न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू, किसानों को मिल रहा बाजार से कम भाव

Share Product प्रकाशित - 02 Apr 2024 ट्रैक्टर जंक्शन द्वारा

न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू, किसानों को मिल रहा बाजार से कम भाव

Wheat Prices in Markets: जानें, सरकारी खरीद केंद्र पर किसान क्यों नहीं बेच रहे गेहूं, बाजार में क्या चल रहा है गेहूं का भाव

देश के कई राज्यों एक अप्रैल से गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो गई है। इस बार गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपए रखा गया है जो पिछले वर्ष से 150 रुपए अधिक है। पिछली बार गेहूं का एमएसपी करीब 2125 रुपए था। वहीं राजस्थान व मध्यप्रदेश में गेहूं पर बोनस की घोषणा की कई हुई है। इसके बावजूद किसान एमएसपी पर गेहूं की फसल बेचने के लिए मंडी बहुत ही कम आ रहे हैं। अधिकांश किसान व्यापारियों को ही अपनी उपज बेच रहे है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण गेहूं के बाजार भाव का बढ़ना है। गेहूं का बाजार भाव एमएसपी से ऊपर चल रहा है।

Buy Used Tractor

देश की अधिकांश मंडियों में गेहूं का भाव एमएसपी से अधिक है। इस बार मंडी में गेहूं का भाव 2300 से लेकर 2350 रुपए से भी अधिक हो गया है। ऐसे में किसान गेहूं सरकार को न बेचकर व्यापारियों को बेच रहे हैं। यदि बात की जाए उत्तर प्रदेश की तो यहां गेहूं की एमएसपी पर खरीद चल रही है लेकिन मंडियों में सन्नाटा पसरा पड़ा है। इसी प्रकार अन्य राज्यों में भी किसान बहुत कम सरकारी केंद्रों पर अपना गेहूं बेचने के लिए आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि इस बार सरकार का एमएसपी पर गेहूं की खरीद का जो लक्ष्य निर्धारित किया है, वे शायद ही पूरा हो पाए।

गेहूं के बाजार भाव में तेजी का रुख (Rising trend in wheat market price)

ऑनलाइन मंडी मार्केट कमोडिटी के अनुसार वर्तमान बाजार दरों के अनुसार यूपी की मंडियों में गेहूं का औसत भाव 2415 रुपए प्रति क्विंटल है। सबसे उच्च बाजार की भाव 2650 रुपए प्रति क्विंटल रहा। वहीं गेहूं का सरकारी मूल्य यानि एमएसपी 2275 रुपए है जो बाजार मंडी भाव से कम है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में गेहूं के भाव में और तेजी आ सकती है।

लक्ष्य पूरा कर पाना मुश्किल

अमेठी जिला विपणन अधिकारी के मुताबिक गेहूं की खरीद के लिए क्रय केंद्र बनाए गए हैं। अभी गेहूं की खरीद नहीं हुई है। न्यूनतम समर्थन मूल्य बाजार भाव से अधिक बने हुए है ऐसे में लक्ष्य पूरा कर पाना मुश्किल होता नजर आ रहा है।

गेहूं के बढ़े बाजार भाव से किसान खुश (Farmers happy with increase in market price of wheat)

गेहूं के बढ़ते बाजार भाव को लेकर किसान बहुत खुश हैं। किसानों का कहना है कि इस बार गेहूं का बाजार भाव काफी बेहतर है। किसानों को उनकी उपज का अच्छा मूल्य मिल रहा है। खास बात यह है कि अच्छे भाव के साथ बिना किसी झंझट के फसल बाजार में व्यापारियों को बेची जा रही है। वहीं दसूरी ओर सरकारी क्रय क्रेंद्र पर गेहूं बेचने के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होता है। उसके बाद उन्हें टोकन मिलता है। उपज का तौल कराने के लिए कई दिनों तक क्रय केंद्र और अधिकारियों के चक्कर काटने पड़ते हैं। इस बार बाजार मूल्य इसी तरह रहा तो उन्हें अच्छा लाभ होने की उम्मीद है।  

हरियाणा में शुरू हुई एमएसपी पर गेहूं की खरीद (Wheat procurement on MSP started in Haryana)

