एक मशीन से करें रबी की कई फसलों की बुवाई

Share Product प्रकाशित - 15 Oct 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

एक मशीन से करें रबी की कई फसलों की बुवाई

जानें, कौनसी है यह मशीन और कैसे किया जाता है इसका बुवाई के लिए इस्तेमाल

रबी फसलों (Rabi crops) की बुवाई का सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में किसान खरीफ फसलों की कटाई के काम के साथ रबी फसलों की बुवाई की तैयारी भी कर रहे हैं। रबी की खेती (Rabi farming) के तहत किसान गेहूं, चना, सरसों, मटर आदि फसलों की खेती करते हैं। किसानों के बुवाई के काम को आसान बनाने के लिए कई मशीनें बाजार में उपलब्ध हैं, इन्हीं मशीनों में से एक मशीन ऐसी भी है जो कई तरह की फसलों की बुवाई आसानी से कम समय और खर्च में कर सकती है। इस मशीन को खरीदकर किसान अपने रबी सीजन (Rabi season) में खेती के काम को आसान बना सकते हैं। खास बात यह है कि इस मशीन की खरीद पर सरकार की ओर से सब्सिडी (Subsidy) भी दी जाती है।

कौनसी है बुवाई की यह मशीन (Which sowing machine is this)

बाजार में विभिन्न प्रकार की सीड ड्रिल मशीनें (Seed Drill Machines) आ रही है लेकिन उनकी जगह एक ऐसी आधुनिक मशीन भी है जिससे रबी फसलों की बुवाई को आसान बनाया जा सकता है। इस मशीन का नाम मल्टीक्रॉप प्लांटर मशीन (Multicrop Planter Machine) है। यह मशीन उन फसलों के लिए उपयोगी है जिनके बीजों की दर कम होती है और जिनका आकार बड़ा होता है। इस मशीन की सहायता से किसान गेहूं (Wheat), मक्का (Maize), चना (Gram), सरसों (Mustard), मूंगफली (Groundnut), सोयाबीन (Soybean), अरहर (Pigeon pea) जैसी फसलों की बुवाई कर सकते हैं। 

कैसे काम करती है मल्ट्रीक्रॉप प्लांटर मशीन (How does multicrop planter machine work)

मल्टीक्रॉप प्लांटर मशीन (Multicrop Planter Machine) में छह सीड बॉक्स होते हैं, जिसमें बीज गिराने वाली विशेष प्लेटें लगी होती है। अलग-अलग फसलों की बुवाई के लिए अलग-अलग प्लेटों का उपयोग किया जाता है। यह मशीन बीजों के बीच की दूरी और कतारों के बीच की दूरी को नियंत्रित करती है। इस मशीन की सहायता से बीजों को निश्चित गहराई पर बोया जा सकता है। यह मशीन मिट्‌टी में उचित कतार व चौड़ाई में बीजों की बुवाई करती है। कुछ मल्टीक्रॉप प्लांटर (Multicrop Planter) में स्प्रिंग लोडेड सीडिंग टाइन आते हैं जिसकी सहायता से पत्थरों या जड़ों वाली मिट्‌टी में भी बीजों की बुवाई की जा सकती है।

मल्ट्रीक्रॉप प्लांटर के इस्तेमाल से होने वाले लाभ (Benefits of using multicrop planter)

मल्ट्रीक्रॉप प्लांटर (Multicrop Planter) के इस्तेमाल से कई लाभ होते हैं। इनमें से कुछ लाभ इस प्रकार से हैं-

  • इस मशीन में बीज की दर सटीक रहती है और फसल का अंकुरण भी बेहतर होता है।
  • इस मशीन से बीज तथा उर्वरक की सही मात्रा के साथ ही खेती की तैयारी भी आसान हो जाती है।
  • इस मशीन के इस्तेमाल से श्रम लागत में कमी के साथ ही उत्पादन में बढ़ोतरी होती है।
  • यह मशीन की सहायता से किसान गेहूं, मक्का, चना, सरसों, मूंगफली, सोयाबीन, अरहर जैसी फसलों की बुवाई कर सकते हैं।
  • मल्ट्रीक्रॉप प्लांटर मशीन के इस्तेमाल से बुवाई की प्रक्रिया तेज हो जाती है। इसकी सहायता से कम समय में अधिक क्षेत्र में बुवाई की जा सकती है।

मल्ट्रीक्रॉप प्लांटर की खरीद पर कितनी मिलती है सब्सिडी (How much subsidy is available on the purchase of multicrop planter)

किसानों को सस्ती दर पर आधुनिक मशीनों का लाभ प्रदान करने के लिए सरकार इन मशीनों की खरीद पर कृषि यंत्र अनुदान योजना (Krishi Yantra Anudan Yojana) के तहत सब्सिडी (Subsidy) देती है। अलग-अलग राज्य में वहां पर लागू योजना के तहत कृषि यंत्रों व मशीनों पर किसानों को सब्सिडी (Subsidy) का लाभ प्रदान किया जाता है। सरकार की ओर से मल्ट्रीक्रॉप प्लांटर (Multicrop Planter) पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति छोटे व सीमांत किसानों व महिला किसानों को लागत की 50 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) दी जाती है। वहीं अन्य किसानों को 40 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। इसके लिए समय-समय पर किसानों से आवेदन मांगे जाते हैं। उसमें आवेदन करके आप मल्ट्रीक्रॉप प्लांटर (Multicrop Planter) की खरीद पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

क्या है मल्ट्रीक्रॉप प्लांटर मशीन की कीमत (What is multicrop planter machine price)

बाजार में कई कंपनियों की मल्टीक्रॉप प्लांटर (Multicrop Planter) मशीन उपलब्ध है, लेकिन इसमें से जॉन डियर मल्टी क्रॉप वैक्यूम प्लांटर, जॉन डियर मल्टी-क्रॉप मैकेनिकल प्लांटर अधिक लोकप्रिय हैं। इसके अलावा महिंद्रा, कुबोटा आदि कंपनियों के ट्रांसप्लांटर के भी आते हैं। यदि बात की जाए इसकी कीमत की तो मल्टीक्रॉप प्लांटर मशीन (Multicrop Planter Machine) की अनुमानित कीमत 1.25 लाख रुपए से लेकर 5.93 लाख रुपए तक हो सकती है, जो मशीन की कार्यक्षमता, उसके आकार पर निर्भर करती है।  

कहां से करें मल्ट्रीक्रॉप प्लांटर मशीन की खरीद (Where to buy multicrop planter machine)

ट्रैक्टर जंक्शन पर कई कंपनियों की मल्ट्रीक्रॉप प्लांटर मशीन और ट्रांसप्लांटर मशीनें उपलब्ध हैं। मल्ट्रीक्रॉप प्लांटर (Multicrop Planter) और ट्रांसप्लांटर (Transplanter) मशीन से संबंधित जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन (Tractor Junction) पर विजिट कर सकते हैं। आप ट्रैक्टर जंक्शन से संपर्क कर इसकी ऑनलाइन खरीद भी कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back