टॉप 5 हैप्पी सीडर मशीन : जानिए कीमत, उपयोग और फीचर

Share Product प्रकाशित - 21 Sep 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

टॉप 5 हैप्पी सीडर मशीन : जानिए कीमत, उपयोग और फीचर

जानें, भारत के शीर्ष 5 हैप्पी सीडर की विशेषताएं और लाभ

आधुनिक खेती में दिन-प्रतिदिन कृषि यंत्रों का महत्व बढ़ता जा रहा है। कृषि यंत्रों की मदद से किसान खेती के काम कम समय व कम लागत में पूर्ण कर सकते हैं। आज हम ऐसे ही एक कृषि यंत्र हैप्पी सीडर के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। हैप्पी सीडर कृषि यंत्र की सहायता से किसान अपने खेतों से बिना फसल अवशेष को हटाये बुवाई कर सकते हैं।

बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते सरकार द्वारा फसल अवशेष व पराली को जलाने पर पाबंदी लगा दी गई है। ऐसे में सरकार द्वारा किसानों को ऐसे कृषि यंत्रों के उपयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है जिससे किसानों को पराली एवं फसल अवशेष जलाने की आवश्यकता न पड़े और फसल अवशेष का उपयोग खाद के रूप में किया जा सके। किसान हैप्पी सीडर की मदद से रबी की फसल धान के अवशेष को हटाए बिना गेंहू की फसल की बुवाई कर सकते हैं। हैप्पी सीडर के उपयोग से मिट्टी की नमी व उर्वरक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ खेती की लागत को भी कम किया जा सकता है।

हैप्पी सीडर क्या है?

हैप्पी सीडर मशीन (Happy Seeder machine) खेत में पराली व फसल अवशेष बिना निकाले फसलों की सीधी बुवाई कर सकता है। हैप्पी सीडर मशीन में आगे की ओर रोटावेटर यूनिट लगी होती हैं, जिसकी मदद से पराली व फसल अवषेश को काटकर मिट्टी में मिला देता है, जो कि आगे चलकर खाद के रुप में परिवर्तित होकर मिट्टी की उवर्रक क्षमता को बढ़ाता है। हैप्पी सीडर मशीन में पीछे की ओर जीरो ट्रेलर लगा होता है, जो फसलों की बुवाई का काम करता है। हैप्पी सीडर मशीन में दो बॉक्स होते हैं, जिसमें खाद और बीज को अलग-अलग भरा जाता है। इस मशीन के माध्यम से एक दिन में लगभग 6 से 8 एकड़ में बुवाई की जा सकती है।

भारतीय किसानों और खेती के लिए शीर्ष 5 हैप्पी सीडर 2022

यहां भारतीय किसानों के लिए शीर्ष 5 सर्वश्रेष्ठ हैप्पी सीडर की सूची दी गई है।

1. जगजीत हैप्पी सीडर

जगजीत हैप्पी सीडर कृषि उपकरण है जो कि जगजीत ब्रांड के साथ आता है और अपनी शानदार गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। यह सभी तरह के खेतों में अच्छा काम करता है। जगजीत हैप्पी सीडर खेत को उपजाऊ बनाता है। यह हैप्पी सीडर श्रेणी के अंतर्गत आता है और इसकी इम्प्लीमेंट पावर 55 HP है। जिससे ईंधन की बचत के साथ कुशलता के साथ कार्य करता है।

  • मॉडल नाम - 10 टाइन
  • मुख्य ड्राइव - गियर ड्राइव
  • कार्य चौड़ाई (मिमी) - 2110
  • टाइनेस की संख्या - 10
  • पंक्ति से पंक्ति की दूरी (मिमी) - 225
  • रोटर आरपीएम - 1400
  • बाल्डेस के प्रकार  - उलटा
  • ब्लेड की संख्या - 60
  • वजन-800 किलो
  • ट्रैक्टर पावर (एचपी) - 55
  • बीज तंत्र-एल्यूमिनियम टाइप - फ्लूटेड रोलर
  • उर्वरक तंत्र सीआईए-नायलॉन टाइप - फ्लूटेड रोलर
  • गहराई नियंत्रण करने के लिए पहिया की संख्या - 2 
  • बीज और उर्वरक बॉक्स के लिए अलग कवर-उपलब्ध

2. दशमेश 610-हैप्पी सीडर

दशमेश 610 हैप्पी सीडर यह सभी प्रकार की खेती क्षेत्र पर अच्छा काम करता है, दशमेश 610 हैप्पी सीडर खेती की भूमि को उपजाऊ बनाता है। यह हैप्पी सीडर श्रेणी के अंतर्गत आता है और इसकी इम्प्लीमेंट पावर 50 - 60 हॉर्स पॉवर है, जिससे ईंधन की बचत के साथ कुशल कार्य प्रदान करता है।

  • चौड़ाई - 2550 मिमी
  • ऊंचाई - 1370 मिमी
  • लंबाई - 1510 मिमी
  • काम की चौड़ाई - 2230 मिमी
  • एचपी (हॉर्स पॉवर) - 50 से 60 एचपी
  • पंक्तियों की संख्या - 10
  • ब्लेड की संख्या - 20
  • पीटीओ स्पीड (आरपीएम) - 540
  • वज़न - 710 किलोग्राम
  • गियर बॉक्स - सिंगल स्पीड (540 आरपीएम पीटीओ)
  • बीज तंत्र - एल्यूमिनियम का रोलर के साथ
  • उर्वरक तंत्र - एल्यूमिनियम का रोलर के साथ
  • गहराई नियंत्रण करने के लिए पहिया की संख्या - 2
  • बीज और उर्वरक बॉक्स के लिए अलग कवर - उपलब्ध

