यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

छोटे किसानों के लिए उपयोगी टॉप 5 पावर टिलर

प्रकाशित - 14 Nov 2023

जानें, इन टॉप 5 पावर टिलर की विशेषता और कीमत और लाभ

किसानों को खेती के लिए कई तरह के कृषि यंत्रों (Agricultural Machinery) की आवश्यकता होती है। उनमें से पावर टिलर (Power Tiller) भी काफी उपयोगी कृषि यंत्र है। इस कृषि यंत्र की सहायता से किसान खेत की जुताई का काम आसानी से कर सकते हैं। इसके साथ ही पावर टिलर में पानी का पंप जोड़कर तालाब, नदी व पोखर से पानी भी निकाला जा सकता है। इतना ही नहीं पावर टिलर से अन्य यंत्र जोड़कर खेती के अन्य काम भी किए जा सकते हैं। जो किसान ट्रैक्टर नहीं खरीद सकते हैं, वे पावर टिलर (Power Tiller) की सहायता से खेती के काम पूरे कर सकते हैं। छोटे किसानों के लिए पावर टिलर एक बेहद उपयोगी कृषि मशीन है। बाजार में दो तरह के पावर टिलर आते हैं जिसमें कुछ डीजल से चलते हैं तो कुछ पेट्रोल से। किसान अपनी आवश्यकता और सुविधा के अनुसार पावर टिलर की खरीद कर सकते हैं। खास बात यह है कि पावर टिलर की खरीद पर सरकार की ओर से सब्सिडी (subsidy) भी दी जाती है। ऐसे में विशेषकर छोटे व सीमांत किसान इसे आसानी से खरीद सकते हैं।

आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको टॉप 5 पावर टिलर की जानकारी दे रहे हैं ताकि आप अपने लिए एक बेहतरीन पावर टिलर खरीद सकें जो आपके खेती के काम निपटाने के साथ ही कीमत में भी किफायती हो, तो आइये जानते हैं, इन टॉप 5 पावर टिलर की विशेषता, लाभ और कीमत के बारे में।

वीएसटी 130 डीआई पावर टिलर (VST 130 DI Power Tiller)

वीएसटी शक्ति 130 डीआई पावर टिलर हॉरिजॉन्टल  4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर वाटर कूल्ड डीजल इंजन /ओएचवी इंजन के साथ आता है। यह 4.2 kg-m / 1600 आरपीएम पर अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस पावर टिलर में 190 g / hp / hr SFC (स्पेसिफिक फ्यूल कंजप्शन) है। यह पावर टिलर 600 मिली टिलिंग चौड़ाई, 150 मिमी टिलिंग डेप्थ और 220 मिमी गहरी जुताई के फीचर्स के साथ आता है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक आता है। इस पावर टिलर में मल्टीपल प्लेट ड्राई डिस्क टाइप क्लच और हैंड ऑपरेटेड इंटरनल एक्सपैंडिंग मेटैलिक शू टाइप ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 2 स्पीड (वैकल्पिक 4 स्पीड) रोटरी ट्रांसमिशन सिस्टम है। इसमें 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स स्पीड दी गई है। इस पावर टिलर का वजन 405 किलोग्राम है। यह पावर टिलर 13 एचपी के कृषि उपकरणों के साथ बेहतर तरीके से कार्य करता है। वीएसटी पावर टिलर 130 डीआई की कीमत (VST Power Tiller 130 DI Price) 2.05 लाख रुपए के करीब है।

के एम डब्लू (किर्लोस्कर) मेगा टी 12 पावर टिलर (Kmw By Kirloskar Mega T 12 Power Tiller)