हरियाणा में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू की गई है। इसके लिए प्रदेश भर में कुल 417 खरीद केंद्र बनाए गए हैं। इस बार पिछले साल के मुकाबले में गेहूं की अधिक आवक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसे देखते हुए खरीद केंद्र पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राज्य सरकार इस वर्ष भी किसानों को गेहूं खरीदी का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में करेगी। बताया जा रहा है कि फसल खरीद का भुगतान इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से 48 से 72 घंटे के अंदर किसान के खाते में कर दिया जाएगा। हरियाणा में चार खरीद एजेंसियां खाद्, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड, एचएसडब्ल्यूसी और एफसीआई (केंद्रीय एजेंसी) द्वारा फसलों की खरीद की जाएगी।

यूपी की प्रमुख मंडियों में क्या चल रहे हैं गेहूं के भाव (What are the prices of wheat in the major markets of UP?)

  • आगरा मंडी में गेहूं का भाव (Wheat price in Agra Mandi) - 2380 से 2550 रुपए प्रति क्विंटल।
  • अकबरपुर मंडी में गेहूं का भाव (Wheat price in Akbarpur Mandi) - 2570 से 2650 रुपए प्रति क्विंटल।
  • अलीगढ़ मंडी में गेहूं का भाव (Wheat price in Aligarh market) - 2400 से 2500 रुपए प्रति क्विंटल।
  • इलाहाबाद मंडी में गेहूं का भाव (Wheat price in Allahabad market) - 2400 से 2650 रुपए प्रति क्विंटल।
  • लखनऊ मंडी में गेहूं का भाव (Wheat price in Lucknow mandi) - 2470 से 2570 रुपए प्रति क्विंटल।
  • अमरोहा मंडी में गेहूं का भाव (Wheat price in Amroha mandi) - 2470 से 2480 रुपए प्रति क्विंटल।
  • बरेली मंडी में गेहूं का भाव (Wheat price in Bareilly Mandi) - 2300 से 2375 रुपए प्रति क्विंटल।
  • इटावा मंडी में गेहूं का भाव (Wheat price in Etawah market) - 2425 से 2520 रुपए प्रति क्विंटल।
  • लखीमपुर मंडी में गेहूं का भाव (Wheat price in Lakhimpur mandi) - 2350 से 2425 रुपए प्रति क्विंटल।
  • मैनपुरी मंडी में गेहूं का भाव (Wheat price in Mainpuri Mandi) - 2315 से 2335 रुपए प्रति क्विंटल।
  • पीलीभीत मंडी में गेहूं का भाव (Wheat price in Pilibhit mandi) - 2350 से 2445 रुपए प्रति क्विंटल।
  • रायबरेली मंडी में गेहूं का भाव (Wheat price in Rae Bareli Mandi) - 2365 से 2400 रुपए प्रति क्विंटल।
  • सहारनपुर मंडी में गेहूं का भाव (Wheat price in Saharanpur mandi ) - 2380 से 2550 रुपए प्रति क्विंटल।
  • वाराणसी (अनाज) मंडी में गेहूं का भाव (Wheat price in Varanasi (grain) market) - 2385 से 2475 रुपए प्रति क्विंटल।
  • झांसी मंडी में गेहूं का भाव (Price of wheat in Jhansi market) - 2400 से 2500 रुपए प्रति क्विंटल।

ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको ट्रैक्टर इंडस्ट्री और खेती से संबंधित सटीक जानकारी देकर अपडेट रखता है। ट्रैक्टर और कृषि उपकरणों के नए मॉडल और उनके उपयोग की जानकारी आपको सबसे पहले ट्रैक्टर जंक्शन पर मिलती है। हम सरकारी योजनाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं। हमारी वेबसाइट पर प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों स्वराज ट्रैक्टरन्यू हॉलैंड ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट सबसे ज्यादा पढ़ी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।

अगर आप किफायती कीमत पर नया ट्रैक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा, स्वराज, टैफे, सोनालिका, जॉन डियर आदि कंपनियों में से उचित ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं। साथ ही हम आपको ट्रैक्टर लोन (Tractor Loan) की सुविधा भी प्रदान करते हैं।

अगर आप नए जैसे पुराने ट्रैक्टर व कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपने ट्रैक्टर या कृषि उपकरण का अधिकतम मूल्य मिले तो अपने बिकाऊ ट्रैक्टर / कृषि उपकरण को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।

हमसे शीघ्र जुड़ें

Call Back Button
scroll to top
Close
Call Now Request Call Back