किसान अधिक ब्याज पाने के लिए इन 3 बैंक एफडी में करें निवेश, कम समय में दुगुना होगा पैसा

Share Product प्रकाशित - 25 Aug 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

किसान अधिक ब्याज पाने के लिए इन 3 बैंक एफडी में करें निवेश, कम समय में दुगुना होगा पैसा

जानें, किन बैंकों की हैं ये एफडी योजनाएं और इसमें मैच्योरिटी पर कितना मिलेगा लाभ

देश के किसानों सहित सभी वर्गों के लोगों के लिए पोस्ट ऑफिस और बैंक द्वारा बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है। इसमें एफडी यानी फिक्स डिपोजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) एक ऐसी योजना है जिसके तहत आप अपनी धनराशि का निवेश करके कम समय में इसे दुगुना कर सकते हैं। वर्तमान में कई ऐसे बैंक हैं जो अपने ग्राहकों को एफडी पर अच्छा ब्याज दे रहे हैं। इनमें से हम आप आपको भारत के ऐसे तीन बैंकों की एफडी स्कीम (Fixed Deposit Scheme) के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो अच्छा रिटर्न दे रही हैं।

कौनसे है ये तीन बैंक जो दे रहे हैं एफडी पर अधिक ब्याज-

अगस्त माह में कई बैंकों ने अपने एफडी ब्याज दर (FD Interest Rate) को रिवाइज किया हैं। इसके अलावा कुछ बैंकों की ओर से स्पेशल एफडी लॉन्च की गई है। जिन दो बैंकों ने स्पेशल एफडी लॉन्च की है उनमें आरबीएल बैंक (RBL Bank) और फेडरल बैंक (Federal Bank) शामिल हैं। वहीं आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने अपनी एफडी ब्याज दरों को रिवाइज किया है। इनमें आपको 8.85 प्रतिशत रिटर्न मिल सकता है। इन एफडी स्कीम में आपका पैसा करीब 8 साल में डबल हो सकता है।

आरबीएल बैंक की विजय फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम

आरबीएल बैंक (RBL Bank) की ओर से जो स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट प्लान (Special Fixed Deposit Plan) लॉन्च किया गया है। इसे विजय फिक्स्ड डिपॉजिट (Vijay Fixed Deposit) नाम से जाना जाता है। बैंक के मुताबिक इस एफडी प्लान को सेना के लोगों के सम्मान में शुरू किया गया है। इस एफडी स्कीम में आप तीन करोड़ रुपए तक जमा करा सकते हैं। आरबीएल बैंक की इस एफडी स्कीम के तहत आपको अपना पैसा 500 दिन की अवधि तक जमा रखना होगा। इस एफडी स्कीम के तहत 8.10 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन जिसमें 60 साल से अधिक उम्र लोग शामिल हैं, उन्हें 8.60 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। इसके अलावा सुपर सीनियर सिटीजन जिसमें 80 साल के ऊपर की उम्र के लोग आते हैं उन्हें 8.85 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा।

फेडरल बैंक का स्पेशल इंडेपेंडेंस डे ऑफर

फेडरल बैंक (Federal Bank) की ओर से स्पेशल इंडेपेंडेंस डे ऑफर शुरू किया गया है। इसके तहत बैंक ने तीन अवधियों के लिए खास ब्याज ऑफर किया है। इस स्कीम के तहत 400 दिन के लिए एफडी कराने पर बैंक की ओर से 7.35 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। वहीं 777 दिन और 50 महीने की समयावधि के लिए धनराशि निवेश करने पर 7.40 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। इसके अलावा इस स्कीम के तहत सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत ज्यादा ब्याज दिया जाएगा।

बैंक का नॉन कैलेबल एफडी प्लान

इसके अलावा फेडरल बैंक ने एक डिपॉजिट प्लस नाम का प्लान भी शुरू किया है। इसके तहत कुछ शर्तों के साथ आपको अधिक ब्याज प्रदान किया जाएगा। इस प्लान के तहत ग्राहक को एक करोड़ रुपए से अधिक की एफडी करानी होगी। यह एक नॉन-कैलेबल एफडी प्लान है जिसे मैच्योरिटी से पहले किसी भी परिस्थिति में तोड़ा नहीं जा सकता है। इस एफडी प्लान के तहत 400 दिन की अवधि के लिए पैसा जमा कराने पर 7.50 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। वहीं 777 दिन और 50 महीने की अवधि के लिए 7.55 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। वहीं सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत अधिक ब्याज दिया जाएगा।

आईडीबीआई बैंक ने बढ़ाई की अपनी एफडी ब्याज दरें

आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की ओर से स्पेशल एफडी की दरों को रिवाइज किया गया है। इसमें 300 दिन में मैच्योर होने वाली उत्सव एफडी पर 7.05 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को 7.55 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इसी प्रकार 700 दिन की उत्सव एफडी पर बैंक की ओर से 7.20 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है। इसमें सीनियर सिटीजन को 7.70 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। इस स्कीम के तहत 375 दिन की अवधि के लिए कराई गई एफडी पर बैंक की ओर से 7.25 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा जबकि पहले इसमें 7.15 प्रतिशत ब्याज दिया जाता था। वहीं सीनियर सिटीजन को इस अवधि की एफडी पर 7.75 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। इसी प्रकार 444 दिन के एफडी प्लान पर ग्राहक को 7.25 प्रतिशत की जगह अब 7.35 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। वहीं सीनियर सिटीजन को 7.85 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back