हैप्पी सीडर से करें गेहूं की बुवाई, ये मिलेंगे फायदे

Share Product प्रकाशित - 17 Nov 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

हैप्पी सीडर से करें गेहूं की बुवाई, ये मिलेंगे फायदे

जानें, हैप्पी सीडर से कैसे की जाती है गेहूं की बुवाई और इसके लाभ

गेहूं की खेती का समय आ गया है। ऐसे में किसान गेहूं की बुवाई की तैयारी में लगे हुए हैं। कृषि विशेषज्ञों द्वारा किसानों को गेहूं की बुवाई के लिए हैप्पी सीडर मशीन का इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है। किसानों को हैप्पी सीडर से गेहूं की बुवाई के फायदे बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि हैप्पी सीडर से बुवाई करने पर कम लागत में अधिक पैदावार प्राप्त की जा सकती है। जलवायु परिवर्तन के दौर में यह मशीन गेहूं की बुवाई के लिए अधिक कारगर सिद्ध हो रही है।

हाल ही में छिंदवाड़ा जिले के ग्राम पालाखेड़ और चारगांव करबल में हैप्पी सीडर और जीरो टिलेज तकनीक का उपयोग करके गेहूं की बुवाई के एक अभिनव कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसमें जलवायु परिवर्तन के कारण खेती की बढ़ती चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए बोरलॉग इंस्टीट्यूट फॉर साउथ एशिया और स्थानीय कृषि विभाग ने मिलकर किसानों को गेहूं की खेती में हैप्पी सीडर और टिलेज मशीन के इस्तेमाल पर जोर दिया।

खेती की लागत में आएगी कमी, बढ़ेगी पैदावार

एक किसान मोटे के अनुसार हैप्पी सीडर और जीरो टिलेज जैसी तकनीकों के कारण उनकी खेती की लागत में कमी आई है। इसके अलावा प्रक्षेत्र प्रबंधन और प्राकृतिक संसाधनों का भी संरक्षण हो रहा है। वहीं यह तकनीकें बाढ़ व सूखा जैसी प्राकृतिक चुनौतियों से निपटने में भी सहायक साबित हो रही हैं। हैप्पी सीडर मशीन से गेहूं की बुवाई से अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है।

Popular Implements

न्यू हॉलैंड हैप्पी सीडर

शक्ति

55 HP

श्रेणियां

पोस्ट हार्वेस्ट

कीमत के लिए  यहाँ क्लिक करें
डीलर से संपर्क करें
फील्डकिंग हैप्पी सीडर

शक्ति

55-65 HP

श्रेणियां

सीडिंग एवं प्लांटेशन

कीमत के लिए  यहाँ क्लिक करें
डीलर से संपर्क करें
दशमेश 610-हैप्पी सीडर

शक्ति

50-60 HP

श्रेणियां

सीडिंग एवं प्लांटेशन

₹ 1.58 लाख*
डीलर से संपर्क करें
जगतजीत हैप्पी सीडर

शक्ति

55 HP

श्रेणियां

सीडिंग एवं प्लांटेशन

₹ 1.7 लाख*
डीलर से संपर्क करें

क्या है हैप्पी सीडर मशीन

जिन खेतों में कंबाइन हार्वेस्टर से धान की फसल कटाई का काम किया जाता है वहां काफी फसल अवशेष यानी पराली बच जाती है। ऐसे में गेहूं की बुवाई का काम काफी परेशानी भरा हो जाता है। ऐसी जगह पर किसान हैप्पी सीडर का इस्तेमाल करके बिना खेत की जुताई के इस मशीन की सहायता से बुवाई कर सकते हैं। हैप्पी सीडर में रोटर लगे होते हैं और साथ में जीरो ड्रिल मशीन लगी होती है जिससे गेहूं के बीजों की उचित गहराई में बुवाई करना आसान हो जाता है।

हैप्पी सीडर मशीन से कैसे करें गेहूं की बुवाई

हैप्पी सीडर मशीन रोटर और जीरो ड्रिल मशीन को मिलाकर तैयार किया गया बुवाई के काम के लिए उपयोगी कृषि यंत्र है। इसमें ब्लेड का एक लाइन लगा हुआ होता है जो खेत में पुआल (धान काटने के बाद बचे फसल अवशेष) को काटने का काम करता है। इस मशीन में दो बॉक्स लगे होते हैं जिसमें एक में खाद और दूसरे में बीज रखा जाता है। यह नौ लाइन मशीन होती है जो एक बार में नौ कतारों में बुवाई कर सकती है। इस मशीन में बीज की गहराई को कम व अधिक किया जा सकता है। इस मशीन से किसान गेहूं ही नहीं चना, मसूर और मटर की बुवाई भी कर सकते हैं।

हैप्पी सीडर से बुवाई करने पर क्या मिलते हैं फायदे

हैप्पी सीडर से बुवाई करने पर किसानों को बहुत से फायदे मिलते हैं, इनमें से कुछ इस प्रकार से हैं—

