प्रकाशित - 04 Aug 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
धान की खेती (Paddy farming) का सीजन चल रहा है। कई किसान धान की बुवाई का कार्य कर रहे हैं। ऐसे में एक ऐसी धान बुवाई की मशीन है जो कम लागत में धान की बुवाई कर सकती है। इस मशीन की सहायता से किसान कम समय और श्रम में धान की बुवाई का कार्य पूरा कर सकते हैं।
खास बात यह है कि इस मशीन से धान की बुवाई करने पर खर्चा कम आता है और पैदावार अच्छी होती है। इस मशीन की सहायता से बिना नर्सरी तैयार किए हुए सीधी धान की बुवाई खेत में की जाती है। इससे रोपाई के लिए मजदूरों की मजदूरी का खर्च बचता है। इस मशीन का नाम डीएसआर मशीन (DSR Machine) है। बाजार में केएस एग्रोटेक, लैंडफोर्स सहित कई कंपनियों की डीएसआर मशीन आती है किसान अपने बजट व सुविधा के अनुसार डीएसआर मशीन का चुनाव कर सकते हैं।
डीएसआर मशीन (DSR Machine) का पूरा नाम डायरेक्ट सीडेड राइस मशीन (Direct Seeded Rice Machine) है। यह मशीन धान की हाथ से बुवाई की अपेक्षा बहुत कम समय और श्रम में धान की बुवाई का काम करती है। इस मशीन से धान की बुवाई करने से पहले खेत को लेजर लैंड लेवलर मशीन (Laser Land Leveler Machine) से समतल करना जरूरी होता है। इसके बाद डीएसआर मशीन (DSR Machine) की सहायता से धान की बुवाई की जाती है। इस मशीन से खाद और बीज (Fertilizer and Seeds) को एक साथ डाला जाता है। यह मशीन बुवाई करते समय खेत की जमीन पर पतली लाइन चढ़ाती है। वहीं मशीन के साथ लगी दो अलग- अलग पाइप से खाद और बीज अलग-अलग गिरते हैं। इस तरह इस मशीन से धान की बुवाई की जाती है। इसमें आप धान के बीजों के बीच की दूरी को भी निर्धारित कर सकते हैं।
डीएसआर मशीन (DSR Machine) से धान की बुवाई करने पर बहुत से लाभ मिलते हैं, इसमें से कुछ लाभ इस प्रकार से हैं-
डीएसआर मशीन (DSR Machine) 11, 13 और 15 टाइन्स में आती है। इसमें बीज मापन के लिए मशीन की परिधि में घूमती डिस्क होती है जिसकी सहायता से बीज भूमि पर गिरता है। इस मशीन द्वारा आप पंक्ति से पंक्ति की दूरी को भी निर्धारित कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसकी मशीन की सहायता से आप बीज से बीज की दूरी को भी तय कर सकते हैं। इस मशीन से बीज की गहराई को भी फसल के अनुसार नियंत्रित किया जा सकता है।
ब्रांड और फीचर्स के अनुसार अलग-अलग डीएसआर मशीन की कीमत (DSR Machine Price) अलग-अलग होती है। ट्रैक्टर जंक्शन पर कई कंपनियों की डीएसआर मशीन उपलब्ध हैं। डीएसआर मशीन से संबंधित जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन (Tractor Junction) पर विजिट कर सकते हैं। ट्रैक्टर जंक्शन पर प्रसिद्ध कंपनियों की डीएसआर मशीन उपलब्ध है। आप ट्रैक्टर जंक्शन से संपर्क कर इसकी ऑनलाइन खरीद भी कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।