के एम डब्लू (किर्लोस्कर) मेगा टी 12 पावर टिलर 12 एचपी इंजन कैटेगरी में एक काफी अच्छा पावर टिलर है। यह पावर टिलर बेहतर ईंधन क्षमता के साथ बेहतर संतुलन, स्थिरता और सुरक्षा की दृष्टि से डिजाइन किया गया है। इस पावर टिलर में न्यूनतम टर्निंग रेडियस है जो संकरी जगहों जैसे छोटे खेतों के लिए अनकूल है। यह गीली व सूखी दोनों तरह की जमीन पर आसानी से काम करता है। यह सिंगल सिलेंडर के साथ आता है। इसमें हॉरिजॉन्टल वाटर कूलड डीजल इंजन है। इसका वजन 138 किलोग्राम है। इस पावर टिलर में 6 फॉरवर्ड व 2 रिवर्स गियर आते हैं। इसकी न्यूनतम स्पीड 1.48 किलोमीटर प्रति घंटा और अधिकतम स्पीड 16.33 किलोमीटर प्रति घंट है। इसमें ड्राई मल्टी फ्रिक्शन डिस्क टाइप के पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं। इसमें ब्लैडों की संख्या 20 है। इस पावर टिलर की सीट के साथ लंबाई 2580 एमएम, चौड़ाई 910 एमएम, टेल व्हील के साथ ऊंचाई 1260 एमएम है। इसका ईंजन रेटेड आरपीएम साइड पावर टेक ऑफ 1200 आरपीएम है। के एम डब्लू (किर्लोस्कर) मेगा टी 12 पावर टिलर की कीमत (KMW (Kirloskar) Mega T12 Power Tiller Price)  2 लाख रुपए के करीब है।

श्राचि विराट 13 पावर टिलर (Shrachi Virat 13 Power Tiller)

श्राचि विराट 13 पावर टिलर 13 एचपी में एक शानदार पावर टिलर है। यह अपनी शानदार क्वालिटी के लिए जाना जाता है। यह इसमें हॉरिजोंटल 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर के साथ वाटर कूल्ड टाइप का इंजन है।  इसकी अधिकतम पावर 13HP@2440 आरपीएम है। इसका ड्राई वेट 125 किलोग्राम है। इसमें मल्टीस्टेज, ऑयल बाथ टाइप के साथ साइक्लोनिक प्री क्लीनर टाइप का एयर क्लीनर दिया गया है। यह पावर टिलर दो रिवर्स स्पीड में आता है। इसमें दो रोटरी स्पीड के साथ 4 स्पीड का आप्शन है। इसमें मल्टीपल प्लेट ड्राई डिस्क टाइप का क्लच है। इस पावर टिलर का वजन 280 किलोग्राम है। यह पावर टिलर 2 फीट (600 एमएम) तक चौड़ाई और 6 इंच (150 अधिकतम 150 एमएम) तक गहरी जुताई कर सकता है। इसमें 18 Nos.(9+9) ब्लेड आते हैं। इसके टायर का साइज 6 x 12 6-Ply rating है। इसका व्हील ट्रेक 920 एमएम x 690 एमएम है। इस पावर टिलर की लंबाई 2720 एमएम, चौड़ाई 865 एमएम और ऊंचाई 1210 एमएम है। इसका वजन करीब 405 किलोग्राम है। इस पावर टिलर की अधिकतम स्पीड 15 किलोमीटर प्रति घंटा है। श्राचि विराट 13 पावर टिलर की कीमत (Shrachi Virat 13 Power Tiller Price) 2,15,000* रुपए के करीब है।

होंडा एफजे 500 पावर टिलर (Honda FJ500 Power Tiller)

