाल से होने वाले लाभ (Benefits of using paddy weeder machine)
  • पैडी वीडर मशीन के इस्तेमाल से बहुत से लाभ होते हैं, पैडी वीडर मशीन से होने वाले प्रमुख लाभ इस प्रकार से हैं-
  • पैडी वीडर मशीन के उपयोग से श्रम व समय की बचत होती है।
  • पैडी वीडर मशीन में निवेश से किसानों को दीर्घकालीन लागत बचत हो सकती है।
  • पैडी वीडर मशीन के उपयोग से खेत को खरपतवार मुक्त रखा जा सकता है जिससे फसल उत्पादन में बढ़ोतरी हो सकती है।
  • फसलों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उन्हें खरपतवार से भी मुक्त रखा जाना आवश्यक है, क्योंकि इन खरपतवारों की वजह से ही अनावश्यक कीट और बीमारियां पनपती है जो फसल को नुकसान पहुंचाती है।

क्या है पैडी वीडर मशीन की कीमत

बाजर में कई कंपनियों की पावर वीडर मशीनें आती हैं। इनमें से श्राची 105जी पेट्रोल, वीएसटी आरटी70 जोश, वीएसटी एफटी50 जोश आदि लोकप्रिय मॉडल्स है। पैडी वीडर की कीमत 21,000 रुपए से लेकर 1,55,000 रुपए तक है। विभिन्न प्रकार की पैडी वीडर मशीन की कीमत जानने के लिए ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट करें।

पैडी वीडर मशीन पर कितनी मिलती है सब्सिडी (How much subsidy is available on paddy weeder machine)

सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना (krishi yantra anudan yojana) के तहत पैडी वीडर मशीन पर किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी (subsidy) दी जाती है। यह सब्सिडी किसानों को कृषि यंत्र के लागत मूल्य पर दी जाती है। जीएसटी का भुगतान किसान को स्वयं करना होता है। जीएसटी (GST) को सब्सिडी में शामिल नहीं किया जाता है। पैडी वीडर पर सब्सिडी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले के कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back