प्रकाशित - 11 Jul 2022 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा
बाजार में आए दिन नई बाइक्स लॉन्च हो रहीं हैं। लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए बाइक्स कंपनियां इसमें समय-समय पर बदलाव करके उसे नए रूप में पेश करती है। बाइक्स में सबसे अधिक माइलेज क्षमता पर जोर दिया जाता है। पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद तो लोग ऐसी ही बाइक खरीदना पसंद करते हैं जो कम पेट्रोल में अधिक दूरी तय करें। इसके अलावा बाइक का डिजाइन और इंजन की क्षमता का भी अपना महत्व होता है। आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से उन टॉप 10 बाइक्स के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं, जो लोगों द्वारा काफी पसंद की जाती हैं। इनमें हीरो स्प्लेंडर, होंडा सीबी शाइन, हीरो एचएफ डीलक्स, बजाज पल्सर 180, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, BS6 बजाज प्लैटिना 100, हीरो ग्लैमर Xtec, टीवीएस अपाचे RTR165 RP, होंडा ड्रीम युगा, टीवीएस राइडर शामिल हैं।
हीरो सुपर स्प्लेंडर कम्यूटर बाइक में BS6 मानक के 124.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 10.72 बीएचपी की पावर और 10.6 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं स्प्लेंडर प्लस में 97.2ccका सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है. जो 8,000rpm पर 7.91bhp की पावर और 6,000rpm पर 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
अनुमानित कीमत : सुपर स्पलेंडर की एक्स-शोरूम कीमत 73,900 रुपए से शुरू होती है| वहीं हीरो स्प्लेंडर की कीमत 65,610 रुपए* (एक्स शोरूम) से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट में 70,790 रुपए* तक जाती है।
होंडा सीबी शाइन में 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया हुआ है। यह इंजन 10.74 पीएस की पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया है। अब बात करें माइलेज कि तो दावा है कि ये बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
अनुमानित कीमत : 124 सीसी होंडा शाइन के बेस वेरिएंट की कीमत 92,904 रुपए* है। वहीं टॉप वेरिएंट होंडा शाइन BS6 Disc की कीमत 97,296 रुपए* है।
हीरो एचएफ डीलक्स बाइक में किक स्टार्ट और सेल्फ के साथ ही अलॉय और ड्रम अलॉय जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। इस बाइक में 97.2 सीसी का इंजन लगा है और यह 4 स्पीड गियर बॉक्स से लैस है। इस बाइक की माइलेज क्षमता 65 किलोमीटर प्रति घंटा तक की है।
अनुमानित कीमत : हीरो एचएफ डीलक्स की कीमत 48,000 रुपए* से लेकर 58,500 रुपए* के बीच है।
बजाज पल्सर 180 में 178.6 सीसी, 4-स्ट्रोक, SOHC2-वाल्व, एयर कूल्ड, DTS-i Fi इंजन दिया है, जो 8500 आरपीएम पर 17 bhp की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 14.52 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिलीमीटर, व्हीलबेस 1345 मिलीमीटर और सैडल हाइट 800 मिलीमीटर है। इसके फ्रंट में 280 मिलीमीटर और रियर में 230 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। इसमें एबीएस फीचर दिया गया है। इसमें 15 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।
अनुमानित कीमत : बजाज पल्सर 180 की एक्स शोरूम कीमत 1,15,031 रुपए* है।
नई क्लासिक 350 में मीटियोर का 349 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। इस इंजन को फाइव-स्पीड कॉन्स्टेंट मेश गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। रॉयल एनफील्ड नई क्लासिक 350 में पायलट लैंप हैं। इसके साथ ही हैंडलबार के लिए नया एंगल, नई सीटें, एक नया डिजाइन किया गया एग्जॉस्ट और टेल लाइट्स नए डिजाइन में है। नई क्लासिक 350 मीटियोर ट्विन डाउनट्यूब स्पाइन फ्रेम पर आधारित है और तेज रफ्तार में बैलेंस बना रहे इसके लिए चौड़े टायर दिए गए हैं। ये बाइक 11 रंगों में उपलब्ध है।
