प्रकाशित - 24 Oct 2024
रबी फसलों की बुवाई का समय नजदीक आ गया है। इससे पहले किसान खेत को तैयार करने का काम शुरू करेंगे। इसके लिए उन्हें खेत की जुताई में काम आने वाले कृषि यंत्रों की आवश्यकता होगी। जुताई में काम आने वाले कृषि यंत्रों में अधिकांश किसान डिस्क प्लाऊ (Disc Plow) का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसलिए कि डिस्क प्लाऊ एक ऐसा जुताई में काम आने वाला कृषि यंत्र है जो शुष्क, बंजर, पथरीली और ऊबड़-खाबड़ जमीन को भी खेती के लिए तैयार कर सकता है। इस यंत्र की सहायता से किसान खेत की गहरी जुताई भी कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस कृषि यंत्र की खरीद पर सरकार की ओर से किसानों को सब्सिडी (Subsidy) भी दी जाती है।
आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से डिस्क प्लाऊ कृषि यंत्र के उपयोग, लाभ, कीमत और सब्सिडी की जानकारी दे रहे हैं, तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
डिस्क प्लाऊ (Disc Plow) कृषि यंत्र एक जमीन जोतने के काम में आने वाला कृषि यंत्र है, जिसका प्रमुख कार्य खेत की जुताई करना है। इस कृषि यंत्र को ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जाता है। इस यंत्र का उपयोग शुष्क, बंजर, पथरीली व ऊबड़-खाबड भूमि की पहली जुताई के लिए किया जाता है। इस कृषि यंत्र से किसान खेत की गहरी जुताई करके उसे खेती के लिए तैयार कर सकते हैं। इस यंत्र में जुताई के लिए डिस्क लगी होती है जो जुताई के दौरान घर्षण को कम करती है। ऐसा इसलिए कि इसमें फिसलने वाले हल के तल की जगह लुढ़कने वाले हल का तल होता है। डिस्क प्लाऊ (Disc Plough) में एक साधारण फ्रेम, डिस्क बीम असेंबली, रॉकशाफ्ट कैटेगरी-1 या कैटेगिरी-2, एक भारी स्प्रिंग फेरो व्हील और गेज व्हील लगे होते हैं। वहीं कुछ डिस्क प्लाऊ के मॉडलों में 2,3, या 4 बॉटम चालित प्लाऊ होते हैं जो आवश्यकता के अनुसार सब-बीम को हटाकर या जोड़कर व्यवस्थित किए जा सकते हैं।
डिस्क प्लाऊ (Disc Plow) में कई विशेषताएं होती है जिससे यह कृषि यंत्र खेत की जुताई का काम काफी बेहतर तरीके से कर सकता है। डिस्क प्लाऊ की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार से हैं-
डिस्क प्लाऊ (Disc Plow) को ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जाता है। ऐसे में इसे ट्रैक्टर से चलाने के लिए 35 से 50 हॉर्स पावर या इससे अधिक एचपी के ट्रैक्टर (Tractor) की आवश्यकता होती है। अधिक शक्ति के ट्रैक्टर की सहायता से इसे आसानी से चलाया जा सकता है।
डिस्क प्लाऊ (Disc Plow) से खेत की जुताई के कई लाभ होते है, इनमें से कुछ लाभ इस प्रकार से हैं-
डिस्क प्लाऊ (Disc Plow) कृषि यंत्र पर सरकार की ओर से कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजना चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को डिस्क प्लाऊ की खरीद पर 40 से 50 प्रतिशत सब्सिडी (Subsidy) दी जाती है। इसके तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु व सीमांत एवं महिला किसानों को कृषि यंत्र की कीमत पर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी (Subsidy) दी जाती है। वहीं अन्य किसानों को 40 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इसके अलावा कुछ राज्य सरकारें अलग-अलग योजनाओं के तहत प्रदेश के किसानों को डिस्क प्लाऊ पर 40 से 80 प्रतिशत तक सब्सिडी (Subsidy) प्रदान करते हैं। इसके लिए किसानों को आवेदन करना होता है। इसके बाद योजना के तहत चयन होने पर किसान को सरकार की ओर से अधिसूचित कंपनी डीलर से डिस्क प्लाऊ की खरीद करनी होती है जिस पर किसान को सरकार की ओर से सब्सिडी का लाभ प्रदान किया जाता है।
बाजार में कई कंपनी व ब्रांड के डिस्क प्लाऊ उपलब्ध हैं। इनमें से सॉइल मास्टर, सोनालीका, कैप्टन, यानमार, श्री उमिया, जॉन डियर, दशमेश, लैंडफोर्स, फील्डकिंग, के एम डब्ल्यू (किर्लोस्कर), जगतजीत, एग्रोटिस के डिस्क प्लाऊ किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। किसानों के बीच कुछ लोकप्रिय डिस्क प्लाऊ इस प्रकार से हैं-
बाजार में कई कंपनियों के डिस्क प्लाऊ आते हैं जिनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के अनुसार उनकी कीमत 41,500 से लेकर 3,72,000 रुपए तक है। जॉन डियर रिवर्सेबल डिस्क प्लॉऊ- DP2012 की कीमत 139000 रुपए है, तो फील्डकिंग माउंटेड डिस्क प्लॉऊ की कीमत 176000 से 372000 रुपए तक है। वहीं दशमेश 351 - डिस्क प्लॉउ की कीमत 41500 रुपए है।
ट्रैक्टर जंक्शन पर कई कंपनियों की डिस्क प्लाऊ मशीनें (Disc Plow Machines) उपलब्ध हैं। विभिन्न ब्रांड की डिस्क प्लाऊ मशीन के फीचर्स और कीमत से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन (Tractor Junction) पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा इसकी ऑनलाइन खरीद भी कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