3. फील्डकिंग हैप्पी सीडर

फील्डकिंग हैप्पी सीडर जो कि हैप्पी सीडर श्रेणी के अंतर्गत आता है और इसकी इम्प्लीमेंट पावर 55-65 हॉर्स पॉवर के साथ आता है। जिससे ईंधन की बचत के साथ कुशल कार्य प्रदान करता है। यह एक कृषि उपकरण है जो कि फील्डकिंग ब्रांड का आता है और अपनी शानदार गुणवत्ता के लिए जाना जाता है।

  • मॉडल - FKTHS-10-RR-DR3
  • टाइनेस की संख्या - 10
  • ब्लेड की संख्या - 30
  • गियर बॉक्स - सिंगल स्पीड
  • गहराई नियंत्रण करने वाली पहिया की संख्या - 2
  • बीज टैंक क्षमता - 50 किलो
  • उर्वरक टैंक क्षमता - 50 किलो
  • बीज और उर्वरक तंत्र - फ्लुटेड रोलर
  • जुताई की चौड़ाई (मिमी/इंच) - 2110/83"
  • वजन - 740
  • ट्रैक्टर पावर (एचपी) - 55-65 एचपी

4. मलकित हैप्पी सीडर

मलकित हैप्पी सीडर जो कि हैप्पी सीडर श्रेणी के अंतर्गत आता है और इसकी इम्प्लीमेंट पावर 40-60 HP है। जिससे ईंधन की बचत के साथ कुशल कार्य प्रदान करता है। यह कृषि उपकरण मलकित ब्रांड का है और अपनी शानदार गुणवत्ता व कार्यक्षमता के लिए जाना जाता है।

  • मॉडल- मलकीत हैप्पी सीडर 6 फीट
  • चौड़ाई - 1346 मिमी
  • ऊंचाई - 940 मिमी
  • लंबाई - 1778 मिमी
  • काम की चौड़ाई - 1524 मिमी
  • एचपी (हॉर्स पॉवर) - 40 से 60 एचपी
  • ब्लेड की संख्या - 36
  • पीटीओ स्पीड (आरपीएम) - 540
  • वज़न - 450 किलोग्राम

5. केएस ग्रुप हैप्पी सीडर

केएस ग्रुप हैप्पी सीडर जो कि हैप्पी सीडर श्रेणी के अंतर्गत आता है और इसकी इम्प्लीमेंट पावर 50 हॉर्स पॉवर है। जिससे ईंधन की बचत के साथ कुशल कार्य प्रदान करता है। यह एक कृषि उपकरण है जो कि केएस ग्रुप ब्रांड का आता है और अपनी शानदार गुणवत्ता के लिए जाना जाता है।

  • शक्ति का स्रोत-50 एचपी या उससे ऊपर का ट्रैक्टर
  • हिच टाइप - 3 पॉइंट लिंकेज
  • टाइनेस की संख्या - 10
  • पंक्ति से पंक्ति की दूरी - 228 मिमी
  • रोटस्टार दस्ता व्यास - 137.90 मिमी
  • ब्लेड के प्रकार - उल्टे ब्लेड
  • बीज के लिए - फ्लुटेड रोलर
  • उर्वरकों के लिए - फ्लुटेड रोलर
  • लंबाई    - 1750 मिमी
  • चौड़ाई - 2640 मिमी
  • ऊंचाई - 1555 मिमी
  • वज़न - 650 किग्रा

हैप्पी सीडर की कीमत

बाजार में अलग-अलग साइज की हैप्पी सीडर मशीनें मिलती है। ब्रांड और क्वालिटी के हिसाब से इसकी कीमत निर्धारित होती है। अनुमान के तौर पर बता दें कि ट्रैक्टर से चलने वाले एक सामान्य हैप्पी सीडर की कीमत 60 हजार रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक है।

हैप्पी सीडर पर कितनी मिलती है सब्सिडी

कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है। ये अलग-अलग राज्यों में वहां के नियमानुसार दी जाती है जो 50 प्रतिशत तक होती है। सब्सिडी की अधिक जानकारी के लिए आप अपने निकतटम कृषि विभाग से संपर्क कर सकते हैं। यदि उनकी कृषि यंत्र अनुदान सूची में हैप्पी सीडर शामिल होगा तो आपको सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाएगा।

कहां से करें हैप्पी सीडर की खरीद

अब बात आती है कि किसान कहां से हैप्पी सीडर की खरीद करें, तो बता दें कि ट्रैक्टर सहित सभी प्रकार के कृषि उपकरणों की खरीद के लिए ट्रैक्टर जंक्शन सबसे सुरक्षित और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है। यहां आपको सभी प्रकार की हैप्पी सीडर मशीनेें उचित कीमत पर मिल जाएंगी। ट्रैक्टर जंक्शन पर लोकप्रिय ब्रांड के हैप्पी सीडर के मॉडल उपलब्ध हैं। आप ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से अपनी जरूरत के हिसाब से किफायती कीमत पर हैप्पी सीडर की खरीद कर सकते हैं।  
 
 ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों फार्मट्रैक ट्रैक्टरकरतार ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back