अनुमानित कीमत : ये बाइक 5 वेरियंट में आती है इसकी कीमत 1,84,374 रुपए* से शुरू होकर 2,51,118 रुपए* तक है।
BS6 बजाज प्लैटिना 100 दो वेरियंट में आती है। पहली किक स्टार्ट और दूसरी इलेक्ट्रिक स्टार्ट। बजाज प्लैटिना के अपडेटेड मॉडल में फ्यूल इंजेक्टेड 102 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.7bhp की पावर और 8.34Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। अपडेटेड प्लैटिना में एक्स्ट्रा-लॉन्ग डबल स्प्रिंग रियर सस्पेंशन, स्प्रिंग सॉफ्ट सीट, डायरेक्शनल टायर और रबर फुटपैड बाइक दिया गया गया है जो राइडिंग कम्फर्ट को और बेहतर बनाते हैं।
अनुमानित कीमत : ये दो वरियंट में आती है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 52,915 रुपए* - 63,578 रुपए* तक है।
हीरो ग्लैमर Xtec में एलईडी हेडलैंप के साथ एच-आकार का पोजिशन लैंप है, जो 34 प्रतिशत बढ़ी हुई रोशनी देता है। यह 3डी ब्रांडिंग, रिम टेप, मैट कलर के लिए ब्लू एक्सेंट के साथ भी आता है। इसके ग्लैमर एक्सटेक सेगमेंट में कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ गूगल मैप की भी फैसिलिटी उपलब्ध है। इसमें हाई-लेवल क्लस्टर में गियर पोजीशन इंडिकेटर, इको मोड, टैकोमीटर और रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर (RTMi) भी है। हीरो ग्लैमर Xtec में 125cc का BS-VI इंजन है जो XSens प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन के साथ आता है।
अनुमानित कीमत : इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 78,900 रुपए* से लेकर 83,500 रुपए* तक है।
TVS Apache RTR 165 RP बाइक में पावर के लिए एडवांस्ड 164.9 सीसी का सिंगल सिलिंडर, 4-वाल्व इंजन दिया गया है। जो 10,000 आरपीएम पर 19.2 PS का मैक्सिमम पावर और 8,750 आरपीएम पर 14.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंटेक और ट्विन इलेक्ट्रोड स्पार्क प्लग में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ एक नया सिलेंडर हेड दिया गया है। इसके इंजन को 5-स्पीड सुपर-स्लीक गियर बॉक्स से जोड़ा गया है जो एक सटीक और पावरफुल राइडिंग अनुभव देता है।
अनुमानित कीमत : इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपए* है।
होंडा ड्रीम युगा एक स्टाइलिश माइलेज बाइक है। ये बाइक दो वेरिएंट में आती है। इस बाइक में होंडा ने सिंगल सिलेंडर वाला 109.2 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.25 बीएचपी की पावर और 9.09 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 85 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
अनुमानित कीमत : होंडा ड्रीम युगा की एक्स शोरूम कीमत 54,785 रुपए* है।
टीवीएस राइडर में 124.8 सीसी का एयर और ऑयल-कूल्ड 3- इंजन दिया गया है, जो 7,500 rpm पर 8.37kw की मैक्सिमम पावर और 6,000 rpm पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि बाइक 5.9 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ सकती है। TVS Raider 125cc में अंडर-सीट स्टोरेज भी मिलता है, जिसमें आप राइडिंग के दौरान अपना मोबाइल, वॉलेट या अन्य छोटे सामान रख सकते है। बाइक USB चार्जर (ऑप्शनल) के साथ आती है।
अनुमानित कीमत : इसकी एक्स शोरूम प्राइज 84,573 रुपए* - 90,989 रुपए* है।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों महिंद्रा ट्रैक्टर, न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।