यूजर प्रोफाइल

नया उपयोगकर्ता

ट्रैक्टर जंक्शन से जुड़ें

इस नस्ल की भैंस से रोजाना मिलेगा 16 लीटर दूध

प्रकाशित - 28 Aug 2024

जानें, कौनसी है भैंस की यह नस्ल और क्या है इसकी विशेषता और लाभ

किसान खेती के साथ पशुपालन करके अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं। पशुपालन के लिए उन्नत नस्ल की गाय या भैंस का चुनाव किया जाना चाहिए ताकि उनसे बेहतर लाभ प्राप्त किया जा सके। लेकिन जानकारी के अभाव में पशुपालक किसान गाय, भैंस की ऐसी नस्ल का चुनाव कर लेते हैं जिससे उन्हें लाभ की जगह नुकसान उठाना पड़ जाता है। ऐसे में गाय, भैंस की नस्लों की जानकारी होना बेहद जरूरी है ताकि सही नस्ल का चुनाव किया जा सके। डेयरी बिजनेस के लिए तो गाय, भैंस की उत्तम नस्ल का चुनाव करना बेहद जरूरी हो जाता है। 

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको भैंस की एक ऐसी नस्ल के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो प्रतिदिन 16 लीटर तक दूध दे सकती है। इस नस्ल का पालन करके आप इसका दूध बेचकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं, जो आइये जानते हैं, इसके बारे में।    

कौनसी है भैंस की यह उन्नत नस्ल

जाफराबादी नस्ल की भैंस अधिक दूध देने वाली भैंस की नस्ल में से एक है। यह एक ब्यांत में 3000 लीटर तक दूध देती है। इसके दूध में वसा की मात्रा अधिक पाई जाती है। इसके कारण इसके दूध की कीमत सामान्य नस्ल की भैंस से अधिक है। वहीं इस भैंस के रखरखाव पर कम खर्च आता है। ऐसे में इस भैंस का पालन करके पशुपालक किसान काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

कहां पाई जाती है इस नस्ल की भैंस

भाकृअनुप- राष्ट्रीय पशु आनुवांशिक संसाधान ब्यूरो के मुताबिक, जाफराबादी भैंस का मूल उद्गम स्थान गुजरात का सौराष्ट्र क्षेत्र माना जाता है। यह गुजरात के गिर के जंगलों और उसके आसपास के क्षेत्रों में पाई जाती है। यह भैंस जूनागढ़, भावनगर, पोरबंदर, अमरेली, जामनगर, राजकोट जिले में मिलती है। गुजरात के अमरेली जिले के जाफराबाद क्षेत्र के नाम पर ही इसका नाम जाफराबादी भैंस पड़ा है।

जाफराबाद भैंस की कैसे करें पहचान

  • जाफराबादी भैंस सामान्यत: काले रंग की होती है, लेकिन इसे स्लेटी रंग में भी देखा जा सकता है।
  • इसका मुंह छोटा होता है और इसकी त्वचा मुलायम होती है।

  • इसके शरीर का आकार अन्य नस्लों की भैंसों के मुकाबले काफी बड़ा व मजबूत हाेता है। इसलिए इसे बाहुबली के नाम से भी जाना जाता है। जाफराबादी भैंस के शरीर का औसत वजन 750 से 1000 किलोग्राम तक होता है।
  • जाफराबादी भैंस के सींग लंबे और घुमावदार होते हैं। इसके कान लंबे, खुर व पूंछ का रंग काला होता है और सिर और गर्दन का आकार भारी होता है।
  • जाफराबादी भैंस के माथे पर सफेद निशान होता है जो इसकी असली पहचान मानी जाती है।

जाफराबादी भैंस की विशेषता और लाभ

  • जाफराबादी नस्ल की भैंस सभी प्रकार की जलवायु में रह सकती है।
  • इस भैंस की शारीरिक क्षमता बहुत मजबूत होती है। इसलिए यह भैंस बाहुबली के नाम से भी मशहूर है।
  • जाफराबादी भैंस के दूध में वसा की मात्रा अधिक होती है जिससे अच्छी क्वालिटी का मक्खन बनाया जाता है।
  • जाफराबादी नस्ल की भैंस अन्य भैंसों की नस्ल की तुलना में अधिक दिन तक दूध देती है।
  • इसका दूध बेचकर पशुपालक काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। उचित आहार और सही से रखरखाव करने पर यह हर रोज 16 किलोग्राम तक दूध दे सकती है। वहीं यह एक ब्यांत में 3000 लीटर तक दूध दे सकती है।

कितनी होती है जाफराबादी नस्ल की भैंस की कीमत

जाफराबादी नस्ल की कीमत की बात की जाए तो इस नस्ल की कीमत 70-80 हजार रुपए से लेकर एक या डेढ़ लाख रुपए तक होती है। आप इस नस्ल की भैंस को अपने आसपास के पशुपालक से खरीद सकते हैं। इसके अलावा पशु मेला के माध्यम से इसे खरीदा जा सकता है। यदि आप इसकी ऑनलाइन खरीददारी करना चाहते हैं तो ऐसी कई साइटें हैं जो ऑनलाइन पशु का क्रय-विक्रय करती हैं, आप उनके माध्यम से इसकी खरीद कर सकते हैं।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों जॉन डियर ट्रैक्टरमहिंद्रा ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप नए ट्रैक्टरपुराने ट्रैक्टरकृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

सर्टिफाइड पुराने ट्रैक्टर्स

महिंद्रा युवो टेक प्लस 575

47 एचपी | 2023 Model | उज्जैन, मध्यप्रदेश

₹ 6,50,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

स्वराज 855 एफई

48 एचपी | 2013 Model | हनुमानगढ़, राजस्थान

₹ 3,35,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

महिंद्रा 275 डीआई टी यू

39 एचपी | 2007 Model | पाली, राजस्थान

₹ 1,60,000
प्रमाणित
icon icon-phone-callविक्रेता से संपर्क करें

सभी देखें