प्रकाशित - 12 Sep 2022
इन दिनों गायों में लम्पी वायरस नामक बीमारी का प्रकोप जारी है। इस वायरस ने हजारों गायों को अपनी चपेट में ले रखा गया है। ये रोग देश के 12 राज्यों में फैल चुका है। इसे लेकर राज्य सरकारें चिंतित हैं और इसकी रोकथाम के हर संभव प्रयास कर रही हैं। अब तक इस रोग से 56 हजार से अधिक मवेशियों की मौत हो चुकी है। लंपी वायरस का सबसे अधिक प्रकोप राजस्थान में दिखाई दे रहा है। यहां इससे हजारों गायों की मौत हो चुकी है। वहीं उत्तर प्रदेश में 199 पशुओं की मौत इस वायरस के कारण हो चुकी है।
मवेशियों की मौत के मामले सामने आने के बाद यूपी सरकार एक्टिव मोड पर कार्य करने में जुट गई है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीमारी पर नियंत्रण के लिए यूपी सरकार की ओर से एक अहम निर्णय लिया गया है। इसके तहत योगी सरकार ने गाय-भैंस को इस वायरस से सुरक्षित करने के लिए लक्ष्मण रेखा खींचने का फैसला लिया है। यानि यूपी सरकार ने वायरस की रोकथाम के लिए इम्यून बेल्ट बनाने की योजना बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज्य के पशुपालन विभाग ने मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को इम्यून बेल्ट से संबंधित मास्टर प्लान पर एक प्रेजेंटेशन दिया है। जिस पर सरकार की सहमति जताई है।
राज्य सरकार के फैसले के अनुसार लंपी वायरस प्रसार को रोकने के लिए इम्यून बेल्ट बनाई जाएगी। यह इम्यून बेल्ट पीलीभीत और इटावा के बीच बनाई जाएगी जो 300 किलोमीटर में क्षेत्र को कवर करेगी। इस इम्यून बेल्ट चौड़ाई 10 किमी होगी। यह इम्यून बेल्ट प्रदेश के 5 जिलों और 23 ब्लॉकों से होकर गुजरेगी। इस फैसले के पीछे राज्य सरकार का उद्देश्य बाकी उत्तर प्रदेश को संक्रमित वेस्ट यूपी से अलग करना है।
यूपी सरकार की ओर से तैयार की गई इम्यून बेल्ट योजना मलेशियाई मॉडल पर तैयार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार पशुपालन विभाग की ओर से इम्यून बेल्ट वाले क्षेत्र में वायरस की निगरानी के लिए एक टॉस्क फोर्स का गठन किया जाएगा। यह टास्क फोर्स वायरस से संक्रमित जानवरों की ट्रैकिंग और उपचार का कार्य करेगी। यह फोर्स लंपी बीमारी से संक्रमित पशुओं पर कड़ी नजर रखेगी। इसी के साथ ये फार्स पशुओं को इम्यून बेल्ट के भीतर रखने की व्यवस्था भी करेगी।
लंपी वायरस के सबसे ज्यादा मामले वेस्ट यूपी के जिलों में सामने आए हैं। इसमें जिन जिलों में ये मामले सबसे ज्यादा मिले उनमें अलीगढ़, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर शामिल हैं। वहीं मथुरा, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, मेरठ, शामली और बिजनौर में यह वायरस तेजी से फैल रहा है। इसे देखते हुए हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इम्यून बेल्ट योजना तैयार की है जिस पर तेजी से काम किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब तक राज्य के 2,331 गांवों की 21,619 गायों में ये लंपी वायरस फैल चुका हैं। इसमें से गायों की 199 की मौत हो चुकी है। जबकि 9,834 का उपचार किया जा चुका है और अब वे स्वस्थ्य हो चुकी हैं। लंपी वायरस पर काबू पाने के लिए योगी सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें 5,83,600 से अधिक मवेशियों का टीकाकरण किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि इस टीके से पशुओं में फैल रहे लंपी वायरस के रोकथाम में मदद मिलेगी।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से स्वस्थ गौवंश टीकाकरण अभियान चलाया गया है। इसके तहत घर-घर जाकर 4 माह से अधिक आयु के सभी स्वस्थ गो-जातीय पशुओं का मुफ्त टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक 15 लाख से अधिक गौवंश का टीकाकरण किया जा चुका है, बाकि स्वस्थ गो-जातीय पशुओं का भी टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लम्पी चर्म रोग से ग्रसित पशुओं का टीकाकरण नहीं किया जा रहा है। यदि कोई पशु लंपी स्किन बीमारी से ग्रसित है तो अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय या पशु औषधालय से संपर्क करें। उन्होंने गौवंश पालकों को आगाह किया कि यह बीमारी पशुओं से मनुष्य में नहीं फैलती है, फिर भी सलाह दी जाती है कि प्रभावित पशुओं का दूध उबाल कर ही पीयें। उचित देखभाल व इलाज से बीमार पशु 10-15 दिनों में पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाता है और दूध उत्पादन भी सामान्य स्तर पर आ जाता है।
