यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

बैंकों का लोन नहीं चुकाने वाले किसानों को मिलेगी राहत, सरकार ने उठाया बड़ा कदम

प्रकाशित - 31 Oct 2024

एकमुश्‍त समाधान योजना (ओटीएस)-2024 : कृषि एवं अकृषि ऋण लेने वाले व्यक्तियों को मिलेगा फायदा

भारत के अधिकांश किसान खेती संबंधी कार्यों के लिए हर साल बैंकों से लोन लेते हैं। लेकिन कई बार फसल में नुकसान, बाजार में मंदी व फसल का सही भाव नहीं मिलना आदि कारणों से उन्हें खेती में नुकसान हो जाता है और किसान समय पर लोन नहीं चुका पाते हैं और बैंक उन्हें डिफाल्टर घोषित कर देता है। अब ऐसे किसानों के लिए सरकार ने सकारात्मक सोच रखते हुए एक बड़ा कदम उठाया है और सरकार की ओर से राहत दी जा रही है। अगर किसान सरकार की इस योजना का लाभ उठाते हैं तो उन्हें भविष्य फिर दुबारा से लोन मिल सकेगा। आइए, एकमुश्‍त समाधान योजना (ओटीएस)-2024 के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ऋणी किसान सहित इन लोगों को भी मिलेगा लाभ

एकमुश्‍त समाधान योजना (ओटीएस)-2024 को राजस्थान में लागू किया गया है। इस बार योजना का लाभ कृषि एवं अकृषि ऋण लेने वाले व्यक्तियों को भी दिया जाएगा। राजस्थान के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने बताया कि जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों एवं अपेक्स बैंक सहित सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं लैम्प्स के लिये एकमुश्‍त समाधान योजना (ओटीएस)-2024 लागू की गई है। इस योजना के दायरे में ऐसे सभी प्रकार के कृषि एवं अकृषि ऋण आयेंगे जो कि 31 मार्च, 2020 को अवधिपार हो गये थे और उसके बाद 31 मार्च 2023 को अशोध्य एवं संदिग्ध (बेड एण्ड डाउटफुल) श्रेणी में वर्गीकृत किया जा चुका है। इस योजना का दायरा विस्तृत करते हुए इसमें अब व्यक्ति विशेष के अलावा संयुक्त हिन्दू परिवार, प्रोपराईटर, पार्टनरशिप फर्म, प्रा . लिमिटेड कम्पनी, सहकारी संस्थाएं, स्वयं सहायता समूह आदि को भी सम्मिलित किया गया है। यह योजना 31 मार्च, 2025 तक लागू रहेगी ।

ऋणी सदस्यों को राहत देने के लिए शुरू की योजना

सहकारिता राज्य मंत्री ने बताया कि राज्य में पहली पहली बार इस योजना के तहत दुर्घटना या अन्य किसी कारण से शारीरिक रूप से कमाने की स्थिति में नहीं होने वाले ऋणी को भी सम्मिलित करके राहत प्रदान की गई है। उन्होंने ने बताया कि कई बार प्राकृतिक आपदाओं और औद्योगिक मंदी के कारण ऋणी अपने ऋण का चुकारा समय पर नहीं कर पाता है और वह दुष्चक्र में फंस जाता है। ऐसे ऋणी सदस्यों को राहत देने और वे पुनः अपना कारोबार शुरू कर सकें, इसलिये इस योजना को लागू किया गया है।

एकमुश्त समाधान योजना के तहत ऐसे मिलेगा लाभ

एकमुश्‍त समाधान योजना (ओटीएस)-2024 में कई तरह से राहत प्रदान की जाएगी। राज्य के सहकारिता मंत्री ने बताया कि लोन जिस दिन से अवधिपार हुआ है उस दिन से 8 प्रतिशत या ऋण स्वीकृति पत्र में अंकित ब्याज दर, जो भी कम हो उसे चुकाना होगा। यह ब्याज साधारण दर से वसूला जाएगा। वहीं जिन ऋणों के विरूद्ध कोलेटरल सिक्योरिटी उपलब्ध नहीं है ऐसे प्रकरणों में यदि मूल राशि के बराबर ब्याज राशि बन रही है और 8 प्रतिशत की साधारण दर से ब्याज की गणना करने पर कुल राशि में से जो भी कम होगी, उस राशि को जमा कराया जाएगा।

ब्याज राशि में 50 प्रतिशत का फायदा, दो किस्तों में बकाया चुकाने की सुविधा

सहकारिता मंत्री ने बताया कि पर्सनल लोन, उपभोक्ता ऋण, स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना एवं राज्य प्रवर्तित योजनाओं के तहत लिये गये ऋणों के प्रकरण में ब्याज राशि को आधा ही वसूल किया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक ऋणी को आवेदन पत्र के साथ कुल वसूल योग्य राशि का 25 प्रतिशत जमा कराना होगा तथा शेष राशि को अधिकतम दो किस्तों में 31 मार्च, 2025 तक जमा कराना होगा।

इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने के लिए संबंधित व्यक्ति के पास कुछ दस्तावेज होना अनिवार्य है जो इस प्रकार है :

  • आवेदन पत्र
  • आधार कार्ड
  • ऋण स्वीकृति पत्र
  • ऋण की मूल राशि और ब्याज दर का विवरण
  • पिछली भुगतान की रसीदें
  • बैंक खाता पासबुक
  • दुर्घटना या असमर्थता का प्रमाण (लागु हो तो )
  • समूह की पहचान और पंजीकरण प्रमाणपत्र

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों सॉलिस ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

स्वराज 744 एक्स टी

45 एचपी | 2024 Model | राजगढ़, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई 4WD

48 एचपी | 2024 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 9,70,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 717

15 एचपी | 2023 Model | अजमेर, राजस्थान

₹ 2,75,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें

Whatsapp-close Whatsapp icon

ट्रैक्टर की दुनिया की हर ख़बर,
सिर्फ ट्रैक्टर जंक्शन व्हाट्सएप पर!

यहाँ क्लिक करें