प्रकाशित - 19 Jul 2024
Jagatjit New Super Seeder : किसानों को खेती के लिए ट्रैक्टर (Tractor) के अलावा भी कई प्रकार के कृषि यंत्रों (Agricultural Machinery) की आवश्यकता होती है। उनमें से एक सुपर सीडर (super seeder) भी है। सुपर सीडर से बीजों की बुवाई आसानी से की जा सकती है और बिना जलाए पराली का प्रबंधन भी आसानी से किया जा सकता है। यदि आप एक बेहतर सुपर सीडर की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए जगतजीत सुपर सीडर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। जगतजीत सुपर सीडर (Jagatjit Super Seeder) की सहायता से आप किसी भी तरह की जमीन में कम श्रम व समय में पराली प्रबंधन के साथ ही बीजों की बुवाई कर सकते हैं।
जगतजीत सुपर सीडर (Jagatjit Super Seeder) से किसान धान (Rice), गन्ना (Sugarcane), मक्का (Maize) आदि जड़ों और डंठलों को हटाने का कार्य कर सकते हैं। गेहूं (Wheat) की फसल के बाद उसके अवशेष को मिट्टी में मिला सकते हैं और इसके बाद मूंग (Moong), उड़द (urad) आदि दलहन व मूंगफली(Groundnut), सोयाबीन (Soybean) जैसी तिहलनी फसलों की बुवाई कर सकते हैं। इसमें फसल अवशेषों को काटने और उसे मिट्टी में दबाने के लिए रोटावेटर (Rotavator) लगा होता है और बीज की बुवाई के लिए जीरो सीड ड्रिल (zero seed drill) यंत्र लगा होता है। यह मशीन 10-12 इंच तक की ऊंचाई की धान की पराली को जोतकर गेहूं की सीधी बुवाई करने का काम काफी कुशलता के साथ करती है।
सुपर सीडर के इस्तेमाल से कई लाभ होते हैं। इस मशीन से बुवाई करने पर फसल उत्पादन में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं बुवाई की लागत में करीब 50 प्रतिशत की कमी आती है। इसके अलावा इस मशीन के उपयोग से कम मेहनत लगती है और पानी की बचत होती है। इस मशीन के प्रयोग से खेत में खरपतवार भी कम होते हैं।
जगतजीत सुपर सीडर 7 फीट चार मॉडलों में उपलब्ध है जिसमें 10 से लेकर 14 टाइन होते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन मॉडलों में से अपने लिए बेहतरीन मॉडल चुन सकते हैं।
जगतजीत सुपर सीडर (7 फीट) चार मॉडलों में उपलब्ध है। इसमें कुछ फीचर्स अलग दिए गए हैं, जो इस प्रकार से हैं
जगतजीत सुपर सीडर (7 फीट) जेएसएस-06 को 50 एचपी के ऊपर के ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जा सकता है। जबकि जगतजीत सुपर सीडर (7 फीट) जेएसएस-07 को 55 एचपी के ऊपर के ट्रैक्टर की आवश्यकता होगी। वहीं जगतजीत सुपर सीडर (7 फीट) जेएसएस-08 को 60 एचपी के ऊपर के ट्रैक्टर और जगतजीत सुपर सीडर (7 फीट) जेएसएस-09 को 65 एचपी के ऊपर के ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जा सकता है।
जगतजीत सुपर सीडर (7 फीट) अनुमानित कीमत (Jagatjit Super Seeder (7 Feet) estimated Price) 2.75 लाख* है। इसकी कीमत से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप ट्रैक्टर जंक्शन पर विजिट कर सकते हैं। ट्रैक्टर जंक्शन पर जगतजीत सुपर सीडर (7 फीट) उपलब्ध है। आप ट्रैक्टर जंक्शन से संपर्क कर इसकी ऑनलाइन खरीद भी कर सकते हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टर, महिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