पशुपालन विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 9 लाख में से 1,10,787 गौवंश लंपी वायरस से प्रभावित हैं और 19 जुलाई से अब तक 2,735 गौवंश की मौत हो चुकी है जबकि करीब 70 गौशालाओं में 5 हजार गायों की मौत हुई है।
वहीं सरकारी आंकड़ों के अनुसार लंपी वायरस से करीब अब 45 हजार 63 गायों की मौत हो चुकी है। अब तक 10 लाख 36 हजार गायें इस वायरस संक्रमित हुई हैं। इसमें से 9 लाख 90 हजार गायों का इलाज जारी है। वहीं 5 लाख 71 हजार गायें इस बीमारी से स्वस्थ भी हुई हैं।
लंपी वायरस से सबसे ज्यादा पशुओं की मौत बाड़मेर में हुई है। इसी के साथ इस बीमारी ने राजस्थान के कई जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। इस बीमारी से बाड़मेर में रोजाना सैकड़ों की तादाद में मवेशी दम तोड़ रहे हैं। वहीं राजस्थान के जिन जिलों इस बीमारी का प्रकोप सबसे अधिक हैं उनमें जोधपुर, बाड़मेर, पाली, बीकानेर, नागौर, जैसलमेर और धौलपुर शामिल हैं।
राजस्थान की गहलोत सरकार ने हर ग्राम पंचायत पर लंपी वायरस से मृत पशु को 10 फीट गहरे गडढे में दफनाने के निर्देश दिए हैं। जबकि इसके उलट मृत पशुओं को खुले में डाला जा रहा है। इसे लेकर मीडिया में काफी खबरें भी आई हैं जिसमें बाड़मेर शहर से 15 किलोमीटर दूर रोहिली और अरिहंत नगर में खुले में हजारों की तादद में मृत गायों के शव दिखाई दिए हैं। इधर केंद्र सरकार ने कहा है कि लंपी वायरस मारे गए जानवरों के निस्तारण में कोविड जैसी गंभीरता राज्य को दिखानी चाहिए। इधर गहलोत सरकार ने लंपी बीमारी को महामारी घोषित करने की मांग केंद्र सरकार से की है।
यह एक संक्रामक बीमारी है जो प्रमुख रूप से गायों और भैंसों में होती है। पशुओं में यह बीमारी Capripo वायरस के कारण होती है। ये वायरस गोटपॉक्स और शिपपॉक्स फैमिली का है। लंपी वायरस मवेशियों में मच्छर या खून चूसने वाले कीड़ों के जरिए फैलता है। हालांकि इस वायरस का प्रभाव अभी तक मनुष्य पर दिखाई देने का कोई मामला सामने नहीं आया है।
लंपी वायरस का शुरू में इलाज किया जाए तो पशु की जान बच सकती है। इसके लिए इस बीमारी के लक्षण की जानकारी होना बेहद जरूरी है। लंपी वायरस से पीडि़त पशु में जो लक्षण दिखाई देते हैं, वे इस प्रकार से हैं।
उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग जिला मंदसौर (मध्यप्रदेश) की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार लंपी स्किन डिसीज पशुओं की एक विषाणुजनित बीमारी है जो कि मच्छर मक्खी एवं टिक्स ( घिचोड़ी / चीचड़े) आदि के काटने से एक पशु से दूसरे पशु मे फैलती है। बीमारी में अधिकतर संकमित पशु 2-3 सप्ताह में ठीक हो जाते है एवं मृत्युदर 15 प्रतिशत है। पशुपालक बीमारी के शुरुआती लक्षण जैसे कि हल्का बुखार एवं पुरे शरीर की चमड़ी में गठाने (2-3 से.मी. गोल उभरी हुई ) दिखाई देने पर तत्काल निकटस्थ पशु चिकित्सक को सूचित करें। शुरुआती लक्षण दिखने पर 3 से 4 दिन इलाज करने पर पशु जल्दी ठीक हो जाता है।
पशुपालन विभाग की ओर से किसानों को पशुओं की सुरक्षा के लिए उपाय भी बताए गए हैं जिनसे पशुओं को संक्रमण से बचाया जा सकता है। ये उपाय इस प्रकार से हैं।
ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों एस्कॉर्ट्स ट्रैक्टर, सोनालिका ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।
Social Share ✖