  • हैप्पी सीडर से बुवाई करने पर सिंचाई में लगने वाले पानी की बचत होती है। खेती में कम पानी की जरूरत होती है।
  • इस मशीन से बुवाई करने पर पराली जलाने की समस्या से छुटकारा मिल जाता है, क्योंकि हैप्पी सीडर से फसल अवशेष प्रबंधन और बुवाई का काम एक साथ हो जाता है।
  • हैप्पी सीडर से बुवाई करने पर समय व श्रम की बचत होती है। इस मशीन की सहायता से एक घंटे में करीब एक एकड़ क्षेत्र में बुवाई की जा सकती है।
  • इस मशीन से बुवाई करने पर प्रति एकड़ खेत में करीब 5,000 रुपए की बचत की जा सकती है।
  • हैप्पी सीडर से बुवाई करने पर खेत में नमी बनी रहती है, क्योंकि इस मशीन से काटे गए अवशेष खेत में बिछ जाते हैं तो मल्चिंग का काम करते हैं जिससे खेत में नमी बनी रहती है तो बुवाई के लिए जरूरी है।
  • हैप्पी सीडर मशीन से बुवाई करने पर खेत में खरपतवार की समस्या कम होती जिससे फसल की पैदावार में बढ़ोतरी होती है।
  • इस मशीन से बुवाई करने पर मिट्‌टी की उर्वरा शक्ति बढ़ती है, खेत लंबे समय तक उपजाऊ बना रह सकता है।
  • हैप्पी सीडर से बुवाई करने पर वायु प्रदूषण को कम किया जा सकता है।
  • हैप्पी सीडर से बुवाई करने पर पराली को खाद में बदला जा सकता है जो भूमि के लिए उपयोगी होती है।

इस मशीन को चलाने के लिए कितने हॉर्स पावर के ट्रैक्टर की होती है जरूरत

हैप्पी सीडर मशीन को चलाने के लिए 45 हॉर्स पावर या इससे अधिक हॉर्स पावर के ट्रैक्टरों की जरूरत होती है। किसान अपने खेत में बुवाई क्षेत्र के अनुसार ट्रैक्टर का उपयोग इस मशीन को चलाने के लिए कर सकते हैं।

हैप्पी सीडर से गेहूं की बुवाई करते समय किन बातों का रखें ध्यान

हैप्पी सीडर से गेहूं की बुवाई करते समय किसान को जिन बातों का ध्यान रखना चाहिए, वे बातें इस प्रकार से हैं-

  • हैप्पी सीडर से गेहूं की बुवाई का काम करने से पहले मशीन को अच्छी तरह से सेट कर लें।
  • मशीन के दोनों तरफ पहिये लगे हुए होते हैं जिन्हें स्क्रू बोल्ट से ऊपर-नीचे किया जा सकता है।
  • मशीन के पीछे चलकर यह अवश्य देख लें कि खाद-बीज की कोई नाल बंद तो नहीं हैं, यदि ऐसा है तो उसे खोले दें।
  • हैप्पी सीडर से बुवाई करते समय बीज की गहराई 4 से 5 सेंटीमीटर रखनी चाहिए।
  • इस मशीन में सीडिंग डेप्थ कंट्रोल होता है जिसे फसल और भूमि की आवश्यकता के अनुसार समायोजित किया जा सकता है।

हैप्पी सीडर की खरीद पर कितनी मिलती है सब्सिडी

हैप्पी सीडर की खरीद पर अलग-अलग राज्य सरकारें अपने यहां निर्धारित किए गए नियमों के अनुसार सब्सिडी का लाभ प्रदान करती हैं। यदि बात करें बिहार की तो यहां किसानों को हैप्पी सीडर की खरीद अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के किसानों को पर 80 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। जबकि सामान्य वर्ग के किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। इसके अलावा कई राज्यों में किसानों को हैप्पी सीडर की खरीद पर 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाता है। इसके लिए समय- समय पर आवेदन मांगे जाते हैं। किसान इसके तहत आवेदन करके हैप्पी सीडर पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

क्या है हैप्पी सीडर की कीमत

हैप्पी सीडर एक लागत प्रभावी और कुशल मशीन है जिसकी कीमतें निर्माता और ऑपरेटिंग रेटेड पावर के अनुसार भिन्न होती हैं। भारत में हैप्पी सीडर की कीमत 1.58 लाख से 2.53 लाख रुपए तक है। किसान अपनी आवश्यकतानुसार इसकी खरीद कर सकते हैं।

किसान कहां से करें ट्रैक्टर और हैप्पी सीडर की खरीद

ट्रैक्टर जंक्शन किसानों के लिए एक भरोसेमंद ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं, जहां किसानों की सुविधा के अनुसार ट्रैक्टर व कृषि उपकरण के खरीदने व बेचने की सुविधा उपलब्ध है। ट्रैक्टर जंक्शन पर आप कई कंपनियों की फसल बुवाई से संबंधित मशीनों के बारे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। किसान भाई ट्रैक्टर जंक्शन की वेबसाइट पर विजिट करके ट्रैक्टर और हैप्पी सीडर की ऑनलाइन खरीद भी कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back