होंडा एफजे 500 पावर टिलर खेती के काम आसानी से निपटा सकता है। इसमें ऑन-ऑफ स्विच और स्पीड कंट्रोल के साथ एक हाइट एडजस्टेबल हैंडल आता है। इसमें स्पीड कंट्रोल के लिए लीवर है। यह बेहतरीन क्वालिटी बेल्ट के साथ निर्मित किया गया है। ऑपरेटर सुरक्षा के लिए इसमें एक टाइन कवर है। इसकी टीलिंग डेप्थ -3"/5", टिलिंग चौड़ाई- 18" से 36 " है। इस टिलर में शक्तिशाली और बेहतरीन क्वालिटी के टाइन आते हैं। इसमें 5.5 एचपी ओएचवी जीएक्स 160 का शक्लिशाली इंजन है। यह ओएचवी, 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड टाइप फीचर्स के साथ आता है। यह एक सिंगल सिलेंडर पावर टिलर है जिसकी रेटेड पावर 2.9kW / 3600 rpm है। इसमें 2.4 लीटर का फ्यूल टैंक आता है। यह पावर टिलर 2.5 घंटे तक लगातार काम कर सकता है। यह पावर टिलर 2 फॉरवर्ड व एक रिवर्स ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसकी ट्रांसमिशन ऑयल कैपिसिटी 0.95 लीटर है। होंडा एफजे 500 पावर टिलर की कीमत (Honda FJ 500 Power Tiller Price) करीब 74 हजार रुपए है।

ग्रीव्स कॉटन जीएस 14 डीएल पावर टिलर (Greaves Cotton GS 14 DL Power Tiller)

ग्रीव्स कॉटन जीएस 14 डीएल एक 15.2 एचपी पावर टिलर है जिसकी 2000 रेटेड आरपीएम जनरेट है। इसमें हॉरिजॉन्टल वाटर कूल्ड डीजल इंजन है। इसका अधिकतम टॉर्क 51 एनएम है। इस पावर टिलर में 15 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक आता है। यह हैंडल स्टार्ट पावर टिलर है। इसकी रोटरी चौड़ाई 600 मिमी है। इसमें टाइनों की संख्या 20 है। इसमें 6 फॉरवर्ड और 2 रिवर्स गियर्स दिए गए हैं। इसके टायरों का साइज 6.0 x 12.00 (6 पीआर) है। इसमें सीट रियल टेल व्हील पर लगाया गया है। इस टिलर का वजन 478 किलोग्राम है। इस टिलर 1.5 टन तक वजन उठा सकता है। ग्रीव्स कॉटन जीएस 14 डीएल पावर टिलर की कीमत (Greaves Cotton GS 14 DL Power Tiller Price) करीब 1.73 लाख रुपए है।

कहां से करें पावर टिलर की खरीद (Where to buy power tiller)

अब सवाल उठता है कि किसान भाई कहां से पावर टिलर (power tiller) की खरीद करें, तो बता दें कि ट्रैक्टर सहित सभी प्रकार के कृषि उपकरणों की खरीद के लिए ट्रैक्टर जंक्शन सबसे सुरक्षित और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है। यहां आपको सभी प्रकार के पावर टिलर उचित कीमत पर मिल जाएंगे। ट्रैक्टर जंक्शन पर बेहतरीन क्वालिटी के लोकप्रिय पावर टिलर मॉडल (Popular Power Tiller Models) उपलब्ध हैं। आप ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से अपनी जरूरत के हिसाब से किफायती कीमत पर पावर टिलर की खरीद को आसान बना सकते हैं। विभिन्न प्रकार के पावर टिलर की कीमत ऑनलाइन देखने के लिए ट्रैक्टर जंक्शन पर विजिट करें।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। हम किसानों को जागरूक और समृद्ध बनाने में विश्वास रखते हैं। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम किसान को फायदा पहुंचाने वाली सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों कुबोटा ट्रैक्टर, पॉवर ट्रैक ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। हम आपको सभी कंपनियों के नए ट्रैक्टर मॉडल की जानकारी कीमत, फीचर व स्पेसिफिकेशन्स के साथ देते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 855 एफई 4WD

52 एचपी | 2024 Model | जबलपुर, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2021 Model | नाशिक, महाराष्ट्र

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सोनालीका एमएम 35 DI

35 एचपी | 2020 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें